Professor Kaise Bane? Salary, Qualification, Selection Process

प्रोफेसर, किसी विषय का विशेषज्ञ (subject specialist) होता है. जो कॉलेज, यूनिवर्सिटी में शिक्षण कार्य करता है. अगर आप शिक्षण कार्य (Teaching) में रूचि रखते हैं, तो उच्च शिक्षा प्राप्त करके कॉलेज प्रोफेसर के रूप में करियर बना सकते हैं. तो आज हम जानेंगे Professor Kaise Bane? प्रोफेसर बनने के लिए Qualification क्या है? के बारे में. प्रोफेसर का सैलरी कितना है?

प्रोफेसर किसे कहते हैं?

कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ाने (शिक्षण कार्य) वाले को प्रोफेसर कहते है, जो किसी एक विषय का विशेषज्ञ होता है. स्कूल में शिक्षक बच्चों को शिक्षा देते हैं. उसी तरह कॉलेज, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को प्रोफेसर द्वारा शिक्षा मिलती है.

एक कॉलेज प्रोफेसर का पद आप सीधे प्राप्त नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अनुभव होना चाहिए. सबसे पहले आपको किसी स्कूल में शिक्षण करना होगा या किसी कॉलेज में लेक्चरर के रूप में शिक्षण करना होगा. सभी प्रोफेसर को पहले Assistant Professor का पद मिलता है. इस पद में कुछ वर्षों तक कार्य करने के बाद Promotion के द्वारा प्रोफेसर पद मिलती है.

Professor ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) डिग्री 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री (Post Graduation) कम से कम 55% अंकों में उत्तीर्ण हो.

Professor Kaise Bane?

  • प्रोफेसर बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation पास करें.
  • उसके बाद Post Graduation कम से कम 55% अंकों में उत्तीर्ण करें, जिस विषय में ग्रेजुएशन है, उसी विषय में.
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद UGC NET Exam के लिए आवेदन करें.
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) वर्ष में दो बार नेट परीक्षा आयोजित करती है.
  • जब UGC NET Exam के लिए अधिसूचना निकलता हैं, उस समय आवेदन करें.
  • और नेट एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • NET Exam पास करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निकलती है, उस समय आवेदन करें.
  • और भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करें. भर्ती परीक्षा पास करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर पद में नियुक्ति होगा.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पद में कुछ वर्षों का कार्य अनुभव होने पर professor पद में प्रमोशन होगा.
  • प्रमोशन के द्वारा प्रोफेसर पद मिलती है.

वेतन- Professor ka Salary Kitna Hai?

प्रोफेसर का सैलरी 37,400-67, 000 रूपये प्रतिमाह होता है. सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर का सैलरी अलग-अलग होता है. प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर की सैलरी, कॉलेज पर निर्भर करती है. और असिस्टेंट प्रोफेसर/ कॉलेज लेक्चरर का सैलरी 15,600 से 37,400 रूपये प्रतिमाह होता है.

इसे भी पढ़े: IAS (आईएएस) Kaise Bane? IAS ke Liye Qualification, Age

प्रोफेसर बनने के लिए करें? 

1.इंटरमीडिएट पास करें: 

  • कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए सबसे पहले आप अपनी पसंदीदा विषय में High School की पढ़ाई करें.
  • बारहवीं कक्षा में अपनी रूचि वाले विषय चुने, ताकि आप अच्छे से पढ़ाई कर सकें.
  • अच्छे से पढ़ाई करेंगें, तभी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पायेंगें.

2.स्नातक की पढाई करें:

  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद स्नातक में एडमिशन लें.
  • जो विषय इंटरमीडिएट में था, वही विषय स्नातक में रखें.
  • जिसमें आपकी रूचि सबसे अधिक थी और जिसमें अच्छे अंक आये थे.
  • इससे स्नातक की पढ़ाई अच्छे से कर पायेंगें. प
  • ढ़ाई ठीक से करेंगे, तभी ग्रेजुएशन में अच्छे अंक प्राप्त कर पायेगा.

3.मास्टर डिग्री:

  • स्नातक पास करने के बाद परास्नातक की पढ़ाई करें.
  • जो सब्जेक्ट ग्रेजुएशन में था, उसी से मास्टर डिग्री करें.
  • इससे अध्ययन करने में आसानी होगी.
  • कम से कम 55% अंकों में Mast.er Degree उत्तीर्ण करना होगा.

4.UGC NET Exam उत्तीर्ण करें:

  • मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के बाद युजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • नेट परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे, तभी आप कॉलेज प्रोफेसर बन सकते हैं.
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी वर्ष में दो बार UGC NET Exam आयोजित करती है.

अगर आप प्रोफेसर बनकर किसी सब्जेक्ट में Research करना चाहते हैं, तो आपको पीएचडी की पढ़ाई करनी होगी. रिसर्च करने के लिए P.H.D करना अनिवार्य होता. है.

इसे भी पढ़े: UGC NET Exam Syllabus in Hindi

 

3 thoughts on “Professor Kaise Bane? Salary, Qualification, Selection Process”

Leave a Comment

error: Content is protected !!