Professor Kaise Bane? Professor Banne ke Liye Qualification: Professor ki Salary Kitni Hai?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपको Professor Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहता है. दसवीं कक्षा पास करने के बाद से ही बच्चे अपने करियर को लेकर गंभीर हो जाते हैं. सभी अपने-अपने लक्ष्य को पूरा करने में लग जाते हैं. कई लोग डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग प्रोफेसर बनने का लक्ष्य रखते हैं.

आपमें से काफी लोगों का सपना प्रोफेसर (College Professor) बनने का होगा. लेकिन कॉलेज प्रोफेसर बनना इतना आसान नहीं है. एक कॉलेज प्रोफेसर के रूप में करियर बनाने के लिए मेहनत के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है. प्रोफेसर बनने के लिए मास्टर डिग्री की पढ़ाई करनी पड़ती है, उसके बाद नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है.

अगर आप भी कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए ही College Professor Kaise Bante Hai? Professor ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? Professor Banne ke Liye Padhai कितनी करनी पड़ती है. और Professor Banne ke Liye Kaun-Sa Exam Dena Padta Hai?

तो आज मैं आपसे Professor Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि Professor Banne ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? Professor Banne ke Liye Kaun-sa Exam Dena Padta Hai? तो आप यह आर्टिकल Professor ki Salary Kitni Hai? अंत तक जरुर पढ़े?

Professor Kise Kahte Hai? 

प्रोफेसर किसी एक विषय का विशेषज्ञ होता है. बहुत अधिक परिश्रम और पढ़ाई करने के बाद प्रोफेसर का पद मिलता है. स्कूल में शिक्षक बच्चों को शिक्षा देते हैं. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को प्रोफेसर द्वारा शिक्षा मिलती है.

एक कॉलेज प्रोफेसर का पद आप सीधे प्राप्त नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अनुभव होना चाहिए. सबसे पहले आपको किसी स्कूल में शिक्षण करना होगा या किसी कॉलेज में लेक्चरर के रूप में शिक्षण करना होगा. इससे पढ़ाने का अनुभव होता है. प्रोफेसर बनने के लिए अनुभव होना अनिवार्य है.

सभी प्रोफेसर को पहले Assistant Professor का पद मिलता है. इस पद में कुछ वर्षों तक कार्य करने के बाद Promotion के द्वारा प्रोफेसर पद मिलती है.

Professor ke Liye Qualification Kya Honi Chahiye? 

  • सबसे पहले दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • जिन विषयों में आपका रूचि है, उन विषयों में इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण करें.
  •  अपनी पसंदीदा विषय में स्नातक की पढ़ाई करें.
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए.
  • स्नातक (Graduation) पास करने के बाद Master Degree की पढाई करें.
  • मास्टर डिग्री कम से कम 55% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.

College Professor Kaise Bane? Professor Kaise Bane?

कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए बहुत अधिक पढ़ाई करनी पड़ती है. उसके अलावा आपमें पढ़ाने (Teaching Skill) का कौशल होना चाहिए.

  • किसी भी संकाय में इंटरमीडिएट अच्छे अंकों में पास करें
  • उसके बाद अपनी पसंदीदा विषय से ग्रेजुएशन पास करें.
  • मास्टर डिग्री की पढ़ाई करें.
  • परास्नातक उत्तीर्ण करने के बाद UGC NET Exam के लिए आवेदन करें.
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) वर्ष में दो बार नेट परीक्षा आयोजित करती है.
  • एनटीए UGC NET Exam Form के अधिसूचना (Job Notification) जारी करती है.
  • उस समय आपको आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद परीक्षा होती है.
  • नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है.
  • एग्जाम क्लियर करने के तुरंत बाद प्रोफेसर का पद नहीं मिलता है.
  • पहले Assistant Professor का पद मिलता है. इस पद में कुछ वर्षों तक कार्य करना पड़ता है.
  • अनुभव होने के बाद प्रोफेसर का पद प्राप्त होता है.

इसे भी पढ़े: IAS (आईएएस) Kaise Bane? IAS ke Liye Qualification, Age

प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया: Professor Kaise Bante Hai? 

अब हम बात करेंगे कि Professor Banne ke Liye Kya Karna Padta Hai? प्रोफेसर बनने के लिए स्नातक और मास्टर डिग्री की पढ़ाई करनी पड़ती है. उसके बाद UGC NET Exam उत्तीर्ण करना होता है.

  • इंटरमीडिएट पास करें:  कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए सबसे पहले आप अपनी पसंदीदा विषय में High School की पढ़ाई करें. बारहवीं कक्षा में अपनी रूचि वाले विषय चुने, ताकि आप अच्छे से पढ़ाई कर सकें. अच्छे से पढ़ाई करेंगें, तभी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पायेंगें.
  • स्नातक की पढाई करें: बारहवीं कक्षा पास करने के बाद स्नातक में एडमिशन लें. जो विषय इंटरमीडिएट में था. वही विषय स्नातक में रखें. जिसमें आपकी रूचि सबसे अधिक थी और जिसमें अच्छे अंक आये थे. इससे स्नातक की पढ़ाई अच्छे से कर पायेंगें. पढ़ाई ठीक से करेंगे, तभी ग्रेजुएशन में अच्छे अंक प्राप्त कर पायेगा.
  • मास्टर डिग्री: स्नातक पास करने के बाद परास्नातक की पढ़ाई करें. जो सब्जेक्ट ग्रेजुएशन में था, उसी से मास्टर डिग्री करें. इससे अध्ययन करने में आसानी होगी. कम से कम 55% अंकों में Mast.er Degree उत्तीर्ण करना होगा.
  • UGC NET Exam उत्तीर्ण करें: मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के बाद युजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. नेट परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे, तभी आप कॉलेज प्रोफेसर बन सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी वर्ष में दो बार UGC NET Exam आयोजित करती है.

अगर आप प्रोफेसर बनकर किसी सब्जेक्ट में Research करना चाहते हैं, तो आपको पीएचडी की पढ़ाई करनी होगी. रिसर्च करने के लिए P.H.D करना अनिवार्य होता. है. पीएचडी करने पर आप अपने नाम के आगे डॉ. लगा सकते हैं. जिस विषय में पीएचडी करते हैं, उस विषय के विशेषज्ञ बन जायेंगें.

UGC NET Exam Pattern in Hindi:

आप सभी को अब पता चल गया होगा कि Professor Kaise Bante Hai? प्रोफेसर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना पड़ता है. ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि UGC NET Exam Syllabus क्या है. तो अब हम बात करेंगें UGC NET Exam Pattern in Hindi के बारे में.

यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर-I और पेपर-II. पहला पेपर अन्य एग्जाम के पेपर की तरह सामान्य पेपर होता है. और दूसरा पेपर किसी एक विषय पर आधारित होता है.

पेपर-I:  इस पेपर में कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है, कुल 100 अंक की परीक्षा होती है. प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित होता है. पेपर 1 में तर्क क्षमता, समझ, सामान्य ज्ञान के प्रश्न होते हैं. Negative Marking का  प्रावधान नहीं है. इसलिए आप सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें.

पेपर-II: यह पेपर अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होता है. चुने गए किसी एक विषय से प्रश्न होते हैं. इसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. कुल 200 अंक निर्धारित है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है. इसमें भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.

प्रोफेसर को वेतन कितना मिलता है? Professor ki Salary Kitni Hai? 

Professor Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में प्रश्न होगा कि Professor ki Salary Kitni Hoti Hai? प्रोफेसर की सैलरी 37,400 रूपये से 67, 000 रूपये तक होती है. और असिस्टेंट प्रोफेसर/ कॉलेज लेक्चरर की सैलरी 15 हजार 600 सौ रूपये से 39 हजार 100 रूपये होती है.

एक प्रोफेसर को अच्छी खासी वेतन मिलती है. उसके साथ ही उन्हें समाज में सम्मान भी बहुत मिलती है.

निष्कर्ष: Professor Kaise Bane? Professor Banne ke Liye Kya Kare? 

तो दोस्तों, यही है प्रोफेसर बनने की प्रक्रिया. Professor Banne ke Liye Qualification. मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल Professor Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको पता चल गया होगा कि Professor ki Salary Kitni Hoti Hai?

Professor Banne ke Liye Kaun-sa Exam Dena Padta Hai? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: UGC NET Exam Form 2020: Apply Online

 

7 thoughts on “Professor Kaise Bane? Professor Banne ke Liye Qualification: Professor ki Salary Kitni Hai?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!