PhD Kaise Kare? PhD ke Liye Qualification: पीएचडी कैसे करें? पीएचडी की फीस कितनी है?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे PhD ke Liye Qualification के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में अधिकतर छात्र-छात्राएं अपने करियर के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं. कई छात्र-छात्राएं पीएचडी कोर्स करके कॉलेज प्रोफेसर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते होंगें. लेकिन मालूम नहीं होगा है कि पीएचडी कैसे करें?

आपमें से काफी लोग पीएचडी करके अपना करियर बनाना चाहते होंगे, लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि PhD Kya Hota Hai? पीएचडी तीन वर्ष का कोर्स होता है, इस कोर्स की डिग्री मिलने  के बाद आप अपने नाम के आगे डॉ. लगा सकते हैं. लेकिन यह कोर्स करना इतना आसान नहीं है. इस कोर्स को करने के लिए बहुत अधिक पढाई करना पड़ता है, तब इस कोर्स में एडमिशन मिलता है.

तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रही हूँ कि PhD Kaise Kare? PhD ke Liye Qualification क्या चाहिए? अगर आप भी उच्च डिग्री की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Phd ki fees Kitni Hai? तो आप यह आर्टिकल पीएचडी क्या होता है? अंत तक जरुर पढ़ें.

पीएचडी (PhD) क्या होता है?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगें कि PhD ka Full form क्या होता है? पीएचडी फूल फॉर्म/ पूरा नाम  ‘Doctor of Philosophy‘ होता है. हिंदी में इसे विद्या चिकित्सक कहते हैं. यह उच्च डिग्री का शिक्षा है, इस कोर्स को करने के बाद डॉक्टर की उपाधि मिलती है. जो व्यक्ति इस कोर्स को करता है, उसके नाम के आगे Dr. लग जाता है. जैसे अगर आपका नाम मोहन है, डॉ. मोहन लिख सकते हैं.

यह केवल डॉक्टर की उपाधि होती है, ये मत समझ लीजियेगा कि पीएचडी डिग्री करने वाले सभी व्यक्ति हॉस्पिटल में मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर बन जाते हैं. ऐसा नहीं है, यह केवल एक Doctoral Degree है. पीएचडी की पढाई करके आप किसी विषय के विशेषज्ञ (Specialist) बन सकते हैं.

किसी विषय के विशेषज्ञ (phd) की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप शिक्षण कार्य कर सकते हैं. Lecturer के रूप में कार्य का अनुभव होने के बाद आप किसी विषय पर शोध भी कर सकते हैं. पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले व्यक्ति ही आगे जाकर किसी विषय पर रिसर्च (Research) करते हैं. पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है? आप जान गए होंगें, तो अब हम बात करेंगे PhD ke Liye Qualification के बारे में.

PhD ke Liye Qualification: पीएचडी करने के लिए क्या करें?

आपमें से काफी लोग पीएचडी करना चाहते होंगें, लेकिन आपको पता नहीं होगा कि PhD ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? कौन-सा डिग्री करने के बाद पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं.

  • सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास करें.
  • अपनी रूचि के अनुसार किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट पास कर सकते हैं.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री पास करें.
  • यदि आप कॉलेज में पढाई कर रहे हैं और आगे जाकर पीएचडी करना चाहते हैं.
  • तो आप ग्रेजुएशन उस विषय में करें, जिस सब्जेक्ट में आपकी रूचि है.
  • स्नातक में कम से कम 55% अंक होना चाहिए.
  • जिस विषय में Graduation किये हो, उसी विषय में मास्टर डिग्री (Post Graduation) करना होगा.
  • मास्टर डिग्री (MA) कम से कम 55% अंकों में पास करना होगा.

इसे भी पढ़ें: SBI PO ke Liye Qualification: SBI PO Kaise Bane?

PhD Kaise Kare?

अब आप जान गए होंगे कि PhD ke Liye Qualification क्या होना चाहिए. और आप सोच रहे होंगें कि पीएचडी कैसे करें? अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनना चाहते हैं, या  भविष्य में किसी विषय पर अनुसन्धान (Research) करना चाहते हैं, तो आपको पीएचडी डिग्री की पढाई करनी होगी.

इस कोर्स की पढाई बहुत कम लोग ही करते हैं, क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काफी समय तक रहना पड़ता है. मास्टर डिग्री करने के बाद ही पीएचडी में एडमिशन मिलता है.

  • बारहवीं कक्षा की पढाई अपनी पसंदीदा विषय में करें.
  • 12th में जिस विषय में रूचि था, उसी विषय में ग्रेजुएशन करें.
  • अपनी रूचि के विषय में ग्रेजुएशन करने से आगे की पढाई में आसानी होगी, उस विषय के बारे अच्छे से समझ में आएगा.
  • 3 वर्ष का स्नातक डिग्री करने के बाद पीजी में एडमिशन लें.
  • स्नातकोत्तर (Post Graduation) उसी विषय में करें, जिस विषय में ग्रेजुएशन पास किये हो.
  • मास्टर डिग्री कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण करें.

पीएचडी में एडमिशन कैसे मिलेगा? 

  • पीजी करने के बाद PhD में एडमिशन के लिए Entrance Exam पास करना होगा.
  • कई कॉलेज UGC NET Entrance Exam के माध्यम से एडमिशन लेती है और कुछ कॉलेज नामांकन के लिए खुद एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है.
  • जिस कॉलेज से पीएचडी करना चाहते हैं, उस कॉलेज से सम्बंधित प्रवेश परीक्षा पास करना होगा.
  • Entrance Exam पास करने के बाद इंटरव्यू पास करना होगा. क्योंकि कई कॉलेज नामांकन के लिए साक्षात्कार लेता है.
  • इंटरव्यू पास करने के बाद PhD में एडमिशन होता है.
  • इस कोर्स की पढाई बहुत मेहनत से करना होगा, क्योंकि यह उच्च स्तरीय शिक्षा होता है.
  • यह कोर्स 3 वर्ष का होता है.
  • तीन वर्ष मेहनत के साथ पढाई करने के बाद PhD Degree मिलता है.
  • पीएचडी डिग्री करने के बाद Doctor का उपाधि मिलता है. उसके बाद आप अपने नाम के आगे Dr. लिख सकते हैं.

पीएचडी की फीस कितनी है? 

PhD Kaise Kare? ये जानने के बाद आपमें से काफी लोगों के मन में एक सवाल होगा कि PhD Course ki Fees Kitni Hai? पीएचडी कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करता है. सभी कॉलेज में फीस अलग-अलग होता है. साधारणतया पीएचडी कोर्स की फीस प्रतिवर्ष 20 हजार से 30 हजार रूपये के बीच होता है. यह कोर्स कुल तीन वर्ष का होता है, तीन वर्षों में कुल 60 हजार से 1 लाख रूपये तक लग सकता है.

पीएचडी के बाद क्या करें?

इस क्षेत्र में करियर विकल्प की कमी नहीं है. कई क्षेत्र है, जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं और अच्छा खासा पैसा और नाम कमा सकते हैं.

  • यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर बन सकते हैं.
  • किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में कार्य कर सकते हैं.
  • अनुसन्धान के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं.
  • किसी विषय में रिसर्च कर सकते हैं.
  • डेवलपमेंट सेंटर या मेडिकल रिसर्च में कार्य कर सकते हैं.
  • लॉ (Law) सब्जेक्ट में पीएचडी करते हैं, तो आप किसी सरकारी विभाग में एडवाइजरी के पद पर कार्य कर सकते हैं.
  • केमिस्ट्री में PhD करने के बाद केमिकल रिसर्च सेंटर एंड लेबोरेट्री एनालिस्ट में नौकरी कर सकते हैं.

निष्कर्ष: PhD ke Liye Qualification: PhD ki Fees Kitni Hai? 

तो दोस्तों, यही है पीएचडी कैसे करें? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल PhD Kya Hota Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि PhD ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? पीएचडी की फीस कितनी है?

पीएचडी के बाद क्या करे? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Educational Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

CTET (सीटेट) ki Taiyari Kaise Kare? CTET ke Liye Qualification 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!