नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपको SBI PO ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? के बारे में बताने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय अधिकतर छात्र-छात्राएं बैंकिंग जॉब पाना चाहते हैं. बैंकिंग जॉब में एसबीआई (SBI) बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं. बैंकिंग क्षेत्र में कुछ लोग मेनेजर की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कुछ लोग स्टेट बैंक में पीओ बनना चाहते हैं.
अधिकांश छात्र-छात्राएं बैंक पीओ बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नही होता है कि SBI PO ke Liye Qualification Kya Hona chahiye? जिस कारण बैंकिंग क्षेत्र में पीओ बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता है. अगर आप बैंक पीओ बनने का लक्ष्य रखते हैं, तो आपको पता होना चाहिए बैंक पीओ के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र-सीमा क्या होना चाहिए?
तो आज मैं आपसे इसी विषय पर बात करने जा रही हूँ कि SBI PO ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? अगर आप एसबीआई पीओ बनना चाहते हैं और मालूम नहीं है कि SBI PO Kaise Bane? SBI PO ki Salary कितनी है? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
Bank PO Kya Hota Hai?
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि SBI PO Kya Hota Hai? बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न पद होते हैं, जिसमें PO एक प्रतिष्ठित पद है. प्रतिष्ठित के साथ ही यह लोकप्रिय और अधिकारी स्तर का पद है. देश के सभी बैंकों में पीओ का पद होता है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)में भी पीओ का पद होता है. PO का फुल फॉर्म Probationary Officer (प्रोबेशनरी ऑफिसर) होता है. बैंकिंग कार्यों के संचालन में पीओ का मुख्य कार्य होता है. बैंक पीओ को प्रमोशन के बाद असिस्टेंट मेनेजर का पद मिलता है. SBI PO ke Liye Qualification अच्छा होना चाहिए.
एसबीआई पीओ का कार्य
- ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान करना. जैसे, नगद लेन-देन, खाता अपडेट करना.
- डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड और चेकबुक से सम्बंधित जानकारी रखना.
- खाता धारकों को ऋण के बारे में जानकारी देना.
- ग्राहकों से जरुरी दस्तावेज (Document) लेकर उन्हें ऋण प्रदान करना. SBI PO ke Liye Qualification
SBI PO ke Liye Qualification
अब हम बात करेंगें कि SBI PO ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? बैंकिंग क्षेत्र के किसी भी पद में आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए.
- सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करना होगा.
- बारहवीं (10+2) कक्षा किसी भी संकाय में उत्तीर्ण करना होगा.
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
- ग्रेजुएशन किसी भी विषय में कर सकते हैं.
- स्नातक में कम से कम 55% अंक होना चाहिए.
- SBI PO ke Liye Qualification ग्रेजुएशन अनिवार्य है.
- तभी आप एसबीआई पीओ पोस्ट के लिए योग्य माने जायेंगे.
- आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
- किसी सरकारी या गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स किये हो.
- कंप्यूटर कोर्स का डिग्री होना चाहिए.
Bank PO ke Liye Age: SBI PO ke Liye Yogyata
- एसबीआई पीओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए.
- आवेदक का अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो, इससे अधिक नहीं होना चाहिए.
- आरक्षण के आधार पर SC/ ST/ OBC/ PWD उम्मीदवार को अधिकतम उम्र-सीम छुट मिलती है.
SBI PO Kaise Bane? बैंक पीओ बनने के लिए क्या करें?
Bank PO ke Liye Qualification Kya Hai? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि SBI PO Kaise Bane?
- बैंक पीओ बनने के लिए सबसे पहले आपको हाई स्कूल (10+2) की पढाई पूरी करनी होगी.
- उसके बाद किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करना होगा.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद Bank PO पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा.
- समय-समय पर SBI PO Bharti के लिए Vacancy निकलती.
- आईबीपीएस (IBPS) समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती के Notification जारी करती है.
- SBI PO Recruitment Application Form निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद परीक्षा की तैयारी करनी होगी.
- क्योंकि बैंक पीओ की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होती है.
- Application Form भरने के बाद प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) होता है.
- प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है.
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam) पास करने के बाद इंटरव्यू होता है.
- इंटरव्यू पास करने के बाद बैंक पीओ पद के लिए चयन होता है.
- वर्त्तमान समय में अधिकतर बैंकिंग एग्जाम Online होता है.
बैंक पीओ का भर्ती कैसे होता है? SBI PO Selection Process in Hindi
एसबीआई पीओ का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होता है.आईबीपीएस Bank PO एग्जाम तीन चरणों में आयोजित करता है.
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam): यह बैंक पीओ की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें कुल 100 अंकों का 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective type question) होता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलता है. अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक ज्ञान और तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाते हैं.
मुख्य परीक्षा (Mains Exam): प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है. यह परीक्षा दो चरणों में होता है, वस्तुनिष्ठ टेस्ट (Objective Test) और व्याख्यात्मक टेस्ट (Descriptive Test)
- सबसे पहले वस्तुनिष्ठ परीक्षा (Objective Test) होता है. इसमें Reasoning, Computer, Data Analysis and Interpretation, Economy, Banking awareness और English Language के प्रश्न आते हैं. कुल 155 प्रश्न होते हैं, 200 अंकों का. प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है.
- Descriptive Test (व्याख्यात्मक परीक्षा): मुख्य परीक्षा की दूसरी चरण की परीक्षा होती है. यह टेस्ट 50 अंक का होता है. अंग्रेजी भाषा के दो प्रश्न होते हैं, एक पत्र लेखन और एक निबंध (Letter Writing and Essay) से प्रश्न होता है.
साक्षात्कार (Interview): यह अंतिम चरण का परीक्षा होता है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने बाद इंटरव्यू होता है.
एग्जाम पैटर्न (SBI PO Exam Pattern in Hindi)
प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (Prelims Exam Pattern):
विषय का नाम (Subjects Name) | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय |
अंग्रेजी भाषा (English Language) | 30 | 30 | 20 मिनट |
मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Aptitude) | 35 | 35 | 20 मिनट |
तार्किक योग्यता (Reasoning Ability) | 35 | 35 | 20मिनट |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam Pattern) पैटर्न:
विषय का नाम | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय |
रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता | 45 | 60 | 60 मिनट |
डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन | 35 | 60 | 45 मिनट |
जनरल/ इकॉनोमी/ बैंकिंग अवेयरनेस | 40 | 40 | 35 मिनट |
इंग्लिश लैंग्वेज | 35 | 40 | 40मिनट |
कुल | 155 प्रश्न | 200 अंक | 3 घंटा |
SBI PO ki Salary Kitni Hai?
Bank PO Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में प्रश्न होगा कि SBI PO ki Salary कितनी है. बैंक पीओ की सैलरी ठीक-ठाक होता है. SBI Po ki Salary 27,620 रूपये से 40,000 रूपये प्रतिमाह होता है. अनुभव और समय के साथ-साथ वेतन में वृद्धि होता है. इसके अलावे ग्रेड पे पर कुछ राशि मिलती है.
निष्कर्ष: SBI PO Kaise Bane? Bank PO Kaise Bante Hai?
तो दोस्तों, यही है SBI PO ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल SBI PO Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि SBI PO ke Liye Age क्या है? SBI PO ki Salary कितनी है?
एसबीआई बैंक पीओ कैसे बने? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bank Cashier Kaise Bane?
Can I apply for Bank PO job after getting year back?