SBI PO Syllabus in Hindi/ SBI PO ka Exam Pattern aur Syllabus (Prelims Exam/ Mains Exam)

अगर आप बैंक पीओ (SBI PO) परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो एसबीआई पीओ Exam सम्बंधित सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होने से तैयारी करने में मदद मिलेगी. तो आज हम जानेंगे SBI PO ka Exam Pattern aur Syllabus के बारे में. SBI PO Syllabus in Hindi.

SBI PO ka Selection Process

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam), ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के माध्यम से एसबीआई पीओ का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) होता है. उसके बाद मुख्य परीक्षा होता है, जिसमें 2 पेपर होता है, objective paper और Descriptive paper. प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT) आयोजित की जाती है.

SBI PO ka Syllabus aur Exam Pattern

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI), पीओ का एग्जाम दो चरणों में होता है, Preliminary Exam और Mains Exam.
  • प्रारंभिक और मुख्य दोनों पेपर की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (Computer Based Test) होता है.
  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होता है.
  • मुख्य परीक्षा (mains exam) कुल 250 अंकों का होता है, जो दो पेपर में होता है, objective paper (कुल 200 अंक का) और descriptive paper (कुल 50 अंक का).

SBI PO ka Exam Pattern (Preliminary Exam)

  • एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 marks का होता है.
  • जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (objective type question) होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होता है.
  • प्रेलिमिनरी एग्जाम में तीन खंड में प्रश्न होता है, English Language, Quantitative aptitude और Reasoning Ability.
  • Negative marking का प्रावधान है, 1/4 नकारात्मक अंकन होता है.
SBI PO Prelims Exam Pattern (objective test)
Subject/ Topic  No. of Question Total Marks  Exam Time 
English Language (अंग्रेजी भाषा) 30 30 20 minute
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) 35 35 20 minute
Reasoning Ability (तार्किक योग्यता) 35 35 20 minute
Total (कुल) 100 100 60 मिनट 

Mains Exam – SBI PO Mains ka Exam Pattern

  • एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा कुल 250 marks का होता है, जो 2 paper में होता है, objective paper (200 marks) और Descriptive paper (50 marks)
  • ऑब्जेक्टिव पेपर चार सेक्शन में होता है, Reasoning and Computer Aptitude, Data Analysis & Interpretation, General/ Economy/ Banking Awareness और English Language.
  • Objective paper (200 अंक) का समय 3 घंटा निर्धारित होता है.
  • इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होता है.
  • Descriptive Paper कुल 50 marks का होता है, जो English Language (पत्र लेखन और निबंध) का होता है.
  • वर्णात्मक पेपर के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित होता है.
SBI PO Mains Exam Pattern (Objective Paper)
Subject/ Topic  No. of Question  Total Marks (अंक)  Exam Time 
Reasoning & Computer  Aptitude 40 50 50 minute
Data Analysis & Interpretation 30 50 45 minute
General/ Economy/ Banking Awareness 50 60 45 minute
English Language 35 40 40 minute
Total (कुल) 155 200 180 minute (3 घंटा)

मुख्य परीक्षा (Descriptive Paper)

SBI Mains Exam Pattern (Descriptive Paper)
Test No. of Question Total Marks Exam Time
English Language (Letter Writing & Essay) 2 50 30 minute 

SBI PO Syllabus in Hindi

एसबीआई पीओ (Probationary Officer) प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस अलग-अलग होता है,

SBI PO Prelims Exam ka Syllabus

English Language

  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Multiple Meaning/ Error spotting
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Paragraph Completion
  • Sentence Completion
  • Miscellaneous

Quantitative Aptitude

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • मिश्रण और आरोप (Mixtures and Allegations)
  • क्रमपरिवर्तन (Permutation)
  • संयोजन और संभावना (Combination & Probability)
  • क्षेत्रमिति-बेलन, शंकु, वृत्त (Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere)
  • कार्य और समय (Work and Time)
  • अनुक्रम और श्रृंखला (Sequence and Series)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • डेटा व्याख्या (Data Interpretation)

Reasoning Ability

  • तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
  • गणितीय तर्क (Mathematical Reasoning)
  • Seating arrangement (बैठने की व्यवस्था)
  • पहेली (Puzzle)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • Ranking (रैंकिंग)
  • Directions (दिशा-निर्देश)
  • Alphabet Test (वर्णमाला टेस्ट)
  • Tabulation (सारणी)
  • Syllogism (युक्तिवाक्य)
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • Input-Output (अन्दर-बाहर)

SBI PO Mains Exam ka Syllabus

Computer Aptitude

  • Computer Fundamentals/Terminologies
  • Keyboard Shortcuts
  • Memory
  • Computer Hardware
  • Computer Software
  • Microsoft Office
  • Number system
  • Computer Abbreviation (संक्षिप्त नाम)
  • Internet
  • Networking
  • Basic & Logic Gates
  • Operating System

Reasoning 

  • Blood Relation (रक्त सम्बन्ध)
  • Critical Reasoning (गंभीर तर्क)
  • Syllogism (युक्तिवाक्य)
  • Circular Seating arrangement (वृत्ताकार बैठेने की व्यवस्था)
  • Linear Seating Arrangement (रैखिक बैठेने की व्यवस्था)
  • Verbal Reasoning (मौखिक तर्क)
  • Directions & Distances (दिशाएँ और दूरियां)
  • Order and Ranking (आदेश और रैंकिंग)
  • Code Inequalities (कोड असमानता)
  • Coding-Decoding
  • Double Line-up
  • Scheduling (निर्धारण)
  • Analytical and Decision Making (विश्लेष्णात्मक और निर्णय लेना)
  • Input-Output
  • Data Sufficiency

Data Analysis & Interpretation

  • Line Graph (रेखा ग्राफ)
  • Bar Graph (दंड आरेख)
  • Tabular Graph (सारणीबद्ध ग्राफ)
  • Pie Charts (पाई-चार्ट)
  • Charts & Tables
  • Radar Graph Caselet (रडार ग्राफ केसलेट)
  • Probability (संभावना)
  • Missing Case DI
  • Caselets DI
  • Permutation and Combination (क्रम-परिवर्तन और संयोजन)
  • Data Sufficiency

General/ Economy/ Banking Awareness

  • Current Affairs (करंट अफेयर्स)
  • Financial Awareness (वित्तीय जागरूकता)
  • Static Awareness (स्थैतिक जागरूकता)

English Language

  • Reading Comprehension
  • Sentence Improvement
  • Cloze Test
  • Grammar
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Para Jumbles
  • Error spotting
  • Verbal Ability

इसे भी पढ़ें- SSC CGL Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!