RBI Assistant Syllabus in Hindi, RBI Assistant ka Syllabus aur Exam Pattern (Prelims & Mains Exam)

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) समय-समय असिस्टेंट की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप RBI Assistant भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो परीक्षा की अच्छी तैयारी हेतु RBI Assistant ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. तो आज हम जानेंगे RBI Assistant Syllabus in Hindi के बारे में.

RBI Assistant ka Syllabus aur Exam Pattern

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होता है, प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और भाषा प्रवीणता परीक्षण (Language Proficiency Test (LPT)).

सबसे पहले online प्रारंभिक परीक्षा होता है. उसके बाद prelims परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए भाषा प्रवीणता परीक्षा होता है.

RBI Assistant Exam Pattern in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न अलग-अलग होता है,

प्रारंभिक परीक्षा-RBI Assistant Prelims Exam Pattern

  • प्रारंभिक परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है.
  • जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जायेगी.
  • प्रश्न-पत्र तीन खंड में विभाजित होता है, English Language, Reasoning Ability और Numerical ability/ Mathematics.
  • प्रत्येक खंड/ सेक्शन का प्रश्न हल के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित होगा, कुल 60 मिनट का पेपर होता है.
  • Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होती है.
  • प्रारंभिक परीक्षा में Sectional Cut-off होगा, प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम अंक लाना होगा.
RBI Assistant Prelims Exam Pattern in Hindi
Section (खंड)Subject (विषय) No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (अंक)Exam Time (समय)
AEnglish Language (अंग्रेजी भाषा)303020 minute
BReasoning Ability (तार्किक योग्यता)353520 minute
CNumerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)353520 minute
Total (कुल)10010060  मिनट

मुख्य परीक्षा-RBI Assistant Mains Exam Pattern in Hindi

  • मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों का होगा.
  • जिसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जायेगी.
  • मुख्य परीक्षा का प्रश्न-पत्र 5 खण्डों/ सेक्शन में बनता होगा, English Language, Reasoning, Numerical Ability, General awareness और Computer Knowledge.
  • परीक्षा का समय 135 मिनट निर्धारित होगा, प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा.
  • गलत उत्तर पर 0.25 अंक का Negative Marking होगा.
  • मुख्य परीक्षा में भी Sectional Cut-off होगा, प्रत्येक खंड न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करना होगा.
RBI Assistant Mains Exam Pattern
SectionSubjectNo. of QuestionTotal MarksExam Time
A English Language (अंग्रेजी भाषा)404030 minute
B Reasoning Ability (तार्किक योग्यता)404030 minute
C Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)404020 minute
D General Awareness (सामान्य जागरूकता)404025 minute
ENumerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)404030 minute
Total200200135  minute

भाषा प्रवीणता परीक्षण ( Language Proficiency Test)

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा (mains exam) पास करने वाले उम्मीदवार स्थायी रूप से शोर्टलिस्ट किये जाते हैं. और मुख्य परीक्षा में शोर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) से गुजरना होगा.

भाषा प्रवीणता परीक्षा, सम्बंधित राज्य की अधिकारिक भाषा (Official Language)/ स्थानीय भाषा (Local Language) में आयोजित की जाती है. भाषा प्रवीणता परीक्षा में यह जांच होती है कि उम्मीदवार राज्य की स्थानीय/ अधिकारिक भाषा पढ़, लिख और बोल सकता है या नहीं.

RBI Assistant Syllabus in Hindi (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा)

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के समान विषयों का सिलेबस एक ही होता है. जैसे- English, Reasoning, Numerical Ability विषय का प्रश्न दोनों चरण की परीक्षा में होता है. और दोनों में समान सिलेबस होता है. RBI Assistant Prelims aur Mains Exam ka  Syllabus इस प्रकार है.

English Language

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Sentence Errors
  • Fillers
  • Spelling Error
  • Error Detection
  • Sentence Improvement
  • Vocabulary based Questions
  • Paragraph Based Questions
  • Paragraph Conclusion
  • Paragraph /Sentences Restatement
  • Word Rearrangement
  • Column Based Question

Reasoning Ability (तार्किक योग्यता)

  • तार्किक तर्क (Logical Reasoning)
  • असामनता (Inequality)
  • पहेलियाँ (Puzzles)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • दिशा बोध (Direction Sense)
  • आदेश और रैंकिंग (Order and Ranking)
  • अक्षरांकीय श्रृंखला (Alphanumeric Series)
  • मिश्रित (Miscellaneous)
  • इनपुट-आउटपुट (Input-output)
  • कोडिंग- डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)

Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)/RBI Assistant ka Syllabus 

  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • सरलीकरण और सन्निकटन (Simplification and Approximation)
  • द्विघात समीकरण (Quadratic Equation)
  • मात्र तुलना (Quantity Comparison)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन (Permutation & Combination)
  • संभावना (Probability)
  • L.C.M और  H.C.F
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • छुट (Discount)
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
  • साझेदारी (Partnership)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • गाति, समय और दूरी (Speed, Time and Distance)
  • नाव और धाराएँ (Boat and Stream)
  • पाइप और टंकी (Pipes & Cistern)
  • ट्रेन की समस्या (Problem on Train)
  • आयु की समस्या (Problem on Age)
  • पाई-चार्ट (Pie chart)
  • लाइन चार्ट (Line chart)
  • बार-चार्ट (Bar chart)
  • मिश्रित चार्ट (Mixed chart)
  • राडार और कैसेलेट (Radar and Caselet)
  • डेटा पर्याप्तता (Data sufficiency)

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (National & International Current Affairs)
  • राज्य स्तरीय करंट अफेयर्स (State Current Affairs)
  • खेल समाचार (Sports News)
  • लघुरूप (Abbreviation)
  • रक्षा समाचार (Defense News)
  • केंद्र सरकार की योजनाएं (Central Government Schemes)
  • पुस्तकें और लेखक (Books & Authors)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • महत्वपूर्ण पुरस्कार और सम्मान (Important Awards & Honors)
  • बैंकिंग एवं बीमा समाचार (Banking & Insurance News)
  • महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)
  • श्रद्धांजलि (Obituaries)
  • शिखर सम्मलेन एवं सम्मलेन (Summits & Conferences)
  • समझौते/ एमओयू (Agreements/MoU)
  • महत्वपूर्ण नियुक्तियां (Important Appointments)
  • राष्ट्रीय, अंरराष्ट्रीय ब्राण्ड एम्बेसडर (National, International, Brand Ambassador)
  • स्थैतिक सामान्य ज्ञान (Static GK)
  • रैंक एवं रिपोर्ट (Ranks & Reports)
  • सूचकांक (Indexes)
  • व्यवसाय और अर्थव्यवस्था सम्बंधित समाचार (Business & Economy Related News)
  • वर्त्तमान स्थैतिक (Current Static)
  • केंद्रीय बजट 2023-24 (Union Budget 2023-24)
  • अंतर्राष्ट्रीय ऋण (International Loans)
  • रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का समाचार (RBI News)
  • स्थैतिक बैंकिंग (Static Banking)
  • एप और पोर्टल्स (Apps & Portals)
  • समितियाँ/ परिषदें Committees/Councils

Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)/ RBI Assistant Syllabus in Hindi

  • कंप्यूटर का  बुनियादी ज्ञान (Fundamentals of Computer Knowledge)
  • इनपुट और आउटपुट यंत्र (Input and Output Devices)
  • सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर (Software & Hardwar)
  • एम-एस ऑफिस (MS Office)
  • कंप्यूटर की भाषा (Computer Languages)
  • कंप्यूटर का शोर्ट-कट की (Computer Shortcut Keys)
  • सिक्यूरिटी टूल्स (Security Tools)
  • कंप्यूटर का इतिहास (History of Computers)
  • कंप्यूटर का भविष्य (Future of Computers)
  • इन्टरनेट का बुनियादी ज्ञान (Basic Knowledge of the Internet)
  • डेटाबेस (Database)

इसे भी पढ़ें- SBI PO ka Syllabus aur Exam Pattern 

 

2 thoughts on “RBI Assistant Syllabus in Hindi, RBI Assistant ka Syllabus aur Exam Pattern (Prelims & Mains Exam)”

Leave a Comment

error: Content is protected !!