बैंकिंग क्षेत्र में रूचि रखने वाले अधिकांश युवाओं का सपना आरबीआई यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में जॉब पाना होता है. आरबीआई समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती हेतु RBI Assistant की वैकेंसी/ भर्ती निकालती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि RBI Assistant ke Liye Eligibility क्या होनी चाहिए? तो आज आप जानेंगे RBI Assistant Kaise Bane? RBI Assistant ki Salary Kitni Hoti Hai?
RBI Assistant Kya Hota Hai?
RBI का पूरा नाम रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) होता है और असिस्टेंट का मतलब ‘सहायक’ होता है. यानि आरबीआई असिस्टेंट, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का सहायक होता है. असिस्टेंट या सहायक का मतलब किसी की सहायता करने वाला होता है. आरबीआई असिस्टेंट का काम फाइलों का रखरखाव, रिसीप्ट कलेक्शन, बैलेंस टैली, बही खाते का रखरखाव करना आदि होता है.
RBI Assistant Banne ke Liye Kya Kare?
आरबीआई या रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करें. उसके बाद आरबीआई असिस्टेंट के लिए आवेदन करें. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, Recruitment notification जारी करती है. जब RBI Assistant Recruitment के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
आवेदन फॉर्म भरने के बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की तैयारी करें. क्योंकि आज के समय आरबीआई असिस्टेंट एग्जाम CBT/ ऑनलाइन टेस्ट होती है. कंप्यूटर बेस्ड रिटेन एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू/ भाषा प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
RBI Assistant ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से कम से कम 50% अंकों में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आरबीआई असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.
RBI Assistant ke Liye Eligibility
- आवेदक भारत देश का निवासी हो.
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों में ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों (SC/ST/ OBC/ PWD) को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
- अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- और कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.
RBI Assistant Kaise Bane?
- RBI Assistant बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद आरबीआई असिस्टेंट के लिए आवेदन करें.
- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया, समय-समय पर आरबीआई असिस्टेंट की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, job notification जारी करती है.
- जब RBI Assistant ki Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा की तैयारी करें.
- आरबीआई असिस्टेंट Written Exam दो चरणों में होती है, Prelims और mains, जो ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भाषा प्रवीणता टेस्ट होता है.
- Language Proficiency Test में ऑफिसियल लैंग्वेज/ राज्य की लोकल भाषा की टेस्ट होती है.
- भाषा प्रवीणता टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन आरबीआई असिस्टेंट के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें- RBI Assistant ka Syllabus aur Exam Pattern
RBI Assistant ki Salary Kitni Hoti Hai?
आरबीआई असिस्टेंट की सैलरी 30,000 से 35,000 रूपये प्रतिमाह होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, यात्रा भत्ते आदि मिलती है. इसके अलावे अन्य स्पेशल भत्ते जैसे त्योहारों में बोनस आदि दिया जाता है.
RBI Assistant Selection Process in Hindi
कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और Language Proficiency Test के माध्यम से आरबीआई असिस्टेंट का सिलेक्शन होता है. Written Test दो चरणों में होता है, प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains).
Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
यह आरबीआई असिस्टेंट की प्रथम चरण की परीक्षा होती है, जो ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है. इसमें English Language, Number Ability, Reasoning Ability के कुल 100 प्रश्न होते हैं, 100 अंकों की. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 60 निर्धारित होता है. Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं.
Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
prelims एग्जाम के बाद मैंस का पेपर होता है. यह एग्जाम केवल prelims एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए होता है. इसमें Reasoning, English Language, Number ability, General Awareness और Computer Knowledge से कुल 200 प्रश्न होते हैं, कुल 200 अंको की. प्रश्नों को हल करने के लिए 135 minute का समय दिया जाता है. इसभी प्रश्न Objective type के होते हैं. इसमें भी negative marking होता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं.
Language Proficiency Test (भाषा प्रवीणता टेस्ट)
मैंस/ मुख्य परीक्षा के बाद भाषा प्रवीणता टेस्ट होता है, जो आरबीआई असिस्टेंट की अंतिम चरण की टेस्ट होती है. इसमें परीक्षा से सम्बंधित राज्य की आधिकारिक भाषा/ स्थानीय भाषा की टेस्ट होती है. जो उम्मीदवार आधिकारिक भाषा/ स्थानीय भाषा में कुशल नहीं होते हैं, अयोग्य घोषित किया जाता है. उन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें- Bank PO Kaise Bane?