Navy MR ka Syllabus in Hindi: Navy MR ka Exam Pattern (Navy MR ke Liye Eligibility)

इंडियन नेवी यानि भारतीय नौसेना में जॉब पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद से ही नेवी की तैयारी करने लगते है. क्योंकि इंडियन नेवी प्रति वर्ष Navy MR की हजारों वैकेंसी निकालती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Navy MR ke Liye Eligibility क्या है? तो आज आप जानेंगे Navy MR ka Exam Pattern aur Syllabus के बारे में. Navy MR ka Syllabus in Hindi

Navy MR Kya Hota Hai?,

इंडियन नेवी में दसवीं (मैट्रिक) पास उम्मीदवारों के लिए एक पद (post) होता है, जिसे Navy MR के नाम से जाना जाता है. Navy MR में तीन तरह का पोस्ट होता है, जैसे- शेफ (Chef), वेटर (steward) और सफाई कर्मी (Sanitary Hygienist). भारतीय नौसेना में ये तीनों पोस्ट 10th लेवल की होती है, जिसके कारण इन पोस्ट को नेवी एमआर कहा जाता है.

Navy MR ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा (Matric) उत्तीर्ण होना चाहिए.

Navy MR ke Liye Eligibility

  • आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा (10th) पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 20 वर्ष हो, इससे अधिक या कम न हो.
  • आवेदक अविवाहित होना चाहिए.

Navy MR ka Exam Pattern in Hindi

नेवी एमआर की लिखित परीक्षा, ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होती है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में कुल 50 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 30 minute  निर्धारित होता है.

Computer Based Examination (CBT)/ कंप्यूटर आधारित परीक्षा 
Subject (विषय)No. of Question ( प्रश्नों की संख्या) Total Marks (कुल अंक)Examination Time (परीक्षा का समय)
Science (विज्ञान) 50 (पचास)50 (1 अंक प्रत्येक प्रश्न के लिए)30 minute
Mathematics (गणित)
General Awareness ( सामान्य जागरूकता)

 

Navy MR ka Syllabus in Hindi

कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (CBT) Navy MR की प्रथम चरण की टेस्ट होती है. जिसमें साइंस, मैथमेटिक्स और जनरल अवेयरनेस से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है.

विज्ञान (Science)

  • पदार्थ की प्रकृति (Nature of Matter)
  • बल और गुरुत्वाकर्षण (Force and gravitation)
  •  न्यूटन के गति का नियम (Newton’s Low of Motion)
  • कार्य, ऊर्जा और शक्ति (Work, Energy and power)
  • गणित में माप (Measurement in Science)
  • ध्वनि और तरंग गति (sound and wave motion)
  • परमाण्विक संरचना (Atomic  Structure)
  • गर्मी और तापमान (Heat and Temperature)
  • धातु और अधातु (Metals and non-metals)
  • कार्बन और उसके यौगिक (Corban and its components)
  • ब्रह्माण्ड – ग्रह, उपग्रह, सूर्य, पृथ्वी (Universe- planet, Satellite, Sun, Earth)
  • बिजली और उसके अनुप्रयोग (Electricity and its applications)

गणित (Mathematics)

  • गणितीय सरलीकरण (Mathematics Simplification)
  • अनुपात और अनुपात (Ration and Proportion)
  • साधारण क्षेत्रमापी (Simple measurement)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • केंद्रीय प्रवृति के माप (माध्य, बहुलक और औसत) (median, mode and average)
  • बीजीय सर्वसमिकाएँ (Algebraic Identities)
  • युगपत समीकरण (Simultaneous equations)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  •  प्रतिशत (Percentage)
  • कार्य और समय (Work and Time)
  • गति और दुरी (Speed and Distance)
  • रैखिक समीकरण (Linear equations)
  • बहुपद (polynomial)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  •  भारतीय इतिहास, खेल और लेखक, युद्ध, रक्षा, खोज, रोग और पोषण
  • भूगोल- मिट्टी, नदी, पहाड़, पर्वत, बंदरगाह
  • खेल चैंपियनशिप, खेल विजेता, खेल के नियम, विभिन्न खेलों में खिलाडियों की संख्या
  • राज्य-राजधानी, मुद्राएं (Currency), भाषाएँ, सामान्य नाम, पूर्ण रूप (Full form) और संक्षिप्तीकरण
  • प्रख्यात व्यक्तित्त्व राष्ट्रीय गान, गीत, राष्ट्रीय पशु, पक्षी, फुल, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय खेल, स्मारक
  • इतिहास- संस्कृति और धर्म, कला और नृत्य, विरासत, भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के बारे में, राष्ट्रीय महत्वपूर्ण तथ्य

इसे भी पढ़ें- CTET Paper I ka Syllabus and Exam Pattern 

Leave a Comment

error: Content is protected !!