वर्त्तमान समय में कई इ-कॉमर्स (E-Commerce) कम्पनियाँ है, जो कई प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचती (Sale) है. ग्राहक जो भी प्रोडक्ट आर्डर करते हैं, उस प्रोडक्ट को इ-कॉमर्स कंपनी ग्राहक के घर तक पहुंचाती या डिलीवर करती है. कस्टमर के घर तक प्रोडक्ट को डिलीवरी करने के लिए इ-कॉमर्स कंपनी में कई डिलीवरी बॉय होते हैं. तो आज आप जानेंगे Delivery Boy Kaise Bane? Delivery Boy ko Salary Kitni Milti Hai?
Delivery Boy Kya Hota Hai?
ग्राहक या कस्टमर द्वारा आर्डर की गयी वस्तु या प्रोडक्ट को, ग्राहक के घर तक पहुंचाने वाला व्यक्ति ‘डिलीवरी बॉय’ होता है. इ-कॉमर्स कंपनी (Flipkart, Amazon, Paytm) में प्रोडक्ट की डिलीवरी हेतु, डिलीवरी बॉय होते हैं, जो कस्टमर द्वारा आर्डर की गयी प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी करती है.
डिलीवरी बॉय की जॉब कैसे पायें?
किसी भी इ-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब पाने के लिए सबसे पहले 10th या 12th उत्तीर्ण करें और दो पहिया वाहन (Bike) चलाना सीखें. क्योंकि समान, प्रोडक्ट की होम डिलीवरी के लिए बाइक होनी जरुरी होती है. दसवीं या बारहवीं कक्षा की पढाई पूरी करने के बाद आप किसी इ-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आप अपने क्षेत्र के नजदीकी इ-कॉमर्स कंपनी की ऑफिस में जाकर जॉब के लिए बात कर सकते हैं, या इ-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Delivery Boy Banne ke Liye Qualification
- उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- इसके लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है.
डिलीवरी बॉय के लिए योग्यता
- उम्मीदवार दसवीं या बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
- स्मार्टफ़ोन होना चाहिए और स्मार्ट फ़ोन चलाने आनी चाहिए.
- व्यक्ति को मोटर साइकिल (Bike) चलाने आनी चाहिए और बाइक होनी चाहिए.
- बाइक या मोटर साइकिल की सभी डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए.
- ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
- आधार कार्ड/ पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए.
Delivery Boy Kaise Bane?
- डिलीवरी बॉय बनने के लिए सबसे पहले दसवीं या बारहवीं कक्षा उतीर्ण करें.
- और बाइक (मोटर साइकिल) चलाना सीखें तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं.
- उसके बाद E-Commerce कंपनी में डिलीवरी पर्सन के लिए अप्लाई करें.
- इ-कॉमर्स कंपनी की ऑफिस जाकर ऑफलाइन अप्लाई करें या कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
- हर सिटी/ शहर में इ-कॉमर्स कंपनी जैसे- Flipkart, amazon की ऑफिस या सेंटर होती है.
- अपने शहर के नजदीकी इ-कॉमर्स सेंटर में जाकर जॉब के लिए अप्लाई करें.
- अगर आपमें एक डिलीवरी पर्सन की सभी स्किल्स होगी और डिलीवरी बॉय की वैकेंसी होगी, तो आपको जॉब मिल जायेगा.
- इसके लिए किसी प्रकार की कोई टेस्ट नहीं होती है. केवल आपकी स्किल्स की जाँच की जाएगी.
Delivery Boy ki Salary Kitni Hoti Hai?
एक इ-कॉमर्स कंपनी डिलीवरी बॉय/ पर्सन की सैलरी 10,000 से 15,000 रूपये प्रतिमाह होती है. वेतन प्रोडक्ट डिलीवरी के अनुसार दी जाती है. प्रत्येक प्रोडक्ट की डिलीवरी पर 5 से 7 रूपये मिलती है. यानि एक डिलीवरी बॉय की सैलरी प्रोडक्ट की डिलीवरी पर निर्भर करती है. पेट्रोल खर्च अलग से नहीं दिया जाता है, अपनी सैलरी में से ही पेट्रोल खर्च निकलना होता है.
इसे भी पढ़ें- Data Entry Operator Job Kaise Paye?