TV Serial Actor Kaise Bane? Actor ki Salary Kitni Hoti Hai? टीवी सीरियल एक्टर बनने के लिए क्या करें?

अगर आप एक्टिंग में रूचि रखते हैं और एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर संवारना चाहते हैं, तो आप टीवी सीरियल एक्टर के रूप में  एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि TV Serial me Actor Kaise Bante Hai? तो आज आप जानेंगे TV Serial Actor Kaise Bane? TV Serial Actor ki Salary Kitni Hoti Hai?

TV Serial Actor Kya Hota Hai? 

जो व्यक्ति टीवी या टेलीविज़न के सीरियल में एक्टिंग का काम करता है, वह व्यक्ति टीवी सीरियल एक्टर होता है. सीरियल को इंटरेस्टिंग बनाने में एक्टर की अहम् भूमिका होती है. एक्टर अपनी रोल के अनुसार एक्टिंग करता है.

TV Serial Actor Banne ke Liye Kya Kare?

टीवी सीरियल में एक्टर बनने के लिए सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा पास करें. उसके बाद एक्टिंग सीखें, इसके लिए आप एक्टिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन करें. किसी बेस्ट एक्टिंग इंस्टिट्यूट से acting कोर्स करें और एक्टिंग सीखें. एक्टिंग कोर्स पूरा होने व सीखने के बाद ऑडिशन देने के लिए कास्टिंग एजेंसी से संपर्क करें. मुम्बई जिसे फिल्मों, अभिनेता/अभिनेत्री का शहर कहा जाता है, वहां कई कास्टिंग एजेंसी है.

किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग एजेंसी में जाकर ऑडिशन के लिए बात करें और टीवी सीरियल एक्टर के लिए ऑडिशन दें. जिस रोल के लिए ऑडिशन दे रहे हैं, उस तरह का एक्टिंग करें. अगर आपकी एक्टिंग फिल्म प्रोडक्शन हाउस/ कास्टिंग एजेंसी के मेनेजर को अच्छी लगती है, तो आपको एक्टर के लिए सिलेक्ट कर लिया जाता है.

TV Serial Actor ke Liye Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • एक्टिंग कोर्स में प्रवेश के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य होता है.
  • एक्टर बनने के लिए उच्च शिक्षा जरुरी नहीं है, बस आपकी एक्टिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए.

TV Serial Actor ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार को एक्टिंग का ज्ञान होना चाहिए, एक्टिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए.
  • किसी इंस्टिट्यूट से एक्टिंग कोर्स किया होना चाहिए.
  • हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, शब्दों का उच्चारण सही हो.
  • एक्टर बनने के लिए चेहरा, गुड लूकिंग होना चाहिए.
  • अपने आप में कॉन्फिडेंस होनी चाहिए.

TV Serial Actor Kaise Bane?

  • टीवी सीरियल एक्टर बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास करें.
  • उसके बाद किसी बेस्ट एक्टिंग स्कूल/ इंस्टिट्यूट से acting course करें.
  • एक्टिंग कोर्स करके, एक्टिंग स्किल अच्छी करें.
  • एक्टिंग कोर्स पूरा होने के बाद किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में जाकर Audition दें.
  • ऑडिशन देने के लिए फिल्म प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग एजेंसी से बात करें और ऑडिशन दें.
  • अगर आपकी एक्टिंग, कास्टिंग एजेंसी को पसंद आती है, तो एक्टर के लिए आपको सिलेक्ट कर लिया जाता है.
  • और टीवी सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिलता है.

TV Serial Actor ki Salary Kitni Hoti Hai?

टीवी सीरियल एक्टर की सैलरी 1 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक होती है. प्रत्येक शो के लिए अलग-अलग वेतन दिया जाता है. लोग आपकी शो को जितना लाइक करेंगे, उस हिसाब से सैलरी कम या अधिक दिया जाता है.

Acting ka Course

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग
  • डिप्लोमा इन एक्टिंग
  • एडवांस डिप्लोमा इन एक्टिंग
  • एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग
  • डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स
  • डिप्लोमा इन थिएटर आर्ट्स
  • बीए इन थिएटर आर्ट्स
  • बीए इन परफार्मिंग आर्ट्स
  • पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग
  • पीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग

Acting Course Kaise Kare?

एक्टिंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद एक्टिंग कोर्स में प्रवेश मिलता है. उसके बाद किसी एक्टिंग इंस्टिट्यूट में acting सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में एडमिशन लें. और अच्छे से एक्टिंग कोर्स पूरी करके, एक्टिंग स्किल develop करें.

Government Acting School/ Institute in India

  • यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फ़िल्म एंड फाइन आर्ट्स कलकत्ता
  • श्रीराम सेंटर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स दिल्ली
  • महाराज सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा
  • बंगलोर यूनिवर्सिटी
  • आदर्श फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट
  • विजय फ़िल्म इंस्टीट्यूट कलकत्ता

इसे भी पढ़ें- Film Director Kaise Bante Hai?

2 thoughts on “TV Serial Actor Kaise Bane? Actor ki Salary Kitni Hoti Hai? टीवी सीरियल एक्टर बनने के लिए क्या करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!