Multi Tasking Staff Kaise Bane? MTS Multi Tasking Staff ki Salary, Qualification, Selection Process

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) यानि कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती हेतु प्रति वर्ष MTS Recruitment Notification निकालती है. और एसएससी एमटीएस एग्जाम का आयोजन करती है. तो आज आप जानेंगे Multi Tasking Staff/ MTS Kaise Bane? Multi Tasking Staff ki Salary Kitni Hoti Hai?

Multi Tasking Staff Kya Hota Hai?

मल्टी टास्किंग स्टाफ या एमटीएस (MTS) ग्रुप ‘सी’ ग्रेड का कर्मचारी होता है, जिन्हें कई प्रकार के कार्य करने होते हैं. मल्टी टास्किंग स्टाफ केंद्र सरकार नॉन टेक्निकल कर्मचारी होते है.

जिनकी नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) विशेष परीक्षा का आयोजन करती है, जिसका नाम है SSC MTS एग्जाम. मल्टी टास्किंग स्टाफ पोस्ट (MTS post) के अंतर्गत कई प्रकार की पोस्ट/ कार्य होता है जैसे, चपरासी, दफ्तरी, जमादार, जूनियर जनरेटर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, माली आदि.

Multi Tasking Staff/MTS Job Kaise Paye? 

मल्टी टास्किंग स्टाफ/ एमटीएस जॉब पाने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद SSC MTS के लिए आवेदन करें. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) प्रति वर्ष मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए सूचना जारी करती है. जब SSC MTS Recruitment notification निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.

आवेदन करने के बाद एमटीएस एग्जाम की तैयारी करें और एसएससी एमटीएस पेपर I, II उत्तीर्ण करें. SSC MTS पेपर I, II उत्तीर्ण अंकों के आधार पर मेरिट बनता है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मल्टी टास्किंग स्टाफ पोस्ट पर नियुक्ति होती है.

MTS/ Multi Tasking Staff ke Liye Qualification

  •  उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो.

Multi Tasking Staff ke Liye Eligibility

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक कम से कम दसवीं या मैट्रिक पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में SC/ST कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छुट दी जाती है.
  • OBC कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष की छुट होती है.

Multi Tasking Staff (MTS) Kaise Bane?

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ बनने के लिए सबसे पहले दसवीं या मैट्रिक पास करें.
  • उसके बाद SSC MTS  के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर प्रति वर्ष स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) या कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS भर्ती सूचना जारी करती है.
  • जब Staff Selection Commission मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए SSC MTS Application Form निकालती है,उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • एसएससी/SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर Online Apply करना होगा.
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद MTS Tier I एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
  • जो Objective type Question की ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है.
  • Tier I (CBT) उत्तीर्ण करने के बाद Tier II एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा, जो ऑफलाइन Descriptive type की होती है.
  • डिस्क्रिप्टिव एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद मेरिट लिस्ट निकलती है.
  • जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होता है, उन्हें Document Verification के लिए बुलाया जाता है.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद multi tasking staff का चयन/ सिलेक्शन होता है.
  • चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मल्टी टास्किंग स्टाफ पोस्ट पर होती है.

Multi Tasking Staff ki Salary Kitni Hoti Hai?

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की सैलरी 18,000-22,000 रूपये प्रतिमाह होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, पेंशन आदि भत्ते मिलती हैं.

MTS/ Multi Tasking Staff Selection Process in Hindi

कर्मचारी चयन आयोग या स्टाफ सिलेक्शन कमीशन Written Exam (Online/ Offline) के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) का सिलेक्शन करती है. लिखित परीक्षा दो पेपर में आयोजित होती है, Paper I/ Tier I और Paper II/ Tier II.

MTS Paper I Written Exam (लिखित परीक्षा टियर-I)

यह मल्टी टास्किंग स्टाफ की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसे MTS Written Exam पेपर I या MTS Tier-I Exam के नाम से जाता है. पेपर I की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होती है.

इसमें 100 अंकों की Objective Type Question होती है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 90 minute तय होता है. PWD कैंडिडेट्स को 120 मिनट का समय दिया जाता है. इसमें Negative Marking का प्रावधान होता है, प्रत्येक गलत के लिए 0.25 अंक काट लिए जाते हैं.

Written Exam Paper II/ Tier-II

पेपर II की परीक्षा offline पेन पेपर पर होती है. इसमें कुल 50 अंकों की दो व्याख्यात्मक प्रश्न (Descriptive type Question) होता है. एक हिंदी/ अंग्रेजी का निबंधात्मक प्रश्न होता है और दूसरा अन्य भाषा की. परीक्षा का समय 45  मिनट निर्धारित होता है, PWD कैंडिडेट्स के लिए 60 minute समय दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- Lower Division Clerk (LDC) Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!