Lower Division Clerk Kaise Bane? LDC ke Liye Yogyata: लोअर डिवीज़न क्लर्क की सैलरी

आज के समय में सभी बच्चे पढ़-लिखकर अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. कुछ बच्चे बहुत अधिक पढ़ाई करके डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर बनना चाहते हैं, तो कुछ स्टूडेंट्स बारहवीं कक्षा पास करने के बाद सरकारी विभगा में लोअर डिवीज़न क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. क्लर्क जॉब में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राएं बारहवीं कक्षा पास करते ही कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी शुरू कर देते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Lower Division Clerk ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? Lower Division Clerk Kaise Bane? जानकारी के अभाव में स्टूडेंट्स सरकारी विभाग में क्लर्क की जॉब प्राप्त नहीं कर पाते हैं.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि लोअर डिवीज़न क्लर्क कैसे बने? LDC Kaise Bane? एलडीसी क्लर्क की भर्ती केंद्र और राज्य सरकार करती है. लोअर डिवीज़न क्लर्क का नियोजन शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, मंत्रालयों, पुलिस विभागों आदि सरकारी विभागों में होता है.आपमें से काफी लोग लोअर डिवीज़न क्लर्क बनना चाहते होंगे, लेकिन इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको एलडीसी एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा. एलडीसी एग्जाम का आयोजन SSC और State PSC करती है. एसएससी एलडीसी एग्जाम दो चरणों में आयोजित करती है, लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट. इन दोनों एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा.

अगर आप भी लोअर डिवीज़न क्लर्क बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि LDC ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Lower Division Clerk ki Salary अंत तक जरुर पढ़ें.

LDC Kya Hota Hai? 

एलडीसी का फुल फॉर्म Lower Division Clerk होता है. हिंदी में इसे ‘ अवर श्रेणी लिपिक‘ कहा जाता है. यह एक सरकारी संगठन है, इसके तहत सरकारी क्लर्क की भर्ती की जाती है. लोअर डिवीज़न क्लर्क को शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, मंत्रालयों, पुलिस विभागों और कई अन्य सरकारी विभागों में नियोजित किया जाता है. एलडीसी क्लर्क का काम कंप्यूटर टाइपिंग, डाटा पंजीकरण, डेटा प्रविष्टि, फाइलों का रखरखाव और रिकॉर्ड रखना होता है.

LDC ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार हाई स्कूल ( 10th) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं (12th) कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 6 माह का Diploma in Computer Application कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Lower Division Clerk ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
  • हिंदी और अंग्रेजी typing अच्छे से आना चाहिए.

Lower Division Clerk Kaise Bane?

  • लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन कंप्यूटर कोर्स करना होगा.
  • 12वीं पास करने और कंप्यूटर कोर्स करने करने के बाद Lower Division Clerk के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर SSC एलडीसी भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का Notification जारी करती है.
  • जब LDC ki Vacancy निकलती है, तब ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट होता है.
  • सबसे पहले Written Exam अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कंप्यूटर typing test होता है.
  • टाइपिंग टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन लोअर डिवीज़न क्लर्क पोस्ट के लिए होता है.

Lower Division Clerk ki Salary Kitni Hoti Hai?

लोअर डिवीज़न क्लर्क की सैलरी 5200 रूपये से 20200 रूपये प्रतिमाह होता है. Lower Division Clerk Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि एलडीसी की सैलरी कितनी होती है? लोअर डिवीज़न क्लर्क की सैलरी अच्छी खासी होती है. लोअर डिवीज़न क्लर्क का पोस्ट कई विभागों में होता है, सभी विभागों में लोअर डिवीज़न क्लर्क की सैलरी अलग-अलग होती है.

इसे भी पढ़ें: Data Entry Operator Kaise Bane?

LDC ka Selection Process Kya Hai?

एलडीसी/लोअर डिवीज़न क्लर्क का सिलेक्शन Written Exam और कंप्यूटर typing test के माध्यम से होता है.

Written Exam (लिखित परीक्षा): यह एलडीसी का प्रथम चरण का परीक्षा होता है. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, संख्यात्मक योग्यता (Quantitative Ability), जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश विषय का प्रश्न पूछा जाता है. सभी प्रश्न Objective type के होते हैं, चार विकल्पों में से एक सही विकल्प का चुनाव करके उत्तर देना होता है.

Typing Test (टाइपिंग टेस्ट): लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट होता है. इसमें अग्रेजी टाइपिंग की स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए और हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए. टाइपिंग टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन एलडीसी पद के लिए होता है.

LDC Kaise Bane? 

तो, यही है LDC ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Lower Division Clerk Kaise Bane?  अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे-से समझ में भी आ गया होगा कि LDC ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Lower Division Clerk ki Salary कितनी होती है?  LDC ka Selection Process Kya Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: SSC CHSL ka Syllabus Kya Hai?

7 thoughts on “Lower Division Clerk Kaise Bane? LDC ke Liye Yogyata: लोअर डिवीज़न क्लर्क की सैलरी”

  1. महोदय / महोदया
    क्या मै कंप्यूटर कोर्रस एग्जाम देने के बाद कर सकता हु या पहले करने पड़ेगा |
    ???????????????????????????????????????????????????????????
    किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन कंप्यूटर कोर्स करना होगा.
    12वीं पास करने और कंप्यूटर कोर्स करने करने के बाद Lower Division Clerk के लिए आवेदन करना होगा.
    आपके उतर की प्रतीक्षा रहेगी |

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!