Postmaster Kaise Bane? Postmaster ke Liye Yogyata: पोस्टमास्टर की सैलरी कितनी होती है?

डाक विभाग में पोस्टमॉस्टर का पद सर्वोच्च होता है. पोस्टमास्टर ब्रांच का मुख्य अधिकारी होता है, यह पोस्ट ऑफिस के सभी कार्यों का संचालन करता है. जब भी कभी आप पोस्ट ऑफिस जाते होंगे, तो वहां आप पोस्टमॉस्टर को देखते होंगे. पोस्टमॉस्टर को देखकर आपके मन में प्रश्न आता होगा कि पोस्टमॉस्टर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Postmaster Kaise Bane? पोस्टमॉस्टर डाक विभाग का सरकारी कर्मचारी होता है. आपमें से अधिकांश युवाओं का सपना डाक विभाग में पोस्टमॉस्टर जॉब प्राप्त करना होगा, लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि Postmaster ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Postmaster Kaise Bane? आपमें से काफी लोग डाक विभाग में पोस्टमॉस्टर की नौकरी प्राप्त करना चाहते होंगे, लेकिन इतना आसान नहीं है. वर्त्तमान बेरोजगारी के इस दौर में सरकारी नौकरी में काफी कम्पटीशन बढ़ गया है. एक सौ पदों के लिए भर्ती निकलता है, वहां लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं, ऐसे में नौकरी पाना मुश्किल होता है. जिनका मेरिट अच्छा होता हैं, उनका सिलेक्शन होता है.

अगर आप डाक विभाग में पोस्टमॉस्टर की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Postmaster ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Post Office me Job Kaise Paye? अंत तक जरुर पढ़ें.

Postmaster ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए और उनके पास Computer Course का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Postmaster ke Liye Yogyata 

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
  • आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

Postmaster Kaise Bane? 

  • पोस्टमॉस्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या 12th पास करना होगा.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम छः माह का कंप्यूटर कोर्स करना होगा.
  • उसके बाद Postmaster Job के लिए आवेदन करना होगा.
  • डाक विभाग (Postal Circle) समय समय पर GDS/ Postmaster की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
  • जब Postmaster Recruitment के लिए वैकेंसी निकलता है, तब ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद दसवीं और बारहवीं के अंकों के आधार पर मेरिट जारी होता है.
  • मेरिट के आधार पर पोस्टमॉस्टर की नियुक्ति होती है.

इसे भी पढ़ें: Stenographer Kaise Bane?

Postmaster ki Salary Kitni Hoti Hai? 

पोस्टमॉस्टर की सैलरी 12,000 रूपये से 20,000 रूपये प्रतिमाह होता है. Postmaster Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि पोस्टमॉस्टर की सैलरी कितनी होती है? डाक विभाग के सभी कर्मचारियों सहित पोस्टमॉस्टर की सैलरी अच्छी-खासी होती है. वेतन के अलावे सेवानिवृत होने पर पेंशन (PF) भी मिलता है.

पोस्टमॉस्टर के लिए डॉक्यूमेंट 

डाक विभाग में पोस्टमॉस्टर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए,

  • 10th, 12th का मार्कशीट, सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड या पहचान-पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  • कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट

Postmaster ke Liye Apply Kaise Kare? 

पोस्टल सर्किल ( India Post) डाक विभाग में पोस्टमॉस्टर की भर्ती के लिए समय-समय पर सूचना जारी करती है. जब पोस्टमॉस्टर भर्ती के लिए Notification निकलता है, तब अप्लाई करना होगा. वैकेंसी की जानकारी के लिए गूगल पर जॉब वेबसाइट चेक करते रखना होगा, कई वेबसाइट कंपनी जॉब वैकेंसी बारे में आर्टिकल पोस्ट करती है.

Post Office me Job Kaise Paye? 

तो, यही है Postmaster ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Postmaster Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि Postmaster ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Postmaster ki Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Gramin Dak Sevak Kaise Bane?

2 thoughts on “Postmaster Kaise Bane? Postmaster ke Liye Yogyata: पोस्टमास्टर की सैलरी कितनी होती है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!