बस कंडक्टर कैसे बनें? Bus Conductor ke Liye Qualification, Job Profile and Salary

अगर आप कभी बस में यात्रा किये होंगे, तो बस कंडक्टर से परिचित होंगे. बस कंडक्टर बस में सफर करने वाले यात्रियों की टिकेट चेक करता है और किराया वसूलता है. कंडक्टर सभी सवारियों का टिकेट चेक करके टिकेट का हिसाब किताब करता है. बस में सफर करते समय Bus Conductor को देखकर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि हम भी Bus Conductor Kaise Bane? बस कंडक्टर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? बस कंडक्टर बनने की प्रक्रिया क्या है?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Bus Conductor Job Kaise Paye? आपमें से काफी लोग बस कंडक्टर बनना चाहते होंगे, लेकिन प्रतियोगिता के इस दौर में बस कंडक्टर की जॉब पाना इतना आसान नहीं है. एक सौ रिक्ति पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकलता है, वहां लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, ऐसे में बस कंडक्टर की जॉब कुछ गिने-चुने लोगों को ही मिल पाता है. बेरोजगारी और प्रतियोगिता के इस के दौर में सरकारी या प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में बस कंडक्टर बनना इतना आसान नहीं है.

यदि आप भी बस कंडक्टर की जॉब पाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Bus Conductor ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Bus Conductor Job Kaise Paye? अंत तक जरुर पढ़ें.

Bus Conductor Kya Hota Hai?

जो व्यक्ति में बस में यात्रियों को टिकेट देता है और यात्रियों से बस का किराया वसूलता है, उसे बस कंडक्टर कहते हैं. कंडक्टर बस में सफर करने वाले यात्रियों का टिकेट भी चेक करता है. टिकेट चेक करके सुनिश्चित करता है कि कोई व्यक्ति बिना टिकेट के यात्रा तो नहीं कर रहा है. एक बस कंडक्टर का मुख्य काम टिकेट देना, चेक करना  और टिकेट का हिसाब-किताब रखना होता है.

Bus Conductor Banne ke Liye Kya Kare?

बस कंडक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा पास करना होगा. उसके बाद जब बस कंडक्टर की भर्ती के लिए वैकेंसी निकलती है, तब आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद बस कंडक्टर की भर्ती परीक्षा पास करना होता है.राज्य सड़क और परिवहन निगम बस कंडक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरणों में करती है, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू. सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

कभी-कभी परिवहन विभाग बिना परीक्षा आयोजित किये, बस कंडक्टर की डायरेक्ट भर्ती करती है.

Bus Conductor ke Liye Qualification

  • अभ्यर्थी दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
  • जिन उम्मीदवारों के पास ITI का सर्टिफिकेट या एनसीसी का सर्टिफिकेट हैं, वह भी बस कंडक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Bus Conductor ke Liye Yogyata 

  • उम्मीदवार कम से कम बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Pilot Kaise Bane?

Bus Conductor Kaise Bane?

  • बस कंडक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा तक की स्कूली पढाई अच्छे से करना होगा.
  • उसके बाद किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट (12th) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद Bus Conductor Job के लिए अप्लाई करना होगा.
  • राज्य सड़क और परिवहन निगम समय-समय पर बस कंडक्टर की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
  • जब Bus Conductor ki Bharti के लिए सुचना निकलता है, तब अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद बस कंडक्टर भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा, उसके बाद इंटरव्यू देना होगा.
  • इंटरव्यू क्लियर करने के वाले अभ्यर्थियों का चयन बस कंडक्टर के लिए होता है.
  • चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण होता है, प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बस कंडक्टर की जॉब मिलती है.
  • कई बार परिवहन विभाग बिना परीक्षा के बस कंडक्टर की सीधी भर्ती करती है.

Bus Conductor ki Salary Kitni Hoti Hai?

बस कंडक्टर की सैलरी 25000 रूपये से 30000 रूपये प्रतिमाह होता है. Bus Conductor Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि बस कंडक्टर की सैलरी कितनी होती है? एक बस कंडक्टर की सैलरी अच्छी-खासी होती है. इतना वेतन होता है कि वह अपने परिवार की जरूरतों को अच्छे से पूरा कर सकता है.

Bus Conductor Job Kaise Paye?

तो, यही है Bus Conductor ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Bus Conductor Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि Bus Conductor Job कैसे मिलता है? Bus Conductor ki Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Railway Driver Kaise Bane?

7 thoughts on “बस कंडक्टर कैसे बनें? Bus Conductor ke Liye Qualification, Job Profile and Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!