Pilot ke Liye Qualification: Aeroplane Pilot Kaise Bane? पायलट बनने के लिए क्या करें?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Pilot Kaise Bante Hai? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में सभी बच्चे अच्छी नौकरी प्राप्त करके अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं. और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं. बच्चे दसवीं कक्षा पास करते ही अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने लगते हैं.

कुछ बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, आईएस बनने का लक्ष्य रखते हैं, तो वही कई छात्र-छात्राएं Aeroplane Pilot बनना चाहते हैं. आपमें से काफी लोग पायलट बनकर आकाश में उड़ना चाहते होंगे और देश-दुनिया घूमना चाहते होंगे. इसमें अच्छा खासा वेतन तो मिलता ही है, उसके साथ ही देश-विदेश की सैर करने का अवसर भी मिलता है.

आज के समय में अधिकांश बच्चे Pilot बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नही होता है कि Pilot Kaise Bante Hai? इसके लिए पढाई कितना करना होगा. पायलट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होगा? पायलट बनने में कितना खर्च होता है. जितना आसान सुनने में लगता है, उतना आसान पायलट बनना नहीं है. इसके लिए आपको कठिन परिश्रम से साथ पढाई करना होगा. पायलट की पढाई अच्छे से करनी होगी और सभी एग्जाम को अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद पायलट ट्रेनिंग करना होगा.

तो आज मैं आपको Pilot Kaise Bante Hai? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी स्कूल में पढाई कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि Pilot ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? Pilot Banne ke Liye Kya Kare? तो आप यह आर्टिकल Aeroplane Pilot Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

Pilot Kise Kahte Hai?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Pilot Kya Hota Hai? वायुयान या हवाई जहाज के चालक को अंग्रेजी में ‘पायलट‘ कहा जाता है. सभी वायुयान चालकों को पायलट कहा जाता है. एरोप्लेन चालक को Aeroplane Pilot, हेलोकोप्टर चालक को Helicopter Pilot कहा जाता है. हिंदी में Pilot को ‘विमान चालक‘ कहते हैं.

एक विमान चालक वायुयान में उड़ान भरकर यात्रियों एवं उनके सामानों को एक स्थान से दुसरे स्थान तक न्यूनतम समय में पहुंचाता है. कई Airlines Company अपनी वायुयान को उड़ाने के लिए पायलट को नियुक्त करती है. भारत में बहुत-सी एयरलाइन्स कंपनियां है, जैसे Air India, Indigo, Spice Jet, Go Air, Air Asia India आदि नामी एयरलाइन्स कम्पनियाँ है.

विमान चालक की पढाई और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप इन कम्पनियों में पायलट बनकर एयरोप्लेन उड़ा सकते हैं. एरोप्लेन पायलट बनकर अच्छी सैलरी प्राप्त करके, अच्छा खासा जीवन जी सकते हैं. और अभिभावकों का नाम रोशन कर सकते हैं.

Airoplane Pilot ke Liye Qualification

  • सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) अच्छे अंकों में पास करें.
  • दसवीं कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा Science Facility में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में पास करना होगा.
  • 12th में कम से कम  50% अंक होना चाहिए.
  • आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

Pilot ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye? Pilot Banne ke Liye Height 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • आवेदक को कम से कम बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण करना होगा.
  • आपकी ऊंचाई (Height) कम से कम 5 फीट होनी चाहिए.
  • आँखों में किसी तरह का बीमारी न हो, आँखों की रोशनी अच्छी होना चाहिए.
  • शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ हो, किसी प्रकार का गंभीर बीमारी न हो.

Aeroplane Pilot Kaise Bane?

Pilot ke Liye Yogyata Kya Hona Chahiye? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि Pilot Kaise Bante Hai?

  • पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा (12th) साइंस स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद Students Pilot License के लिए अप्लाई करना होगा.
  • स्टूडेंट्स पायलट लाइसेंस के लिए DGCA कॉलेज में एडमिशन लेना होगा.
  • डीजीसीए कॉलेज में एडमिशन के लिए Entrance Exam पास करना होगा.
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद Medical Test पास करना होगा.
  • DGCA में एडमिशन मिलने के बाद अच्छे से पढाई और ट्रेनिंग पूरा करना होगा.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स पायलट लाइसेंस (SPL) सर्टिफिकेट मिलता है.
  • एसपीएल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) के लिए अप्लाई करना होगा.
  • यह पायलट के लिए दूसरा चरण का परीक्षा होता है. इसमें भी आपको कई एग्जाम पास करना होगा और प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा.
  • पीपीएल की सभी परीक्षाओं को क्लियर करने के बाद Private Pilot License का सर्टिफिकेट मिलता है.
  • SPL और PPL का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद (CPL) कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए Apply करना होगा.
  • Commercial Pilot License के लिए आवेदन करने के बाद कई एग्जाम क्लियर करने होते हैं.
  • एग्जाम क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग होता है.
  • सभी एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद कमर्शियल पायलट लाइसेंस सर्टिफिकेट मिलता है.
  • CPL सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप एक Commercial Pilot बन जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Assistant Professor (प्रोफेसर) Kaise Bane?

पायलट बनने की प्रक्रिया:Pilot Banne ke Liye Kya Kare?

एयरोप्लेन पायलट बनने के लिए पायलट लाइसेंस प्राप्त करना होगा यानि पायलट की पढाई और प्रशिक्षण प्राप्त करनी होगी. पायलट बनने के लिए तीन तरह का लाइसेंस प्राप्त करना होगा. स्टूडेंट्स पायलट लाइसेंस, प्राइवेट पायलट लाइसेंस और कमर्शियल पायलट लाइसेंस.

स्टूडेंट्स पायलट लाइसेंस (SPL)

12वीं कक्षा पास करने के बाद Students Pilot License के लिए अप्लाई करना होगा. स्टूडेंट्स पायलट लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको DGCA के अंतर्गत जो भी कॉलेज है, उसमें एडमिशन लेना होगा. डीजीसीए का फुल फॉर्म Directorate General of Civil Aviation होता है. इस कॉलेज में नामांकन के लिए आपको Entrance Exam पास करना होगा. एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट पास करना होगा.

कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद अच्छे से पढाई करना होगा और सभी एग्जाम को अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स पायलट लाइसेंस का सर्टिफिकेट मिलता है.

प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL)

स्टूडेंट्स पायलट लाइसेंस प्राप्त करने के बाद Private Pilot License के लिए अप्लाई करना होगा. यह पायलट बनने के लिए दूसरा चरण होता है. इसमें भी कई एग्जाम और ट्रेनिंग होता है. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद प्राइवेट पायलट लाइसेंस का सर्टिफिकेट मिलता है.

कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL)

एसपीएल (SPL) और पीपीएल (PPL) का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद CPL (Commercial Pilot License) के लिए आवेदन करना होगा. इसमें आपको कई एग्जाम क्लियर करना होगा. एग्जाम के अलावे प्रशिक्षण (Training) पूरा करना होगा. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिलता है. सीपीएल सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद Commercial Pilot बनते हैं.

Pilot Banne ke Liye Kitna kharcha Lagta Hai? पायलट बनने के लिए खर्च 

यदि आप पायलट बनना चाहते हैं, तो आपको बहुत पैसा खर्च करना होगा. पायलट बनने के लिए बैंक बैलेंस बहुत अधिक होना चाहिए. पायलट बनने में करीब 20 लाख से 25 लाख रूपये खर्च होता है. ट्रेनिंग के दौरान आप जितनी बार प्लेन उड़ायेंगे, उस हिसाब से पैसा देना होगा.

Pilot ki Salary Kitni Hoti Hai?

एक पायलट की सैलरी बहुत अच्छी होती है. इतना पैसा मिलता है कि लक्ज़री लाइफ जी सकते हैं. पायलट की सैलरी दस लाख रूपये से करोड़ों रूपये होती है. इनका वेतन अनुभव और स्थान पर निर्भर करता है. सभी एयरलाइन्स कंपनी में पायलट का वेतन अलग-अलग होता है.

निष्कर्ष: Pilot Kaise Bante Hai? 

तो दोस्तों, यही है Pilot ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Aeroplane Pilot Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Pilot ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? Pilot Banne ke Liye Kya Kare?

Pilot Kaise Bante Hai? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment  कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Railway Driver Kaise Bane? Railway Driver ki Salary Kitni Hoti Hai?

5 thoughts on “Pilot ke Liye Qualification: Aeroplane Pilot Kaise Bane? पायलट बनने के लिए क्या करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!