भारत के तीन सशस्त्र बलों में से एक प्रमुख बल ‘भारतीय सेना’ है. आज के समय अधिकांश छात्र-छात्राएं भारतीय सेना/आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं. भारतीय सेना में कई पोस्ट होता है, आर्मी सेना, क्लर्क, आर्मी सोल्जर, आर्मी ऑफिसर आदि. भारतीय सेना में आर्मी ऑफिसर का पद प्रतिष्ठित होता है, यह सेना का मुख्य अधिकारी होता है. आपमें से काफी लोगों के मन में सवाल होगा कि Army Officer Kaise Bane? आर्मी ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए?
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Army Officer ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? भारतीय सेना में आर्मी ऑफिसर का पद सर्वोच्च होता है. अधिकांश स्टूडेंट्स आर्मी सेना में ऑफिसर की जॉब पाना चाहते हैं, लेकिन वर्त्तमान प्रतियोगिता के दौर में भारतीय सेना ज्वाइन करना इतना आसान नहीं है. इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा. क्योंकि इसकी परीक्षा यूपीएससी आयोजित करती है, जो बहुत कठिन होती है. इस क्षेत्र में जाने के लिए शैक्षणिक योग्यता के अलावे शारीरिक योग्यता भी होनी चाहिए.
अगर आप भी भारतीय सेना में करियर बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Army Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
Army Kise Kahte Hai?
आर्मी शब्द की उत्त्पति लैटिन भाषा के ‘armata‘ शब्द से हुई है, जिसका अर्थ होता है, आर्म्ड फाॅर्स. आर्मी को हिंदी में ‘सेना’ कहा जाता है. यह एक ऐसी संगठन है, जो देश की सेवा और सुरक्षा करती है. आर्मी का संगठन सबसे पहले भारत ने की थी, उसके बाद बाकी देशों ने की. लेकिन वर्त्तामान में सबसे अधिक आर्मी सेना चीन के पास है. उसके बाद दुसरे नंबर पर भारत है. आर्मी सेना को भारत में Indian Army के नाम से भी जाना जाता है.
Army Officer ke Liye Qualification
- उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं (12th) कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
Army Officer ke Liye Yogyata
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
- अभ्यर्थी कम से कम 12th कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 19 वर्ष होना चाहिए.
- आपकी उंचाई (Height) 170 cm होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को हाइट में छुट दिया जाता है.
- उम्मीदवार की छाती कम से कम 77 cm होना चाहिए.
- वजन उम्र और उंचाई के अनुपात में होना चाहिए.
- अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो, किसी भी तरह का कोई भी गंभीर बीमारी न हो.
- आँखों में किसी भी तरह का कोई भी समस्या न हो, आँखों की रौशनी 6/6 होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: BDO Officer Kaise Bane?
Army Officer Kaise Bane?
- आर्मी ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों में पास करना होगा.
- 12वीं पास करने के बाद जब Army Officer ki Bharti निकलती है, तब आवेदन करना होगा.
- यूपीएससी वर्ष में दो बार आर्मी ऑफिसर की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
- जब UPSC आर्मी ऑफिसर की भर्ती के लिए Application Form निकालती है, तब Apply करना होगा.
- आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद लिखित परीक्षा के लिए तिथि निकलती है.
- Written Exam उत्तीर्ण करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है.
- शारीरिक परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट होता है.
- मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
- जिनका डॉक्यूमेंट सही होता है, उनका चयन आर्मी ऑफिसर के लिए होता है.
- चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए नेशनल डिफेन्स एकेडेमी भेजा जाता है.
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपकी नियुक्ति आर्मी ऑफिसर पोस्ट पर होती है.
Army Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?
आर्मी ऑफिसर की सैलरी 50 हजार रूपये से 1.5 लाख रूपये प्रतिमाह होता है. Army Officer Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि भारतीय सेना अधिकारी का वेतन कितना होता है? इंडियन आर्मी ऑफिसर की सैलरी अच्छी-खासी होती है. शुरूआती दौर में कम वेतन होता है, लेकिन अनुभव होने के बाद वेतन में वृद्धि होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और सेवानिवृत होने पर पेंशन मिलता है.
Army Officer ka Selection Process
आर्मी ऑफिसर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है. आर्मी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) करती है.
लिखित परीक्षा (Written Exam)
यह आर्मी ऑफिसर का प्रथम चरण का परीक्षा होता है. इसमें जनरल नॉलेज और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के प्रश्न होते है. लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित होता है, सभी प्रश्न objective type के होते हैं.
शारीरिक परीक्षा (Physical Test)
लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है. इसमें उम्मीदवार को दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद आदि फिजिकल एक्टिविटी से गुजरना पड़ता है. 1600 m दुरी की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होती है.
मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवार की शारीरिक तापमान, आँख, कान का जाँच होता है. उम्मीदवार को किसी भी तरह का शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या नहीं होना चाहिए.
चिकित्सा जाँच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. इसमें उम्मीदवार की 10th, 12th की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, स्थानीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की जाँच होती है. जिनका सभी डॉक्यूमेंट सही होता है, उनका चयन आर्मी ऑफिसर के लिए होता है.
Army Officer Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है Army Officer ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Army Officer kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि आर्मी ऑफिसर के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Army Officer ki Salary कितनी होती है?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Air Force Kaise Bane?