वर्त्तमान समय में अधिकांश स्टूडेंट्स पुलिस के रूप में अपना करियर संवारना चाहते है. उनमें से कई विद्यार्थी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, के अंतर्गत दिल्ली पुलिस बनकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्य करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि Delhi Police Kaise Bante Hai? तो आज आप जानेंगे Delhi Police Kaise Bane? Delhi Police ke Liye Eligibility, Qualification के बारे में.
Delhi Police Kya Hai?
दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली की पुलिस होती है. यह भारत की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था में संलग्न एक सरकारी संस्थान है. दिल्ली पुलिस, भारत की केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है, दिल्ली की राज्य सरकार के अधीन नहीं. भारत के अन्य सभी राज्यों की पुलिस, विशेष राज्य की सरकारों के अधीन होती है. लेकिन दिल्ली पुलिस भारत के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत होती है.
Delhi Police Banne ke Liye Kya Kare?
डेल्ही पुलिस बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम (facility) में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली पुलिस की भर्ती हेतु सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करें. और पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करें.
क्योंकि आवेदन करने के बाद कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) होगी, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा. मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन डेल्ही पुलिस के लिए होता है.
Delhi Police ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं/ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- पुलिस भर्ती के लिए बारहवीं पास होना अनिवार्य है.
Delhi Police ke Liye Eligibility, Yogyata
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC) के अभ्यर्थियों को छुट दिया जाता है.
- SC/ST उम्मीदवार को 5 वर्ष तथा OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष का छुट मिलता है.
- पुरुष उम्मीदवार सामान्य वर्ग की height 170 cm होनी चाहिए.
- SC/ST/ OBC आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 होनी चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की हाइट 157 cm होनी चाहिए. SC/ST Female कैंडिडेट की हाइट 155 cm होनी चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार जनरल केटेगरी की छाती 85 cm होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग पुरुष उम्मीदवार की छाती 80 cm होनी चाहिए.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए, किसी भी तरह का कोई गंभीर बीमारी नहीं होना चाहिए.
- उम्मीदवार रंगों को अच्छे से पहचानता हो, colour blindness की समस्या न हो.
Delhi Police ke Liye Height
- सामान्य वर्ग (General) पुरुष उम्मीदवार की height 170 cm होनी चाहिए.
- SC/ST/ OBC पुरुष उम्मीदवार की हाइट165 cm होनी चाहिए.
- General Category महिला उम्मीदवार की हाइट 157 cm होनी चाहिए.
- SC/ST Female कैंडिडेट की हाइट 155 cm होनी चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार General category की छाती 85 cm होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग (SC/ST) पुरुष उम्मीदवार की छाती 80 cm होनी चाहिए.
Delhi Police Kaise Bane?
- दिल्ली पुलिस बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- बारहवीं पास करने के बाद दिल्ली पुलिस के लिए अप्लाई करें.
- दिल्ली पुलिस विभाग समय-समय पर दिल्ली पुलिस की भर्ती के लिए notification जारी करती है.
- जब Delhi Police Recruitment सूचना निकलती है, उस समय online apply करना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कंप्यूटर आधारित online written test उत्तीर्ण करना होगा.
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मापन टेस्ट होता है.
- फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
- मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण/ क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन दिल्ली पुलिस में होता है.
- चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पोस्ट में होती है.
दिल्ली पुलिस की सैलरी कितनी होती है?
दिल्ली पुलिस की बेसिक सैलरी 21,700 रूपये प्रतिमाह होता है. इसके अलावे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, आवास भत्ता, राशन भत्ता आदि अलग से पे किया जाता है. कुल मिलाकर लगभग 40 से 50 हजार रूपये प्रतिमाह दिल्ली पुलिस की सैलरी होती है.
Delhi Police Selection Process in Hindi
कंप्यूटर आधारित online लिखित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता/मापन परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) और मेडिकल टेस्ट के द्वारा दिल्ली पुलिस का सिलेक्शन होता है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC), दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है.
कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT)
यह दिल्ली पुलिस भर्ती का प्रथम चरण का टेस्ट होता है. लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होता है. इसमें रीजनिंग, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, Numerical Ability और कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न होता है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं. computer based test/ लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है, कुल 100 अंकों का होता है. परीक्षा का समय 90 निर्धारित होता है.
शारीरिक मापन परीक्षा/ physical measurement test
लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मापन टेस्ट होता है .इसमें उम्मीदवार की शारीरिक मानदंडों, जैसे, उम्मीदवार की उंचाई (height), छाती आदि की माप होती है.
शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical Efficiency test)
इसमें उम्मीदवार शारीरिक दक्षता यानि फिजिकल एबिलिटी का टेस्ट होता है. जैसे दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद आदि. शारीरिक दक्षता में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
मेडिकल टेस्ट (Medical test)
फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल जाँच होता है. इसमें उम्मीदवार की शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच होती है. उम्मीदवार को किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Daroga (दरोगा) Kaise Bane?