IRB Police Kaise Bane? IRB Police ke Liye Qualification, Eligibility, Salary, Selection Process

आपने कई बार आईआरबी पुलिस का नाम सुना होगा. जिनकी नियुक्ति आईआरबी (IRB) यानि इंडियन रिज़र्व बटालियन के अंतर्गत होती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि IRB Police ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? तो आज आप जानेंगे IRB Police Kaise Bane? IRB Police ki Salary Kitni Hoti Hai?

IRB Police ka full form 

IRB का फुल फॉर्म Indian Reserve Battalion होता है. यानि आईआरबी पुलिस का फुल फॉर्म इंडियन रिज़र्व बटालियन, पुलिस होता है.

IRB Police Kya Hota Hai?

आईआरबी पुलिस वह पुलिस कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल होता है, जिनकी नियुक्ति इंडियन रिज़र्व बटालियन या आईआरबी के अंतर्गत होता है. आईआरबी केंद्र सरकार की संस्थान है, आईआरबी पुलिस की नियुक्ति केंद्र स्तर पर होती है. इंडियन रिज़र्व बटालियन का खर्चा केंद्र सरकार वहां करती है.

IRB Police Banne ke Liye Kya Kare?

आईआरबी पुलिस बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करें. उसके बाद जब आईआरबी (IRB), पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए notification निकले, उस समय आईआरबी पुलिस कांस्टेबल के लिए अप्लाई करें. आवेदन करने के बाद शारीरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा की तैयारी करें.

क्योंकि इंडियन रिज़र्व बटालियन, पुलिस के लिए अप्लाई करने बाद शारीरिक जाँच परीक्षा (Physical Test) और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू क्लियर करने के बाद आईआरबी पुलिस में सिलेक्शन होगा.

IRB Police ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • इंडियन रिज़र्व बटालियन पुलिस के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है.

IRB Police ke Liye Eligibility, Yogyata

  • आवेदक भारत देश का निवासी हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास हो.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग (SC/ST/ OBC) के अभ्यर्थियों को 3-5 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • पुरुष उम्मीदवार की हाइट 160 cm और छाती 81 cm होनी चाहिए.
  • महिला उम्मीदवार की हाइट 150cm-155 cm होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को हाइट में छुट दी जाती है.

IRB Police Kaise Bane?

  • IRB यानि इंडियन रिज़र्व बटालियन पुलिस बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं पास करने के बाद जब आईआरबी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती सूचना/आवेदन फॉर्म निकले, उस समय अप्लाई करें.
  • इंडियन रिज़र्व बटालियन समय-समय IRB Police Recruitment के लिए notification जारी करती है.
  • जब आईआरबी पुलिस की वैकेंसी निकलती है, उस समय apply करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद शारीरिक मापन टेस्ट/ शारीरक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • physical test क्लियर करने के बाद लिखित परीक्षा (Written test) पास करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा.
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार उत्तीर्ण करने के बाद आईआरबी पुलिस के लिए चयन होगा.
  • चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति इंडियन रिज़र्व बटालियन या आईआरबी पुलिस पोस्ट पर होती है.

IRB Police ki Salary Kitni Hoti Hai?

इंडियन रिज़र्व बटालियन या आईआरबी पुलिस की सैलरी 5200-20200 रूपये प्रतिमाह होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता आदि भत्ते मिलती है.

IRB Police Selection Process in Hindi

आईआरबी पुलिस का सिलेक्शन शारीरिक दक्षता परीक्षा/ शारीरिक मापन परीक्षा, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से होता है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical Efficiency test)

यह इंडियन रिज़र्व बटालियन पुलिस की प्रथम चरण की टेस्ट होती होती है. इसमें दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद होती है. उम्मीदवार को निर्धारित समय में तय दुरी की दौड़ लगानी होती है और Long Jump/ High Jump करनी होती है.

शारीरिक मापन परीक्षा (physical measurement test)

इसमें उम्मीदवार की शारीरिक मापन होती है, जैसे शारीरिक ऊंचाई की माप, छाती की माप, वजन की माप आदि. उम्मीदवारों का शारीरिक मापन निर्धारित physical standard के अनुरूप होना चाहिए.

लिखित परीक्षा (Written Test)

फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा होता है. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective type question) होते हैं.

व्यक्तिगत साक्षात्कार (personal interview)

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार होता है. इसमें उम्मीदवार से कुछ सवाल पूछा जाता है, जिसका उत्तर देना होता है. साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवार की ज्ञान और व्यहवार की जाँच होती है. इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का चयन आईआरबी पुलिस के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें- Home Guard Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!