फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? Film Director ki Salary Kitni Hai? फिल्म डायरेक्शन कोर्स कैसे करें?

क्या आप जानते हैं कि Film Director Kaise Bante Hai? आधुनिक समय में काफी लोग फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत-से विभाग होते हैं, एक्टिंग, Direction, प्रोडक्शन, सिंगर, विडियोग्राफर आदि. कई छात्र-छात्राएं Film Industry में फिल्म डायरेक्टर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते होंगे.

आपमें से काफी लोगों का सपना फिल्म इंडस्ट्री में Film Director बनना होगा. लेकिन केवल सपना देखने से लक्ष्य पूरा नहीं होता है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करना होता है. फिल्म डायरेक्टर बनने लिए भी काफी मेहनत करना होगा.अगर आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए पढाई कितनी करनी होगी? फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होगा? 

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Film Director Kaise Bante Hai? फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होगा? अगर आप भी जानना चाहते हैं Film Director ka Kya Kaam Hota Hai? के बारे में, तो आप यह आर्टिकल Film Director ki Salary Kitni Hai? अंत तक जरुर पढ़ें.

Film Director Kise Kahte Hai?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Film Director Kya Hota Hai? किसी भी फिल्म को बनाने में डायरेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका होती है. एक फिल्म डायरेक्टर फिल्म मेकिंग के दौरान दिशा-निर्देश देता है कि फिल्म कैसा होगा, किस टॉपिक पर होगा. कौन-सा भाग किस जगह होना चाहिए आदि. फिल्म डायरेक्टर की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. फिल्म के शूटिंग से लेकर पब्लिशिंग तक फिल्म को दिशा- निर्देश देना होता है.

जो व्यक्ति शुरू से लेकर अंत तक फिल्म को दिशा-निर्देश देता है, अर्थात फिल्म के सभी भाग/ यूनिट्स को मैनेज करता है, उसे फिल्म डायरेक्टर कहा जाता है. फिल्म मेकिंग के दौरान फिल्म डायरेक्टर के साथ कई असिस्टेंट डायरेक्टर होते हैं. असिस्टेंट डायरेक्टर मुख्य डायरेक्टर की मदद करते हैं.

Film Director Kaise Bante Hai?

फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है. आपमें रचनात्मक गुण (Creativity) होना चाहिए. भले आप कम पढ़े-लिखे हो या पढने में कमजोर हो. अगर आपमें क्रिएटिविटी का गुण है, तो आप फिल्म डायरेक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. Film Director आप दो तरह से बन सकते हैं.

पहला तरीका:

  • सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10+2)  की पढाई पूरी करें.
  • उसके बाद किसी Film Institute से फिल्म डायरेक्शन कोर्स करना होगा.
  • फिल्म डायरेक्शन कोर्स पूरा करने के बाद किसी फिल्म या टीवी प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट जॉब के लिए आवेदन करें.
  • टीवी या फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में Film Director Assistant के पद पर कार्य करना होगा.
  • असिस्टेंट के पद पर कार्य करने काअनुभव होगा, तब आप खुद डायरेक्टर बन जायेंगें.

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने?

दूसरा तरीका: अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं, तो आप बिना Film Direction Course किये फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता बोर्ड से हाई स्कूल की पढाई करें.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन करें.
  • ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में कर सकते हैं.
  • स्नातक पास करने के बाद किसी Film या  TV Director के असिस्टेंट के रूप में करियर बना सकते हैं.
  • किसी फिल्म डायरेक्टर के Assistant के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में जा सकते हैं.
  • सभी फिल्म डायरेक्टर को शुरूआती समय में असिस्टेंट का ही कार्य मिलता है. चाहे फिल्म डायरेक्शन कोर्स किया हो, या नहीं.

दोनों तरीके से आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं. लेकिन अगर आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स करते हैं, तो आपको Film Making और फिल्म डायरेक्शन के बारे में बुनियादी ज्ञान मिलेगा, जो एक फिल्म डायरेक्टर के पास होना चाहिए. बिना कोर्स किये फिल्म डायरेक्टर असिस्टेंट बनते हैं, तो आपको फिल्म मेकिंग के बारे में समझने में अधिक समय लग सकता है.

Film Director Banne ke Liye Yogyata

  • आपको कम से कम बारहवीं कक्षा पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में कर सकते हैं.
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए.
  • हाई स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद फिल्म डायरेक्शन में Diploma in film Direction Course करना होगा.
  • डिप्लोमा कोर्स की डिग्री होनी चाहिए.
  • या स्नातक स्तर पर पीजी डिप्लोमा इन डायरेक्शन कोर्स किये हो.
  • उम्मीदवार रचनात्मक होना चाहिए, आपमें क्रिएटिविटी (Creativity) का गुण होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Cricketer Kaise Bane? Cricketer me Career Kaise Banaye?

 वेतन : Film Director ki Salary Kitni Hoti Hai? 

Film Director Kaise Bante Hai? ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि Film Director ki Salary Kitni Hoti Hai? फिल्म डायरेक्टर की सैलरी निश्चित नहीं होती है. प्रोजेक्ट के आधार पर वेतन मिलता है. वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत में अधिकतर व्यक्ति इंटर्न या असिस्टेंट के रूप में कार्य करते हैं. इंटर्नशिप के दौरान फिल्म डायरेक्टर को वेतन नहीं के बराबर मिलता है, केवल पॉकेट खर्च मिलता है.

असिस्टेंट डायरेक्टर को 30 से 40 हजार रूपये तक मासिक वेतन मिल जाता है, इनका भी वेतन निश्चित नहीं होता है. जब आप काम में अनुभव प्राप्त कर लेते हैं, तब सैलरी लाखों रूपये हो सकती है.

Film Direction Course Kaise Kare?

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए फिल्म डायरेक्शन का कोर्स कैसे करें? अगर आप Diploma Course करना चाहते हैं, तो आपको बारहवीं कक्षा पास करना होगा. 12th पास करने के बाद किसी फिल्म इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन कोर्स, बीएससी इन सिनेमा कोर्स कर सकते हैं.

यदि आप डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा इन फिल्म एंड टीवी डायरेक्शन कोर्स करना होगा.

Film Direction Course ki Fees Kitni Hai? फिल्म डायरेक्शन कोर्स 

सभी कोर्स का फीस अलग-अलग होता है और कोर्स की अवधि भी भिन्न-भिन्न होता है.

  • सबसे कम समय का कोर्स 3 से 6 माह का होता है, सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म डायरेक्शन कोर्स. तीन से छः माह की कोर्स की फीस 40 से 80 हजार रूपये होती है.
  • डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन कोर्स और पीजी डिप्लोमा इन डायरेक्शन कोर्स की फीस 80 हजार से 1 लाख रूपये होती है. यह कोर्स लगभग दो वर्ष का होता है.
  • बीएससी इन फिल्म मेकिंग कोर्स की फीस पचास हजार से एक लाख रूपये होती है. इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होता है.

Best Film Direction Course Institute 

वर्त्तमान समय में अनेकों संस्थान Film Direction course करवा रहे हैं. इस कारण आप किसी अच्छे और प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट से फिल्म डायरेक्शन कोर्स करें. कुछ प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्शन इंस्टिट्यूट इस प्रकार है,

  • डिजिटल फिल्म एकेडमी, मुंबई
  • मुंबई फिल्म इंस्टिट्यूट, मुंबई
  • फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविज़न
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, कोलकाता
  • ICE इंस्टिट्यूट, मुंबई
  • अनापूर्ण इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ फिल्म एंड मीडिया, हैदराबाद
  • क्राफ्ट फिल्म स्कूल, दिल्ली
  • एशियन अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न, नोएडा

निष्कर्ष: Film Director Kaise Bane? 

तो दोस्तों, यही है Film Director Kaise Bante Hai? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Film Director Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Film Director ki Salary Kitni Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Radio Jockey Kaise Bane? Radio Jockey ke Liye Yogyata

8 thoughts on “फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? Film Director ki Salary Kitni Hai? फिल्म डायरेक्शन कोर्स कैसे करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!