RJ Kaise Bane? Radio Jockey Kaise Bane? Radio Jockey ke Liye Yogyata: Radio me Job Kaise Paye?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Radio Jockey Kaise Bane? RJ Kaise Bante Hai? के बारे में बात करने जा रही हूँ. दसवीं कक्षा पास करते ही बच्चे अपने करियर को लेकर गंभीर हो जाते हैं. कोई व्यक्ति एक्टर, क्रिकेटर बनना चाहता है, तो कोई Radio Jockey बनना चाहता है. अगर आपकी आवाज अच्छी है, तो आप रेडियो जॉकी के रूप में करियर बना सकते हैं.

कई युवाओं के लिए रेडियो जॉकी शब्द नया होगा. आपमें से काफी लोगों को पता भी नहीं होगा कि रेडियो जॉकी क्या है? ऐसे आप सभी प्रतिदिन रेडियो पर Radio Jockey की आवाज को सुनते होंगें. और आप सोचते होंगें कि काश मैं भी रेडियो पर जाता.

अगर आप भी रेडियो पर जाना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Radio Jockey Kaise Bante Hai? Radio me Kaise Jaye? Radio Jockey ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Radio Jockey Kaise Bante Hai? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Radio Jockey ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? Radio me Job Kaise Paye? तो आप यह आर्टिकल RJ Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

Radio Jockey Kise Kahte Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगें कि Radio Jockey Kya Hai? साधारण भाषा में रेडियो जॉकी वह व्यक्ति होता है, जो रेडियो स्टेशन में काम करता है. हम सभी प्रतिदिन रेडियो पर रेडियो जॉकी (RJ) की आवाज सुनते हैं. आरजे प्रतिदिन अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन करते हैं.

एक रेडियो जॉकी शहर में होने वाली घटनाओं के बारे में समय-समय पर जानकारी देता है. इसके साथ ही समय-समय पर गाने और चुटकुले सुनाकर हम सभी को हंसाते भी हैं. प्रत्येक दिन शाम के चार बजते ही रेडियो जॉकी का शो शुरू हो जाता है.

Radio Jockey ka Kaam Kya Hota Hai?

  • आरजे (RJ) का मुख्य का काम रेडियो पर शो करना होता है.
  • इसके अलावे प्रोग्रामिंग, Story Writing करना होता है.
  • Radio Advertising भी करना होता है.
  • रेडियो जॉकी का काम का समय तय नही होता है. रेडियो कार्यक्रम संचालन रात में भी करना पड़ सकता है.

Radio Jockey ke Liye Qualification

  • सबसे पहले आप दसवीं (10th) कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • इंटरमीडिएट (10+2) किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान (Institute) से रेडियो डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करें.
  • रेडियो जॉब के लिए बहुत से कोर्स हैं, उनमें से किसी भी कोर्स को कर सकते हैं.

रेडियो जॉकी बनने के योग्यता क्या होनी चाहिए? Radio Jockey ke Liye Yogyata:

  • आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए. मधुर, स्पष्ट एवं साफ हो.
  • उम्मीदवार को अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषा आनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी का बोलने का तरीका अच्छा होना चाहिए.
  • दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कला होनी चाहिए.
  • एक रेडियो जॉकी को शायरी और चुटकुले आनी चाहिए. जिससे लोगों का मनोरंजन कर सके.
  • बातचीत करने की शैली मजाकिया होनी चाहिए. ताकि दर्शक कार्यक्रम का आनंद ले सके.
  • रेडियो जॉकी को देश-विदेश में हो रहे घटनाओं के बारे में जानने की रूचि होनी चाहिए.

Radio Jockey Kaise Bane? 

रेडियो जॉकी बनने के लिए ऊपर दिए गए सभी योग्यताएं होनी चाहिए, तभी आप RJ बन पायेंगें.

  • सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा मान्यता बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में पास करें.
  • उसके बाद रेडियो का कोर्स करें.
  • डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियो कोर्स करें.
  • रेडियो कोर्स करने के बाद किसी भी Radio Station में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • इस तरह से रेडियो जॉकी बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

अगर आप रेडियो जॉकी कोर्स नहीं करना चाहते हैं, तो इंटर्नशिप करके रेडियो जॉकी बन सकते हैं. किसी रेडियो स्टेशन में Internship करके आप रेडियो जॉकी बन सकते हैं. कई रेडियो स्टेशन RJ के लिए इंटर्नशिप करवाती है.

इसे भी पढ़े: Bank PO Kaise Bante Hai? बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता 

Radio Jockey Banne ke Liye Kya Kare? 

अगर आप रेडियो जॉकी बनना चाहते हैं, तो आपको Radio Jockey Course करना होगा. रेडियो कोर्स करने के लिए बारहवीं कक्षा पास करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में रेडियो कोर्स में एडमिशन लें.

कोर्स: 

  • डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन एंड रेडियो जॉकी
  • डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रेडियो एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जोकिंग

Radio Jockey ki Salary Kitni Hai? 

रेडियो जॉकी की सैलरी अनुभव पर निर्भर करती है. शुरुआत में रेडियो जॉकी की सैलरी कम होती है. जैसे जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे वैसे वेतन में वृद्धि होता है. प्रारंभ में 15,000 से 20,000 रूपये प्रतिमाह रेडियो जॉकी को वेतन मिलता है.

निष्कर्ष: Radio Jockey Kaise Bane?

तो दोस्तों, यही है Radio Jockey ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल RJ Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Radio me Job Kaise Milta Hai?

Radio me Job Kaise Paye? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Charted Accountant (सीए) Kaise Bane? 

 

13 thoughts on “RJ Kaise Bane? Radio Jockey Kaise Bane? Radio Jockey ke Liye Yogyata: Radio me Job Kaise Paye?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!