क्या आप बैंक पीओ (Bank PO) नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद में भर्ती हेतु SBI PO Recruitment Notification जारी की है. आप अगर बैंक पीओ Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए SBI PO Vacancy 2023 पढ़ते रहिए.
सभी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण युवाओं के लिए एसबीआई ने PO Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. SBI PO Vacancy Notification 07 सितम्बर, 2023 को जारी की गई है.
अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप SBI PO Bharti 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.
SBI PO Vacancy Notification 2023/ SBI PO Recruitment 2023
Post Name (पद का नाम) | SBI PO (Probationary Officer) |
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या) | 2000 |
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया) | Online |
Selection Process (चयन प्रक्रिया) | Prelims Exam, Mains Exam (CBT) और Personal Interview |
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि: 07 सितम्बर, 2023
- Online Apply करने की अंतिम तिथि: 27 सितम्बर, 2023
- Application Fee ऑनलाइन जमा करने की तिथि: 07 सितम्बर से 27 सितम्बर, 2023
- ऑनलाइन Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा) Call Letters डाउनलोड करने की तिथि: अक्टूबर, 2023 का दूसरा सप्ताह
- Phase I-प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: नवम्बर, 2023
- Preliminary Exam का Result आने की तिथि: नवम्बर/ दिसम्बर, 2023
- Mains Exam का Call Letters डाउनलोड करने की तिथि: नवम्बर/ दिसम्बर, 2023
- Phase-II- ऑनलाइन Mains Exam की तिथि: 2023/ जनवरी 2024
- मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आने की तिथि: दिसम्बर, 2023/ जनवरी 2024
- Phase III- interview की तिथि: जनवरी/ फरवरी, 2024
- Final Result प्रकाशित होने की तिथि: फरवरी/ मार्च, 2024
इसे भी पढ़ें- SBI PO Kaise Bane?
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
आयु सीमा (Age Limit ) (as on 01-04-2023)
- उमीदवार का न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- उम्मीदवार का अधिकतम उम्र: 30 वर्ष
- आवेदक का जन्मतिथि- 01-04-2002 के बाद और 02-04-1993 के पहले का न हो.
- अधिकतम उम्र-सीमा में SC/ ST/ OBC/ PWD उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जायेगी.
आवेदन फीस (Application Fee)
- General/ OBC/ EWS उम्मीदवार की फीस: RS. 750/- (Application fee + Intimation Charge)
- SC/ ST/ PWD अभ्यर्थी फीस: Nil (कोई फीस नहीं लगेगा)
- Payment Mode (भुगतान की प्रक्रिया): (Online) Debit Card, Credit Card/ Net Banking
Apply Online for SBI PO Recruitment 2020
Application Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Syllabus & Exam Pattern | Click Here |
इसे भी पढ़े:-JSSC Lady Supervisor Recruitment 2023 Apply Online