SSC Constable (Executive) Kaise Bane? SSC Constable Executive ke Liye Qualification, Salary

पुलिस विभाग में Constable (Executive) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप पुलिस कांस्टेबल जॉब में रूचि रखते हैं, तो एसएससी कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि SSC Constable Executive Kaise Bane? SSC Constable Executive ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए?

तो आज हम जानेंगे SSC Constable Kaise Bane? एसएससी कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? SSC Constable Executive ka Salary कितना है?

एसएससी कांस्टेबल बनने के लिए क्या करें? SSC Constable Kaise Bane?

  • एसएससी कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा (10th) पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी सतरं में उत्तीर्ण करें.
  • हाई स्कूल परीक्षा पास करने के बाद SSC Constable भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन करें.
  • आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा, Online कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण (PE&MT) और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा.
  • सभी चरणों की भर्ती परीक्षा में सफल होने पर एसएससी कांस्टेबल पद में सेलेक्शन होगा.

SSC Constable (Executive) ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा/ सीनियर सेकेंडरी (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • एसएससी कांस्टेबल पोस्ट के लिए हाई स्कूल परीक्षा पास होना अनिवार्य है.

उम्र सीमा-SSC Constable (Executive) ke Liye Yogyata

  • आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार कम से कम 12th पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.

SSC Constable (Executive) ke Liye Height

  • उम्मीदवार का शारीरिक उंचाई (Height) कम से कम 170 cm होना चाहिए.
  • ST केटेगरी उम्मीदवार का हाइट कम से कम 165 cm होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का सीना (Chest) कम से कम 81-85 cm हो.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उंचाई और सीना की माप में नियमानुसार छुट दी जाती है.

SSC Constable (Executive) Kaise Bane?

  • SSC Constable (Executive) बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण करें.
  • हाई स्कूल परीक्षा पास करने के बाद एसएससी कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा का Application Form भरें.
  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) समय-समय पर कांस्टेबल की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब SSC Constable (Executive) Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करें.
  • आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा पास करना होगा, जो तीन चरणों में होता है.
  • सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Computer Based Test) पास करना होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पास करने के बाद शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण (physical test) पास करना होगा.
  • शारीरिक में सफल होने पर Medical Test और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा.
  • मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने पर कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पद में नियुक्ति होगा.

वेतन-SSC Constable Executive ka Salary Kitna Hai?

एसएससी कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) का सैलरी 21,700- 69,100 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि अन्य कई प्रकार की सरकारी सुविधाएँ दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया- SSC Constable (Executive) ka Selection Process

लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से एसएससी कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) का सेलेक्शन होता है.

  1. लिखित परीक्षा (Computer Based Test)
  2. शारीरिक दक्षता एवं मापन परीक्षण (Physical Efficiency & Physical Measurement Test)
  3. चिकित्सकीय जांच (Medical Test)

सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) होगा, कुल 100 marks का. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा, जिसमें जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स, रीजनिंग, मैथमेटिक्स और कंप्यूटर का प्रश्न होगा. परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित होगा.

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगा, जिसमें 1600 मीटर का दौड़ (Race), लम्बी कूद (Long Jump) और ऊँची कूद (High Jump) होगा. उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PMT) होगा, जिसमें उम्मीदवार की Height, chest और weight का माप होगा.

इसे भी पढ़ें- दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बने? Daroga ke Liye Qualifcation 

Leave a Comment

error: Content is protected !!