SSC Constable (Executive) Syllabus in Hindi & Exam Pattern, SSC Constable ka Syllabus

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दी है. अगर आप एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो परीक्षा की तैयारी हेतु SSC Delhi Police Constable (Executive) ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे SSC Constable Executive Syllabus in Hindi क बारे में.

SSC Constable Executive ka Syllabus aur Exam Pattern

एसएससी कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगा, कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Computer Based Exam) और शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षण (Physical Test).

  • सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, 100 अंकों का.
  • जिसमें रीजनिंग, जनरल नॉलेज/ करंट अफेयर्स, मैथमेटिक्स और कंप्यूटर नॉलेज का प्रश्न होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता एवं मानक परीक्षण होगा.
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद होगा.
  • और शारीरिक मानक परीक्षण (PMT) में शारीरिक ऊंचाई, सीना और वजन का माप होगा.

SSC Constable (Executive) Exam Pattern in Hindi

  • एसएससी कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) का लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (Computer Based Exam) होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा;जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रतेक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जाएगी.
  • सीबीटी एग्जाम का प्रश्न-पत्र चार खण्डों में बंटा होगा, प्रत्येक खंड में अलग-अलग सब्जेक्ट का प्रश्न होगा.
  • जैसे- तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, संख्यात्मक योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान.
  • परीक्षा का समय 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित होगा.
  • सीबीटी में Negative Marking का प्रावधान होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा.
SSC Constable (Executive) Exam Pattern
Section (खंड)Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (अंक)Exam Time
AReasoning (तर्क)2525 90 minute 
BGeneral Knowledge/ Current affairs (सामान्य ज्ञान/ करंट अफेयर्स)5050
CNumerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)1515
DComputer Awareness (कंप्यूटर जागरूकता)1010
Total (कुल)100100

पाठ्यक्रम-SSC Constable Executive Syllabus in Hindi

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का प्रश्न पत्र चार खण्डों में होता है, रीजनिंग, जनरल नॉलेज/ करंट अफेयर्स/ मैथमेटिक्स और कंप्यूटर अवेयरनेस.

Reasoning (तर्क)

Classificationवर्गीकरण
Analogyउपमा
Similarities and Differencesसमानताएँ और अंतर
Arithmetical Reasoningअंकगणितीय तर्क
Relationship Conceptसम्बन्ध अवधारणा 
Observationअवलोकन
Discriminationभेदभाव
Spatial Visualization स्थानिक दृश्य
Arithmetic Number Seriesअंकगणित संख्या श्रृंखला
spatial Orientationस्थानिक उन्मुखीकरण
Visual Memoryदृश्य स्मृति
Figural Classificationचित्रात्मक वर्गीकरण
Non-Verbal Seriesगैर-मौखिक श्रृंखला
Coding-Decodingकोडिंग-डिकोडिंग

General Knowledge/ Current Affairs (सामान्य ज्ञान और सामयिकी)

Current Affairs सामयिकी
India and its neighboring Countriesभारत और इसके पडोसी देश 
Sportsखेल
Historyइतिहास
Indian Cultureभारतीय संस्कृति
Geographyभूगोल
Indian Economyभारतीय अर्थव्यवस्था
General Polityसामान्य राजनीति 
Indian Constitutionभारतीय संविधान 
Scientific Researchवैज्ञानिक अनुसन्धान

Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)

Number Systemसंख्या प्रणाली
Computation of Whole Numbersपूर्ण संख्याओं की गणना
Decimals and Fractionsदशमलव और भिन्न 
Fundamental Arithmetical Operationsबुनियादी अंकगणितीय संक्रियाएँ
Ration and Proportionअनुपात और समानुपात
Averageऔसत
Profit and Lossलाभ और हानि 
Percentageप्रतिशत
Interestब्याज
Discountछुट
Mensurationक्षेत्रमिति 
Time and Distanceसमय और दूरी
Ratio and Timeअनुपात और समय
Time and Workसमय और कार्य

Computer awareness (कंप्यूटर जागरूकता)

Computer Fundamentalबुनियादी कंप्यूटर ज्ञान 
MS Word (Opening and Closing Documents, Text creation)एम.एस वर्ड (डॉक्यूमेंट खोलना, बंद करना)
MS Excel (Elements of Spread Sheet, editing of Cells, Function and Formula)एम. एस एक्सेल (स्प्रेड शीट, कार्य और सूत्र)
Communication (Basic of E-mail, Sending/ Receiving E-mailसम्प्रेषण (ई-मेल)
Internet (Internet Service)इन्टरनेट सेवा
WWW and Web Browser  (URL, HTTP. FTP) डब्लूडब्लूडब्लू और वेब ब्राउज़र
Web sit वेबसाइट
Blogsब्लॉग
Web Browsing softwareवेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
Search Engineसर्च इंजन
chatsचैट
Video Conferencingविडियो कॉन्फ़्रेंसिंग
e-Bankingइ-बैंकिंग

इसे भी पढ़ें- Daroga ke Liye Qualification, दरोगा कैसे बने?

1 thought on “SSC Constable (Executive) Syllabus in Hindi & Exam Pattern, SSC Constable ka Syllabus”

Leave a Comment

error: Content is protected !!