एसबीआई अपरेंटिस का सिलेबस, SBI Apprentice Syllabus in Hindi & Exam Pattern 2023

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपरेंटिस (SBI Apprentice) भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, ऑनलाइन लिखित परीक्षा (computer based test) की तैयारी हेतु SBI Apprentice ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर समझे. तो आज हम जानेंगे SBI Apprentice Syllabus in Hindi 2023 के बारे में. SBI Apprentice Syllabus in Hindi & Exam Pattern.

SBI Apprentice ka Syllabus aur Exam Pattern

एसबीआई अपरेंटिस एग्जाम दो चरणों में आयोजित होगा, ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Computer Based Written Exam) और स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test). सबसे पहले लिखित परीक्षा 100 अंकों की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. जिसमें वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और रीजनिंग और कंप्यूटर ज्ञान का प्रश्न होगा. सीबीटी एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों का लोकल लैंग्वेज टेस्ट है.

एग्जाम पैटर्न-SBI Apprentice Written Exam Pattern in Hindi

  • एसबीआई अपरेंटिस लिखित परीक्षा online कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा.
  • CBT एग्जाम कुल 100 अंकों का होगा,  जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्न होगा.
  • प्रश्न-पत्र 4 खण्डों में बंटा होगा, प्रत्येक खंड में 25 बहुविकल्पीय प्रश्न होगा.
  • सीबीटी एग्जाम में सामान्य ज्ञान, वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक क्षमता, तर्क और कंप्यूटर ज्ञान का प्रश्न होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दी जायेगी.
  • परीक्षा का समय 60 मिनट निर्धारित होगा.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में Negative Marking का प्रावधान होगा, 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा.
SBI Apprentice Exam Pattern 
Section (खंड)Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (अंक)Exam Time समय)
AGeneral English (सामान्य अंग्रेजी)252515 मिनट
BGeneral/ Financial Awareness (सामान्य/ वित्तीय जागरूकता)252515 मिनट
CQuantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान )252515 मिनट
DReasoning Ability & Computer Knowledge (तार्किक योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान)252515 मिनट
Total (कुल)10010060 मिनट 

SBI Apprentice Syllabus in Hindi 2023

एसबीआई अपरेंटिस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में जनरल इंग्लिश, जनरल/ फाइनेंसियल अवेयरनेस, मैथमेटिक्स. रीजनिंग एंड कंप्यूटर नॉलेज का प्रश्न होता है. प्रत्येक खंड में अलग-अलग विषय का प्रश्न होता है.

General English

  • Reading Comprehension
  • Fill in the blanks
  • Spelling Errors
  • Subject-Verb Agreement
  • Vocabulary
  • Error Detection
  • Sentence Rearrangement
  • Cloze test
  • Grammar
  • Tense
  • Verb/ Adverb
  • Preposition
  • Synonyms and Antonyms

General/ Financial Awareness (वित्तीय जागरूकता)

सामयिकीCurrent Affairs
सामान्य ज्ञानGeneral Knowledge
वित्तीय जागरूकताFinancial Awareness
बजटBudget
पंचवर्षीय योजनाFive Year Plan
पूंजी और मुद्राCapital and Currency
विकास और बैंकिंग क्षेत्रDevelopment and Banking Sectors
तथ्यात्मक अर्थशास्त्रFactual Economics
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन
सरकारी योजना और नीतियांGovernment Scheme and Policies

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रुझान)

संख्या प्रणालीNumber system
संख्या श्रृंखलाNumber Series
सरलीकरणSimplification
द्विघात समीकरणQuadratic Equations
औसतAverage
लाभ और हानिProfit and Loss
प्रतिशतPercentage
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याजSimple and Compound Interest
एचसीएफ और एलसीएमHCF and LCM
क्षेत्रमितिMensuration
क्षेत्रफलArea
उम्र की समस्याProblem on Age
समय और कार्यTime and Work
दूरी और समयDistance and Time
डेटा व्याख्याData Interpretation
पाई-चार्टPie-Chart
बार-ग्राफBar-Graph

Reasoning Ability (तार्किक योग्यता)

उपमाAnalogy
असमानताएँInequalities
विश्लेषणAnalysis
युक्तिवाक्यSyllogism
वर्गीकरणClassification
अवलोकनObservation
अंकगणितीय तर्कArithmetical Reasoning
पहेलियाँPuzzles
रक्त सम्बन्धBlood Relation
बैठने की व्यवस्थाSeating Arrangement
क्रम और शब्द निर्माणOrder and Word Formation
समस्या समाधानProblem Solving
इनपुट-आउटपुटInput-Output
कोडिंग-डिकोडिंगCoding Decoding

Computer Knowledge (कंप्यूटर)

बुनियादी कंप्यूटर ज्ञानBasic Computer Knowledge
संख्या प्रणालीNumber System
एमएस वर्ड, एमएस- एक्सेलMs- Word, Ms-Excel
शॉर्टकट कीShortcut Key
कंप्यूटर की पीढ़ीComputer Generation
फ्लो चार्टFlow Chart
नेटवर्कNetwork

SBI Apprentice ka Syllabus (Local Language Test)

  • स्थानीय भाषा परीक्षण में उम्मीदवार को चयनित स्थानीय भाषा का परीक्षा देना होगा.
  • सभी राज्य/ क्षेत्रों की अपनी-अपनी स्थानीय भाषा है.
  • अपनी राज्य की स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी.
  • उम्मीदवार अपनी राज्य की स्थानीय भाषा (पढने, लिखने, समझने) में कुशल होना चाहिए.
  • वे उम्मीदवार जिन्होंने 10th/ 12th में स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो और उनके दसवीं/ बारहवीं के मार्कशीट/ प्रमाण-पत्र में उल्लेखित है, उन्हें Language Test नहीं देना होगा.

इसे भी पढ़ें- SBI PO Kaise Bane? SBI PO ke Liye Qualification, Salary 

Leave a Comment

error: Content is protected !!