SBI PO Selection Process in Hindi, SBI में Job कैसे मिलता है? बैंक पीओ का सिलेक्शन कैसे होता है?

आपमें से कई लोग एसबीआई पीओ की जॉब लेना चाहते होंगे और एसबीआई पीओ की योग्यता और चयन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी ढूंढ रहे होंगे. तो आज हम जानेंगे कि SBI PO ka Selection कैसे होता है? SBI PO Selection Process in Hindi. SBI में जॉब कैसे पायें?

एसबीआई में जॉब कैसे मिलता है?

कंप्यूटर आधारित written test (CBT), और Interview के माध्यम से एसबीआई में जॉब मिलता है. लिखित परीक्षा दो चरणों में होता है, प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam). एसबीआई सबसे पहले prelims एग्जाम आयोजित करती है, उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए मैन्स एग्जाम आयोजित करती है. और अंतिम में मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाती है. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन होता है.

SBI PO ke Liye Yogyata

  •  उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स (Computer Course) किया हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • आवेदक को क्षेत्रीय भाषा (Regional Language) का ज्ञान होना चाहिए.

एसबीआई पीओ का सैलरी कितना होता है?

बैंक पीओ की सैलरी 27,620 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते दी जाती है. जैसे- महंगाई भत्ते आदि. अनुभव के साथ-साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है.

SBI PO Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (interview) के माध्यम से एसबीआई पीओ का सेलेक्शन होता है. written test दो चरणों में होती है, Prelims Exam  (प्रारंभिक परीक्षा) और Mains Exam (मुख्य परीक्षा).

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है, इसमें अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक ज्ञान और तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल 100 प्रश्न होता है, कुल 100 अंकों का. सभी प्रश्न Objective Type के होते है. प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित होता है.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है. जिसमें दो पेपर होता है, वस्तुनिष्ठ टेस्ट (Objective Test) और व्याख्यात्मक टेस्ट (Descriptive Test)

  • मुख्य परीक्षा में सबसे पहले  वस्तुनिष्ठ परीक्षा (Objective Test) होता है, जिसमें Reasoning, Computer, Data Analysis and Interpretation, Economy, Banking awareness और English Language के प्रश्न आते हैं.
  • जिसमें कुल 155 प्रश्न होता है, कुल 200 marks का. प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है.
  • Descriptive Test (व्याख्यात्मक परीक्षा) कुल 50 marks का होता है.  जिसमें अंग्रेजी भाषा के दो प्रश्न होते हैं, एक पत्र लेखन और एक निबंध (Letter Writing and Essay) काप्रश्न होता है.

साक्षात्कार (Interview) 

मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है. केवल मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन होता है.

SBI PO Application Form Kaise Bhare?

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • साइट में Online Apply का आप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर www.ibpsonline.ibps.in ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगा.
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन का फॉर्म मिलेगा.
  • Application form अच्छे से भरे.
  • जितना डिजिट में डिटेल माँगा जा रहा है, उतना में ही भरे.
  • सारी डिटेल भरने के बाद Captcha code मिलेगा, उसे भरे.
  • उसके बाद Submit बटन में क्लिक करें.

इसे भी पढ़ें: Bank Clerk (क्लर्क) Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!