क्या आप Postmaster नौकरी (Job) की तलाश कर रहे हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. Jharkhand Postal Circle ने ग्रामीण डाक सेवक (Jharkhand GDS Vacancy) की भर्ती के लिए रोजगार सूचना जारी की है. अगर आप Postmaster/ GDS Job में रूचि रखते हैं, तो आप Jharkhand GDS Bharti 2021 पढ़ते रहिये.
झारखण्ड पोस्टल सर्किल Jharkhand Postal Circle Recruitment ने Branch Postmaster, Assistant Branch Postmaster और Dak Sevak की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. झारखण्ड पोस्टल सर्किल ने Jharkhand GDS Application Form 10 नवम्बर 2020 को जारी कर दी है.
अगर आप Jharkhand Gramin Dak Sevak Job में रूचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility Criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Jharkhand GDS Bharti 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए Online Apply कर सकते हैं.
Jharkhand Postal Circle GDS Bharti 2021
Gramin Dak Sevak (ग्रामीण डाक सेवक) cycle-III Bharti | |
Organization Name (संगठन का नाम ) | Jharkhand Postal Circle |
Post Name (पद का नाम) | Total Posts (कुल पद) |
Branch Postmaster (BPM) (शाखा पोस्ट मास्टर) | 1118 (One Thousand One Hundred Eighteen) |
Assistant Branch Postmaster (ABPM) (सहायक शाखा पोस्ट मास्टर) | |
Dak Sevak (डाक सेवक) |
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- OBC/ UR/ EWS पुरुष उम्मीदवार की आवेदन फीस: Rs. 100/-
- महिला, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST), PWD उम्मीदवार की आवेदन फीस: (Nill) आवेदन शुल्क माफ है
- आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया (Application Payment Mode): किसी भी बैंक के Debit Cards / Credit Cards या Internet Banking के द्वारा फीस जमा कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date): 12 नवम्बर, 2020
- Online Apply करने की अंतिम तिथि (Last Date): 11 दिसम्बर, 2020
- Application Fee जमा करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date): 12 नवम्बर, 2020
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) 11 दिसम्बर, 2020
उम्र-सीमा (Age Limit) (Jharkhand GDS Bharti 2021)
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र:18 वर्ष होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र: 40 वर्ष है.
- UR कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र: 35 वर्ष.
- उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट मिलेगी.
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ ST) उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छुट है.
- अत्यंत पिछड़ा (OBC) को 3 वर्ष की छुट मिलती है.
- PWD Candidates (विकलांग) को 10 वर्ष की छुट मिलती है.
- विकलांग अत्यंत पिछड़ा वर्ग (PWD OBC) के लिए 13 वर्ष का छुट है.
- SC/ ST PWD कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमाँ में 15 वर्ष की छुट है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)(Jharkhand GDS Application Form 2021)
- आप कम से कम दसवीं कक्षा (10th) पास हो.
- उम्मीदवार के पास दसवीं कक्षा की डिग्री होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी को कंप्यूटर (Computer) का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
- किसी सरकारी या गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स किये हो.
- कैंडिडेट को हिंदी भाषा (Hindi Language) का ज्ञान होना चाहिए.
Jharkhand GDS Application Form Kaise Bhare?
अगर आपके पास ऊपर दिए गए सभी योग्यताएं है और आप झारखण्ड पोस्टल सर्किल नौकरी में रूचि रखते हैं, तो आप Postal Circle के ऑफिसियल वेबसाइट से Online Application फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 12 नवम्बर से शुरू है.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- निचे Online Apply का आप्शन है, वहां क्लिक करें.
- क्लिक करने पर ऑफिसियल वेबसाइट खुलेगा.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन का फॉर्म मिलेगा.
- उसे अच्छे से भरे.
- सारी डिटेल भरने के बाद Captcha code रहता है, उसे भरे.
- उसके बाद Submit बटन में क्लिक करें.
Apply Online For Jharkhand GDS Bharti 2021(Jharkhand GDS Application Form)
Apply Online | Registration | Login |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
चयन प्रक्रिया: Jharkhand me GDS Bharti Kaise Hota Hai?
- ग्रामीण डाक सेवक का चयन मेरिट के आधार पर होता है.
- दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट बनती है.
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद झारखण्ड पोस्टल सर्किल मेरिट लिस्ट जारी करती है.
- जिनका नाम मेरिट में होता है, उनका चयन Gramin Dak Sevak पद के लिए होता है.
- डाक सेवक की भर्ती के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होती है.
वेतन: Gramin Dak Sevak ki Salary Kitni Hai?
- सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है.
- शाखा पोस्टमास्टर (Branch Postmaster) की सैलरी 12,000 रूपये से 14,500रूपये प्रतिमाह होती है.
- डाक सेवक और सहायक शाखा पोस्टमास्टर की सैलरी 10,000 रूपये से 12,000 रूपये प्रतिमाह.
डाक सेवक के कार्य:
ग्रामीण डाक सेवक का पद पोस्ट ऑफिस में निम्न श्रेणी का होता है. डाक सेवक के ऊपर कई वरिष्ठ अधिकारी होते हैं. ग्रामीण डाक सेवक का कार्य सहायक का होता है, यानि कि वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यों में सहयोग करना. प्रतिदिन अधिकारियों के आदेश अनुसार उनका सहयोग करना.
इसे भी पढ़ें: Gram Sachiv Kaise Bane?