CDPO ke Liye Qualification: CDPO Kaise Bane? CDPO ki Salary Kitni Hai? सीडीपीओ की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपको CDPO ke Liye Qualification के बारे में बताने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय में हर व्यक्ति की चाहत सरकारी नौकरी होती है. कई छात्र-छात्राएं ,डॉक्टर, नर्स, शिक्षक की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो वहीँ कुछ बच्चे सीडीपीओ (CDPO) बनना चाहते हैं. सभी बच्चे सरकारी नौकरी पाने का लक्ष्य रखते हैं, लेकिन उस नौकरी से सम्बंधित जानकारी के अभाव में सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.

आपमें से कई लोग ऐसे होंगें, जो सीडीपीओ बनना चाहते होंगें. लेकिन आपको जानकारी नहीं होगा कि CDPO kaise Bante Hai? सीडीपीओ बनने के लिए पढाई कितना करना होता है. इसके लिए कौन- सा एग्जाम पास करना पड़ता है. इन सभी जानकरियों के अभाव में आप अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.

तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रही हूँ कि CDPO ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? अगर आप भी सीडीपीओ बनने का लक्ष्य रखते हैं और जानना चाहते हैं कि CDPO ki Salary Kitni Hai? तो आप यह आर्टिकल CDPO Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

CDPO ka Full Form in Hindi

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि CDPO Kya Hota Hai? सीडीपीओ का पूरा नाम चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (Child Development Project Officer) होता है. इसका अर्थ नाम से ही समझ में आता है कि यह बाल विकास से सम्बंधित है. सीडीपीओ बाल विकास परियोजना का अधिकारी होता है यानि बच्चों के सर्वंगीण विकास से सम्बंधित अधिकारी होता है.

सरकार सीडीपीओ की नियुक्ति 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के विकास एवं गर्भवती महिलाओं को सरकारी सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए करती है. सभी राज्य सरकारें सीडीपीओ की नियुक्ति करती है. इनकी नियुक्ति होने से देश में गर्भवती महिलाओं की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि हुई है.

CDPO ke Liye Qualification 

अब हम बात करेंगे कि CDPO ke Liye Qualification Kya Chahiye? आपमें से काफी लोग सीडीपीओ यानि चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर बनना चाहते होंगें. लेकिन आपको पता नहीं होगा कि सीडीपीओ के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? तो आज मैं आपको सीडीपीओ बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इसके बारे में बताने जा रही हूँ.

  • सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करें.
  • समाजशास्त्र में बी.ए करना होगा.
  • सीडीपीओ बनने के लिए स्नातक पास करना अनिवार्य है.
  • ग्रेजुएशन का डिग्री होगा, तभी आप CDPO ka Form भर सकते हैं.

सीडीपीओ बनने के लिए योग्यता: CDPO ke Liye Age 

  • CDPO ka Form भरने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 37 वर्ष हो.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट मिलती है.

CDPO Kaise Bane? CDPO Banne ke Liye Kya Kare? 

किसी भी नौकरी के लिए सबसे पहले परीक्षा फॉर्म भरना पड़ता है. और आवेदन करने के बाद एग्जाम पास करना होता है. इस तरह से आप सीडीपीओ बन सकते हैं.

  • चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा पास करें.
  • बारहवीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन पास करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद सीडीपीओ के लिए आवेदन करना होगा.
  • सरकार समय-समय पर रिक्त पदों की भर्ती के लिए (CDPO Vacancy) अधिसूचना जारी करती है.
  • जब CDPO Bharti के लिए फॉर्म निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद CDPO Exam की तैयारी करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद प्रारंभिक परीक्षा पास करना होगा.
  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam) पास करने बाद मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है.
  • साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के बाद ट्रेनिंग होता है.
  • प्रशिक्षण (Training) पूरा होने के बाद आपकी नियुक्ति सीडीपीओ पद के लिए होती है.

इसे भी पढ़े: MBBS ke Liye Qualification

CDPO ki Salary Kitni Hai? 

यह एक सरकारी नौकरी है, इस वजह से सीडीपीओ की सैलरी अच्छी होती है. CDPO ka Vetan प्रतिमाह 9, 300 रूपये से 34,800 रूपये तक होती है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 4800 रूपये प्रतिमाह मिलती है. वेतन में प्रतिवर्ष वृद्धि होती है. अन्य सरकारी नौकरियों की तरह इनका वेतन भी अच्छा खासा होता है.

सीडीपीओ का काम क्या होता है? 

  • इनका मुख्य काम 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का विकास करना है.
  • बच्चों का शारीरिक और मानसिक देखभाल करना.
  • कुपोषित बच्चों के लिए पोषक पदार्थ उपलब्ध कराकर, उनके स्वास्थ्य में सुधार करना.
  • सीडीपीओ का एक ओर मुख्य काम गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक तत्व उपलब्ध करवाना.
  • गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक तत्व उपलब्ध कराकर कुपोषण एवं शिशु मृत्युदर को कम करना.
  • आंगनबाडी केंद्र की देखभाल करना.

एग्जाम पैटर्न: CDPO Bharti Kaise Hoti Hai?

बाल विकास परियोजना अधिकारी की भर्ती लिखित परीक्षा (Written Exam) के माध्यम से होती है. परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होता है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. दोनों चरणों की परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है.

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam): सीडीपीओ भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद प्रारंभिक परीक्षा होता है. यह लिखित परीक्षा होता है. इसमें सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के प्रश्न   होते हैं, सभी प्रश्न वैकल्पिक होता है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मैन्स एग्जाम होता है.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam): यह दूसरी चरण की परीक्षा होती है. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, एवं मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान,श्रम एवं समाज कल्याण से प्रश्न आते हैं. सभी प्रश्न व्याख्यात्मक होते हैं, प्रश्नों का उत्तर वाक्यों में लिखना होता है.

इंटरव्यू (Interview): प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार होता है. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण (Training) होता है. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद नियुक्ति होती है.

CDPO Exam ki Taiyari Kaise Kare?

  • परीक्षा की तैयारी के लिए समय सारणी (Routine) बनाये.
  • समय-सारणी बनाकर सभी विषयों की पढाई करें.
  • प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान पर अधिक ध्यान दें.
  • करंट -अफेयर्स (Current Affairs) पर ध्यान दें.
  • देश-विदेश की घटनाओं का अध्ययन करें.
  • मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए हिंदी व्याकरण का अध्ययन करें.
  • भारतीय इतिहास, भूगोल और समाजशास्त्र का अध्ययन करना होगा.
  • एग्जाम की तैयारी छः महीने पहले शुरू करें.

निष्कर्ष: CDPO ke Liye Qualification: CDPO ki Taiyari Kaise Kare?

तो दोस्तों, यही है CDPO Kaise Bane? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल CDPO ke Liye Qualification अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि CDPO ki Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: BDO Officer Kaise Bane? BDO ke Liye Qualification Kya Hai?

 

1 thought on “CDPO ke Liye Qualification: CDPO Kaise Bane? CDPO ki Salary Kitni Hai? सीडीपीओ की तैयारी कैसे करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!