जानिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) कैसे बने? CHO ke Liye Qualification, Yogyata, Salary

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) पद के रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप स्वास्थ्य विभाग जॉब में रूचि रखते हैं, तो सम्बंधित क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करके, सीएचओ बन सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि Community Health Officer Kaise Bane? तो आज हम जानेंगे CHO ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? CHO Kaise Bane?  के बारे में. CHO ka Salary Kitna Hai?

Community Health Officer (CHO) Kaise Bane?

  • कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) Science Stream में उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं साइंस सब्जेक्ट में पास करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc (Nursing)/ GNM/ BAMS कोर्स करें.
  • उसके बाद कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • राज्य स्तर की स्वास्थ्य विभाग Community Health Officer की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर job notification जारी करती है.
  • जब CHO Recruitment Notification निकलता है, उस समय आवेदन करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा (written exam) होगा.
  • लिखित परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • परीक्षा में पास होने पर दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद में सेलेक्शन होगा.
  • चयन-प्रक्रिया पूरा होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगा.

CHO ke Liye Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.SC (Nursing)/ Post Basic B.Sc (Nursing)/ GNM कोर्स किया हो.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) डिग्री कोर्स किया हो.

CHO ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc (nursing)/ Post Basic B.Sc (nursing)/ GNM/ BAMS डिग्री कोर्स किया हो.

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, CHO Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (Written Exam) और दस्तावजे सत्यापन (Document Verification) के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होता है.

CHO ka Salary Kitna Hota Hai?

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) का सैलरी 25,000 रूपये से 45,000 रूपये प्रतिमाह होता है. सभी राज्यों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का वेतन अलग-अलग होता है.

इसे भी पढ़ें- CDPO Kaise Bane? CDPO ke Liye Qualification

Leave a Comment

error: Content is protected !!