चंडीगढ़ JBT Teacher कैसे बने? Chandigarh JBT Teacher ke Liye Qualification, Yogyata, Salary

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग, जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर (JBT Teacher/ Primary Teacher) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप टीचिंग जॉब में रूचि रखते हैं, तो चंडीगढ़ में जेबीटी बन सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि Chandigarh JBT Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे कि Chandigarh JBT Teacher Kaise Bane? चंडीगढ़ जेबीटी टीचर के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Chandigarh JBT Teacher ka Salary कितना है?

Chandigarh JBT Teacher ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 37 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छुट दी जायेगी.
  • आवेदक शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो.

शैक्षणिक योग्यता-Chandigarh JBT Teacher ke Liye Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Bachelor Degree) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Teacher Training में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कोर्स किया हो.
  • और उम्मीदवार CTET Primary Level Exam (CTET Paper 1) उत्तीर्ण हो.

या/

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री 50% अंकों में पास हो.
  • साथ ही B.Ed Degree कोर्स किया हो.
  • और CTET primary Level Exam पास हो.

Chandigarh JBT Teacher Kaise Bane?

  • चंडीगढ़ में जूनियर बसिक ट्रेनिंग टीचर (JBT Teacher/ Primary Teacher) बनने के लिए सबसे पहले Bachelor Degree/ Graduation Degree किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से टीचर ट्रेनिंग का D.El.Ed या B.Ed कोर्स करें.
  • शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper 1) उत्तीर्ण करें.
  • सीटीईटी (प्राथमिक स्तर परीक्षा) पास करने के बाद जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • जेबीटी टीचर (प्राइमरी टीचर) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग समय-समय भर्ती अधिसूचना जारी करती है.
  • जब Chandigarh JBT Teacher Vacancy निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) पास करें.
  • Written exam पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में जेबीटी टीचर पद में नियुक्ति होगा.

वेतन-Chandigarh JBT Teacher ka Salary Kitna Hai?

चंडीगढ़ जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर (JBT Teacher/ Primary Teacher) का सैलरी 9300-34800 रूपये प्रतिमाह और ग्रेड पे पर  4200 रूपये प्रतिमाह दी जायेगी.

चयन-प्रक्रिया Chandigarh JBT Teacher Selection Process in Hindi

लिखित परीक्षा (Written exam) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के माध्यम से चंडीगढ़ जेबीटी टीचर का सेलेक्शन होगा.

  • लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों का ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा.
  • जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न होगा.
  • प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा (Bilingual) में होगा.
  • Negative Marking का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जायेंगे.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय में टीचर (KVS Teacher) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!