SSC JHT Syllabus in Hindi, Pattern, SSC JHT ka Syllabus Kya Hai?

अगर आप एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SSC JHT) के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं और SSC JHT भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु SSC JHT ka Syllabus aur Exam Pattern की समझ होनी चाहिए. तो आज हम जानेंगे कि SSC Junior Hindi Translator ka Syllabus Kya Hai? SSC JHT Syllabus in Hindi.

SSC Junior Hindi Translator ka Syllabus Kya Hai?

एसएससी जेएचटी (SSC JHT) भर्ती परीक्षा 2 paper में होगा, Paper-1 और Paper-2. आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद Paper 1 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन (CBT) होगा, जिसमें बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न होगा. पेपर 1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अगले चरण Paper-2 का एग्जाम होगा. पेपर 2 व्याख्यात्मक परीक्षा (Descriptive test) होगा, जिसमें अनुवाद और निबंध लेखन टेस्ट होगा.

SSC JHT Exam Pattern in Hindi

एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा दो पेपर में होता है, पेपर 1 और पेपर 2. दोनों पेपर का पैटर्न अलग-अलग होता है.

SSC JHT Paper 1 ka Exam Pattern
  • एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SSC JHT) पेपर 1 ऑनलाइन Computer Based Test होगा.
  • जो भाषा प्रवीणता परीक्षा होगा, जिसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का 100-100 बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न  होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दी जायेगी.
  • पेपर 1 कुल 200  marks का होगा.
  •   परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा. PWD उम्मीदवारों को अतिरिक्त 40 मिनट (यानि 2 घंटे 40 मिनट) का समय दिया जायेगा.
  • इसमें Negative marking का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जायेंगे.
SSC JHT ka Exam Pattern 
SSC JHT ExamSectionNo. of Question Total MarksExam Time
Paper- 1General Hindi (सामान्य हिंदी)100100 2 Hours.
General English (सामान्य अंग्रेजी)100100
Total200200
SSC JHT Paper 2 Exam Pattern in Hindi
  • एसएससी जेएचटी पेपर 2 में व्याख्यात्मक प्रश्न (Descriptive Question) प्रश्न होगा.
  • यह पेपर अनुवाद (Translation) और निबंध लेखन (Essay Writing) टेस्ट का होगा.
  • प्रश्न-पत्र दो खंड में बंटा होगा, खंड A में ट्रांसलेशन और खंड B में निबंध लेखन का प्रश्न होगा.
  • हिंदी का अंग्रेजी अनुवाद और अंग्रेजी का हिंदी अनुवाद 100 अंकों का होगा.
  • English Essay writing और हिंदी निबंध लेखन 100 अंकों का होगा.
  • पेपर 2 कुल 200 marks का होगा.
  • प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा. इसमें भी PWD उम्मीदवारों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
SSC JHT paper 2 ka Syllabus, Exam Pattern 

SectionTopicsSyllabus  Total MarksExam Time
 Section-ITranslation
  • Hindi to English Translation (1 Passage)
  • English to Hindi Translation (1 Passage)
 2002 Hours.
Section- IIEssay Writing Hindi Essay writing (1 question)

English Essay writing (1 question)

SSC JHT Syllabus in Hindi

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर वन का परीक्षा online mode में CBT बेस्ड होगा, जिसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी भाषा का प्रश्न होगा. SSC JHT paper 1 ka Syllabus इस प्रकार है,

SSC JHT Paper 1 Syllabus in Hindi

General Hindi

  • गद्यांश आधारित प्रश्न
  • हिंदी व्याकरण
  • संधि
  • समास
  • क्रिया, क्रिया-विशेषण
  • विशेषण
  • विलोम शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • हिंदी भाषा का ज्ञान

General English

  • Fill in the Blanks
  • Spelling Test
  • Sentence Structure
  • Error Correction
  • Sentence Completion
  • Grammar
  • Articles (A, An, The)
  • Verbs
  • Preposition
  • Vocabulary
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Idioms and Phrases

इसे भी पढ़ें- SSC Stenographer Kaise Bane? स्टेनोग्राफर का सैलरी 

Leave a Comment

error: Content is protected !!