SSC Stenographer Kya Hota Hai? SSC Stenographer Kaise Bane? Qualification, Age Limit, Salary

आपमें से काफी लोग स्टेनोग्राफर बनना चाहते होंगे. एसएससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन स्टेनोग्राफर के लिए समय-समय पर सूचना निकलता है.अदालतों, रेलवे विभागों, मंत्रालयों, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकलती है. अब आप सभी के मन में एक सवाल होगा कि SSC Stenographer Kaise Bane? तो आज हम आपसे एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? के बारे में बात करेंगे.

SSC Stenographer Kya Hota Hai? 

स्टेनोग्राफी करने वाले व्यक्ति को स्टेनोग्राफर कहा जाता है. स्टेनोग्राफी का मतलब आशुलिपि या शॉर्टहैंड होता है. आशुलिपि (Shorthand) लिखने की एक विधि है, जिसमें सामान्य लेखन की अपेक्षा अधिक तीव्र गति से लिखा जा सकता है. इसमें लिखने के लिए छोटे प्रतीकों का प्रयोग किया जाता है. आशुलिपि या शॉर्टहैंड में लिखने की क्रिया आशुलेखन कहलाती हैं, जिसे अंग्रेजी में स्टेनोग्राफर कहा जाता है. स्टेनोग्राफी का मतलब तेज और संक्षिप्त लेखन होता है.

जिन स्टेनोग्राफर की बहाली एससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा होता है, वह एसएससी स्टेनोग्राफर होता है. कर्मचारी चयन आयोग कई सरकारी पदों की भर्ती करती है, उनमें से एक स्टेनोग्राफर का पोस्ट भी है.

SSC Stenographer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी strim में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को Steno Typing आनी चाहिए.
  • आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेनो टाइपिंग कोर्स किये हो.

SSC Stenographer ke Liye Yogyata 

  • एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
  • उम्मीदवार बारहवीं कक्षा पास हो और स्टेनोग्राफी कोर्स किया हो.
  • अभ्यर्थी के पास Stenography course का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • स्टेनो टाइपिंग की स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

SSC Stenographer Kaise Bane?

  • एसएससी स्टेनोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करना होगा.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेनो टाइपिंग कोर्स करना होगा.
  • कंप्यूटर और स्टेनो टाइपिंग का ज्ञान प्राप्त करने के बाद SSC Stenographer के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन/ एसएससी स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए notification जारी करती है.
  • जब SSC स्टेनोग्राफर की वैकेंसी निकलती है, तब अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होता है.
  • कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्किल टेस्ट होता है.
  • स्किल टेस्ट में स्टेनो टाइपिंग टेस्ट होता है. उसके बाद इंटरव्यू होता है.
  • इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन एसएससी स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए होता है.

SSC Stenographer ki Salary Kitni Hoti Hai? 

  • एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ की सैलरी 9300 रूपये से 34800 रूपये प्रतिमाह होता है. ग्रेड पे पर 4200 रूपये प्रतिमाह दिया जाता है.
  • और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘D’ की सैलरी 5200 रूपये से 20200 रूपये प्रतिमाह होता है.
  • इसके अलावे ग्रेड पे पर 2400 रूपये प्रतिमाह मिलता है.

एसएससी स्टेनोग्राफर चयन प्रक्रिया: SSC Stenographer ka Selection Process 

एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Computer Based Test), स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होता है.

लिखित परीक्षा (Written Test): यह कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट होता है. इसमें जनरल अवेयरनेस, English Language & Comprehension और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग का प्रश्न होता है. लिखित परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है.परीक्षा का समय कुल 2 घंटे निर्धारित होता है.

खंड (Section)प्रश्नों की संख्या (No. of Question)अंक (Maximum Mark)
जनरल अवेयरनेस5050
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन100100
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग5050
कुल200200
स्किल टेस्ट (Skill Test): लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. स्किल टेस्ट क्वालीफाइंग पेपर होता है. इसमें स्टेनोग्राफी का टेस्ट होता है. स्टेनो टाइपिंग 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए. और 10 मिनट का श्रुतिलेख टेस्ट होता है. स्किल टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें: Railway Stenographer Kaise Bane?

6 thoughts on “SSC Stenographer Kya Hota Hai? SSC Stenographer Kaise Bane? Qualification, Age Limit, Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!