हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी), हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. अगर आप हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए Haryana Police Constable ka syllabus aur Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल होने के लिए हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को समझ बेहद जरुरी है. अब आपके मन में सवाल होगा कि Haryana Police Constable ka Syllabus Kya Hai? तो आज हम जानेंगे Haryana Police Constable Syllabus in Hindi 2024 के बारे में.
Haryana Police Constable ka syllabus Kya Hai?
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य तर्क, मानसिक क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, कृषि, पशुपालन, कंप्यूटर ज्ञान, प्रासंगिक ट्रेड विषय शामिल है. इन सभी विषय, टॉपिक सम्बंधित प्रश्न हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) में होगा.
Haryana Police Constable Exam Pattern in Hindi 2024
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Written Exam), ऑफलाइन (OMR) आधारित होगी. प्रश्न-पत्र द्विभाषिक (हिंदी और अंग्रेजी) में होगा. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) के होंगे. प्रश्न-पत्र का का लेवल 10+2 स्तर होगा.
- हरियाणा पुलिस कांस्टेबल, लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे.
- जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, मानसिक क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, कृषि, पशुपालन, कंप्यूटर, प्रासंगिक ट्रेड सम्बंधित प्रश्न होंगे.
- प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 0.945 अंक निर्धारित होगा.
- लिखित परीक्षा कुल 94.5 अंकों का होगा.
- गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन (Negative marking) नहीं होगा, लेकिन बिना प्रयास किये गए प्रश्नों (Un-attempt) के लिए 0.945 अंक काटे जायेंगे.
- परीक्षा का समय 105 मिनट निर्धारित होगी.
Haryana Police Constable ka Exam Pattern 2024 | |||
विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (No. of Question) | अंक (Marks) | समय (Time) |
सामान्य अधययन (General Studies) | 100 | 94.5 | 105 मिनट |
सामान्य विज्ञान (General Science) | |||
करंट अफेयर्स (Current affairs) | |||
सामान्य तर्क (General Reasoning) | |||
मानसिक क्षमता (Mental Aptitude) | |||
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) | |||
कृषि (Agriculture) | |||
पशुपालन (Animal Husbandry) | |||
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) | |||
प्रासंगिक ट्रेड (Relevant Trade) |
Haryana Police Constable Syllabus in Hindi 2024
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिलेबस में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, संख्यात्मक योग्यता, कृषि, पशुपालन, कंप्यूटर ज्ञान और प्रासंगिक ट्रेड विषय शामिल है.
सामान्य अध्ययन (General studies)
- भारतीय इतिहास
- राष्ट्रीय आन्दोलन
- भारतीय संविधान
- राज्य प्रशासन
- महत्वपूर्ण तिथियाँ और घटनाएँ
- आर्थिक परिदृश्य
- हरियाणा राज्य का सामान्य ज्ञान
- सरकारी योजनाएँ
- पंचवर्षीय योजना
सामान्य विज्ञान (General Science)
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- वैज्ञानिक पद्धति अवधारणाएँ
- अंतरिक्ष विज्ञान
- जीवविज्ञान
- रसायन विज्ञान
- भौतिकी विज्ञान
समसामयिकी (Current Affairs)
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ
- वर्त्तमान विज्ञान
- महत्वपूर्ण तिथियाँ
- पुस्तकें और लेखक
- खेल
सामान्य तर्क (General Reasoning)
- बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
- वर्गीकरण (classification)
- मौखिक और गैर मौखिक तर्क (Verbal and Non-Verbal Reasoning)
- सम्बन्ध (Relationship)
- युक्तिवाक्य (Syllogism)
- दिशा बोध (Direction Sense)
- इनपुट और आउटपुट (Input and Output)
- कथन और निष्कर्ष (Statement and Conclusion)
- डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)
- संख्या प्रणाली (Number system)
- औसत (Average)
- भिन्न (Fraction)
- दशमलव (Decimals)
- अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ, हानि और छुट (Profit, Loss and Discount)
- सरलीकरण (Simplification)
- ल.स. और म.स. (LCM and HCF)
- साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज (SI and CI)
- क्षेत्रमिति (Mensuration)- क्षेत्रफल और आयतन
- समय और दूरी (Time and Distance)
- कार्य और समय (Work and Time)
- ज्यामिति (Geometry)
मानसिक क्षमता (Mental Aptitude)
- बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
- वर्गीकरण (classification)
- मौखिक और गैर मौखिक तर्क (Verbal and Non-Verbal Reasoning)
- सम्बन्ध (Relationship)
- युक्तिवाक्य (Syllogism)
- दिशा बोध (Direction Sense)
- इनपुट और आउटपुट (Input and Output)
- कथन और निष्कर्ष (Statement and Conclusion)
- डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
कृषि (Agriculture )
- कृषि के तथ्य
- मिट्टी की उर्वरता
- बागवानी
- फ़सल उत्पादन
- फल और फसलें, सब्जियाँ
- मिट्टी और भूमि
- सिंचाई एवं क्षति
- खरपतवार
- कीट नियंत्रण
- वृक्षारोपण और वनों की कटाई
पशुपालन(Animal Husbandry)
- पशुपालन
- पशु पोषण
- पोषण संबंधी महत्व
- पशुओं की नस्लें
- पशु का महत्व
- डेयरी
- पशुओं की बीमारियाँ और संकेत
कंप्यूटर योग्यता (Computer)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (MS-Office)
- सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर (Software and Hardware)
- प्रोग्रामिंग (Programming)
- नेटवर्किंग (Networking)
- वेब प्रौद्योगिकियाँ (Web Technologies)
- इंटरनेट पर खोजना (Browsing)
इसे भी पढ़ें- बिहार दरोगा (Sub-Inspector) सिलेबस 2024 पूरी जानकारी