स्टेनोग्राफर क्या होता है? Railway Stenographer Kaise Bane? रेलवे स्टेनोग्राफर की योग्यता एवं सैलरी

भारत में अदालतों, रेलवे विभागों, मंत्रालयों, शासकीय शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सरकारी संस्थाओं में स्टेनोग्राफर का पद होता है. जो लोगों द्वारा बोली जाने वाली बातों को टाइपराइटर मशीन में सामान्य गाति की अपेक्षा तेज लिखता है. आप अगर कभी अदालत या रेलवे यात्रा किये होंगे, तो स्टेनोग्राफर को अवश्य देखे होंगे. तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि स्टेनोग्राफर क्या होता है? Railway Stenographer ki Salary Kitni Hoti Hai? रेलवे में स्टेनोग्राफर कैसे बने?

स्टेनोग्राफी का मतलब तेज और संक्षिप्त लेखन होता है. इसे हिन्दी मे ‘शीघ्रलेखन’ या ‘त्वरालेखन’ भी कहते हैं. स्टेनोग्राफर कार्यालय या संस्था के गोपनीय रिकॉर्डों को संभाल कर रखता है. स्टेनोग्राफर का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है. यह अपने अधिकारी के प्रति विश्वनीय पद है.

Stenographer Kya Hota Hai? 

स्टेनोग्राफी करने वाले व्यक्ति को स्टेनोग्राफर कहा जाता है. स्टेनोग्राफी का मतलब आशुलिपि या शॉर्टहैंड होता है. आशुलिपि (Shorthand) लिखने की एक विधि है, जिसमें सामान्य लेखन की अपेक्षा अधिक तीव्र गति से लिखा जा सकता है. इसमें लिखने के लिए छोटे प्रतीकों का प्रयोग किया जाता है. आशुलिपि या शॉर्टहैंड में लिखने की क्रिया आशुलेखन कहलाती हैं, जिसे अंग्रेजी में स्टेनोग्राफर कहा जाता है. स्टेनोग्राफी का मतलब तेज और संक्षिप्त लेखन होता है.

Railway Stenographer ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेनोग्राफी कोर्स किया हो.
  • उम्मीदवार को स्टेनो टाइपिंग (shorthand) का ज्ञान होना चाहिए.
  • स्टेनोग्राफर के लिए स्टेनोग्राफी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स अनिवार्य है.

Railway Stenographer ke Liye Yogyata

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार बारहवीं कक्षा पास हो और स्टेनोग्राफी कोर्स किया हो.
  • अभ्यर्थी के पास Stenography course का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • स्टेनो टाइपिंग की स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

Railway me Stenographer Kaise Bane?

  • रेलवे में स्टेनोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास करना होगा.
  • 12th पास करने के बाद स्टेनोग्राफी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा.
  • उसके बाद रेलवे स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर रेलवे विभाग स्टेनोग्राफर रिक्ति पदों की भर्ती के लिए Notification जारी करता है.
  • जब Stenographer ki Vacancy निकलती है, तब अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होता है.
  • कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होगा.
  • इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए होता है.

Railway Stenographer ki Salary Kitni Hoti Hai?

रेलवे स्टेनोग्राफर की सैलरी 5200 रूपये से 20200 रूपये प्रतिमाह होता है. और ग्रेड पे पर 2400 रूपये प्रतिमाह मिलता है. रेलवे कर्मचारियों को वेतन के अलावे अन्य भत्ते देता है.

Railway Stenographer ka Selection Process Kya Hai?

रेलवे स्टेनोग्राफर का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Computer Based Test) और इंटरव्यू के माध्यम से होता है.

लिखित परीक्षा (Written Test): यह कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट होता है. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस और मैथमेटिक्स विषय का प्रश्न होता है. कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. परीक्षा का समय 90मिनट निर्धारित होता है.

इंटरव्यू (Interview): ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का चयन स्टेनोग्राफर के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें: Railway Goods Guard Kaise Bane? 

2 thoughts on “स्टेनोग्राफर क्या होता है? Railway Stenographer Kaise Bane? रेलवे स्टेनोग्राफर की योग्यता एवं सैलरी”

  1. में बहोते पहले से आप के वेबसाइट की कंटेंट पढ़ती आ रही हु काफी अच्छे तरह से आप ने एक्सप्लेन किया है,और आप की वेबसाइट भी काफी अच्छी है

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!