SBI CBO ka Syllabus Kya Hai? SBI CBO Syllabus in Hindi & Exam Pattern

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI),ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर रिक्ति पद में भर्ती के लिए SBI CBO Vacancy अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिस का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दी हैं. अगर आप SBI CBO Exam 2024 में शामिल होना चाहते हैं, तो SBI CBO ka Syllabus aur Exam Pattern की जरुर जानकारी होनी चाहिए. तो आज हम जानेंगे SBI Circle Based Officer ka Syllabus Kya Hai? के बारे में. SBI CBO Syllabus in Hindi 2024.

SBI Circle Based Officer (CBO) ka Syllabus aur Exam Pattern

एसबीआई सीबीओ भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए, SBI CBO ka Syllabus aur Exam Pattern की जानकारी होना बहुत जरुरी है. क्योंकि किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले सम्बंधित परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी होने से तैयारी में मदद मिलती है.

एसबीआई सीबीओ (सर्किल बेस्ड ऑफिसर) एग्जाम 2 चरण में आयोजित होगा, ऑनलाइन परीक्षा (Online Examination) और साक्षात्कार (Interview). ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) और वर्णात्मक (Descriptive) प्रकृति की होगी.

SBI CBO Exam Pattern in Hindi

  • एसबीआई सीबीओ ऑनलाइन एग्जाम दो पेपर में होगा, Objective test और Descriptive test.
  • ऑब्जेक्टिव टेस्ट कुल 120 अंकों का होगा, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट कुल 50 अंकों का होगा, जिसके लिए 30 मिनट का समय दिया जायेगा.

वस्तुनिष्ठ परीक्षा-SBI CBO Objective Test

  • ऑब्जेक्टिव टेस्ट में कुल 120 प्रश्न होगा.
  • पत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक निर्धारित होगा.
  • प्रश्न-पत्र चार सेक्शन में बंटा होगा, अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग नॉलेज, जनरल अवेयरनेस/ अर्थव्यवस्था और कंप्यूटर योग्यता.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
Section/ Subject No. of Question Maximum Marks Exam Time 
English Language (अंग्रेजी भाषा)30302 hours 
Banking Knowledge (बैंकिंग ज्ञान)4040
General Awareness/ Economy (सामान्य जागरूकता/ अर्थव्यवस्था)3030
Computer Aptitude (कंप्यूटर योग्यता)2020
Total120120

वर्णात्मक परीक्षा-SBI CBO Descriptive Test

  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट भी ऑनलाइन होगा, जो कुल 50 अंक का होगा.
  • जिसमें पत्र लेखन और निबंध लेखन का प्रश्न होगा.
  • परीक्षा का समय 30  मिनट होगा.
Topics No. of QuestionMaximum Marks Exam Time 
Letter Writing (पत्र लेखन)012530 minute
Essay Writing- 250 word on Banking Related0125
Total0250

SBI Circler Based Officer ka Syllabus Kya Hai?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई), सर्किल बेस्ड ऑफिसर/ सीबीओ ऑनलाइन एग्जाम (ऑब्जेक्टिव टेस्ट) का सिलेबस- अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग नॉलेज, जनरल अवेयरनेस/ इकॉनमी और कंप्यूटर विषय का प्रश्न होगा. और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में पत्र लेखन और निबंध लेखन (बैंकिंग सम्बंधित) होगा.

SBI CBO Syllabus in Hindi 2024

SBI CBO Exam 2024 (वस्तुनिष्ठ परीक्षा) में चार सेक्शन में प्रश्न होगा, अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग नॉलेज, जनरल अवेयरनेस/ अर्थव्यवस्था और कंप्यूटर योग्यता.

English Language

  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Spotting Errors
  • Cloze Test
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Sentence Improvement
  • Grammar
  • Vocabulary
  • Synonyms & Antonyms

Banking Knowledge

  • बैंकिंग जागरूकता (Banking awareness)
  • रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का कार्य (Functions of RBI)
  • भारतीय बैंकिंग प्रणाली (Indian Banking System)
  • बैंक मुख्यालय (Bank Headquarters)
  • भारतीय वित्तीय प्रणाली (Indian Financial System)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • बैंक शब्दावली (Bank Terminologies)
  • बैंक का स्लोगन (Slogans of Banks)
  • भारत में नियामक निकाय (Regulatory Bodies in India)

General Awareness/ Economy

  • करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • भारत का इतिहास (Indian History)
  • संस्कृति, धर्म और कला (culture and Religion & Arts)
  • भारत का भूगोल (Geography)
  • स्वतंत्रता आन्दोलन (Freedom Movement)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • देश और राजधानी (Country and Capitals)
  • मुद्रा (Currency)
  • चैंपियनशिप संबधित प्रश्न (championships)
  • खेल सम्बंधित प्रश्न (Sports)
  • पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors)
  • सरकारी योजनाएँ (Government Scheme)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)

Computer Aptitude

  • कंप्यूटर का इतिहास (History of computer)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • MS Office (MS-Word, Excel & MS PowerPoint)
  • इन्टरनेट (Internet access)
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • शॉर्टकट की (Keyboard shortcuts)

इसे भी पढ़ें- BDO Officer Kaise Bante Hai? Salary. Yogyata

Leave a Comment

error: Content is protected !!