भारतीय नौसेना (Indian Navy), Trade Apprentice पद में भर्ती के लिए समय-समय पर इंडियन नेवी ट्रेड अपरेंटिस वैकेंसी अधिसूचना जारी करती है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपरेंटिसशिप के द्वारा इंडियन नेवी में जॉब पा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि Indian Navy Trade Apprentice ke Liye Qualification क्या है? तो आज हम जानेंगे इंडियन नेवी ट्रेड अपरेंटिस के लिए योग्यता, Indian Navy Trade Apprentice Kaise Bane? के बारे में.
Indian Navy Trade Apprentice Kya Hai?
इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना), विभिन्न रिक्ति पद में भर्ती अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षुता) के द्वारा करती है. जिसके लिए Indian Navy Trade Apprentice के नाम से वैकेंसी सूचना जारी करती है. अपरेंटिस उम्मीदवार को इंडियन नेवी 1 वर्ष का ट्रेनिंग देती है. और अप्रेंटिसशिप पूरा होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्त करती है. Trade Apprentice उम्मीदवार को अपरेंटिस के समय प्रतिमाह छात्रवृति (Stipend) प्रतिमाह 7000-9000 रूपये दी जाती है.
योग्यता-Indian Navy Trade Apprentice Eligibility in Hindi
- आवेदक भारत का निवासी हो.
- उम्मीदवार दसवीं कक्षा परीक्षा पास हो और आईटीआई किया होना चाहिए.
- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-सीमा 14 वर्ष होना चाहिए.
Indian Navy Trade Apprentice ke Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th Class) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और मान्यता प्राप्त संस्थान (NCVT/ SCVT) से ITI (सम्बंधित ट्रेड) में उत्तीर्ण होना चाहिए.
Indian Navy Trade Apprentice Kaise Bane?
- इंडियन नेवी ट्रेड अपरेंटिस बनने के लिए सबसे पहले 10वीं कक्षा पास करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI (सम्बंधित ट्रेड में) करें.
- आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद इंडियन नेवी ट्रेड अपरेंटिस के लिए आवेदन करना होगा.
- भारतीय नौसेना, विभिन्न रिक्ति पद में भर्ती हेतु, समय-समय ट्रेड अपरेंटिस भर्ती सूचना जारी करती है.
- जब Indian Navy Trade Apprentice Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा पास करना होगा.
- उसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पास करना होगा.
- लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पास होने पर इंडियन नेवी ट्रेड अपरेंटिस पद में सेलेक्शन होगा.
- उसके बाद अपरेंटिस के रूप में एक साल का अप्रेंटिसशिप करना होगा.
- अपरेंटिस काल पूरा होने के बाद संबधित पद में नियुक्ति होगा.
Indian Navy Trade Apprentice ka Salary
इंडियन नेवी ट्रेड अपरेंटिस का सैलरी 7000-9000 रूपये प्रतिमाह, छात्रवृति (stipend) के रूप मिलता है.
Indian Navy Trade Apprentice ka Selection Process Kya Hai?
लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के द्वारा इंडियन नेवी ट्रेड अपरेंटिस का सेलेक्शन होगा.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा, जिसमें,mathematcs, General Science, General Knowledge का कुल 50 प्रश्न होगा. सभी प्रश्न objective type (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का होगा.
- उसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
- इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
इसे भी पढ़ें- 12th के बाद पुलिस कैसे बने? योग्यता, सैलरी