SBI CBO भर्ती सूचना समय-समय पर निकलती रहती है. एसबीआई, सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) रिक्ति पदों में भर्ती हेतु, अधिसूचना जारी की है. तो आज हम जानेंगे SBI CBO Kya Hai? SBI CBO ke Liye Qualification क्या है? के बारे में. SBI CBO Eligibility Criteria in Hindi.
SBI CBO Kya Hai?
एसबीआई सीबीओ का मतलब SBI Circle Based Officer होता है. एसबीआई सीबीओ या सर्किल बेस्ड ऑफिसर पद, बैंकिंग क्षेत्र में आकर्षक वेतन वाला अधिकारी लेवल का पद है.
एसबीआई सीबीओ का काम लोन पैकेज अप्रूव करना, जरूरी पॉलिसीज को लागू कराना, सही अकाउंटिंग के लिए बैंक ऑपरेशन्स को मॉनिटर करना, कंपनी के लिए बिजनेस डेवलपमेंट रणनीति तैयार करना और सेल को बढ़ाना आदि है.
योग्यता-SBI CBO Eligibility Criteria in Hindi 2023
- आवेदक भारत का निवासी हो.
- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होना चाहिए.
- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-सीमा 21 वर्ष होना चाहिए.
- तथा अधिकतम आयु-सीमा 30 वर्ष होना चाहिए.
- आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
- उम्मीदवार को स्थानीय भाषा (Local Language) आनी चाहिए.
SBI CBO ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक डिग्री (Graduation Degree) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.
SBI CBO Kaise Bane? How to Become SBI CBO in Hindi
- एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन डिग्री किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन पास करने के बाद एसबीआई सीबीओ के लिए आवेदन करें.
- एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर रिक्ति पद में भर्ती हेतु समय-समय पर SBI CBO Vacancy अधिसूचना जारी करती है.
- जब SBI CBO Recruitment Notification निकलता है, उस समय ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद ऑनलाइन Computer Based Test उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद Screening और Interview पास करना होगा.
- इंटरव्यू पास करने पर एसबीआई सीबीओ पद में सेलेक्शन होगा.
वेतन-SBI CBO ka Salary
एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) का बेसिक सैलरी 36,000 रूपये प्रतिमाह है. अनुभव और समय के साथ वेतन में बढ़ोतरी होगी. वेतन के अलावे सर्किल बेस्ड ऑफिसर को कई तरह की भत्ते मिलती है, जैसे- महँगाई भत्ते, आवास भत्ते आदि.
चयन प्रक्रिया- SBI CBO Selection Process in Hindi
ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के द्वारा एसबीआई सीबीओ (Circle Based Officer) का सेलेक्शन होगा.
- Online Computer Based Test
- Screening and
- Interview
इसे भी पढ़ें- Data Entry Operator Kaise Bane? Qualification, Salary