SBI Circle Based Officer (CBO) Vacancy Notification 2023, Apply Online एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती

क्या आप बैंकिंग अधिकारी नौकरी (job) की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर (SBI CBO) रिक्ति पदों में भर्ती हेतु SBI CBO Recruitment 2023 अधिसूचना जारी की है. अगर आप एसबीआई क्लर्क Job में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए SBI Circle Based Officer (CBO) Vacancy 2023 पढ़ते रहिए.

बैचलर डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए एसबीआई ने SBI CBO Vacancies की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है.

अगर आप इस job vacancy में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप SBI CBO Recruitment 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं.

एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2023, SBI CBO Vacancy Notification 2023

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती अधिसूचना ( SBI CBO Vacancy Notification) जारी की है. एसबीआई ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर की 5280 पदों में भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 22 नवम्बर, 2023 से ऑनलाइन आवेदन (Application) कर सकते हैं.

Organization Name (संगठन का नाम)State Bank of India (SBI)
Post Name (पद का नाम)Circle Based Officer (CBO)
Total Vacancy (रिक्त पदों की कुल संख्या)5280
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)Online Exam (Objective/ Descriptive & Interview

महत्वपूर्ण तिथियाँ- SBI CBO Recruitment Notification 2023

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 22 नवम्बर, 2023
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 12 दिसम्बर, 2023
  • ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड (call Letter) डाउनलोड करने की तिथि (संभावित): जनवरी, 2024
  • Online Exam Date (संभावित): जनवरी, 2024

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री (Graduation Degree) उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु-सीमा

  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु-सीमा: 21 वर्ष हो.
  • और अधिकतम आयु-सीमा: 30 वर्ष हो.
  • उम्मीदवार का जन्म 31-10-2002 के बाद नहीं हुआ हो और 01-11-1993 से पहले नहीं हुआ हो.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.

आवेदन फीस

  • General/OBC/ EWS उम्मीदवार का फीस: RS.750/-
  • SC/ ST/ PWD उम्मीदवार का आवेदन फीस: Nil (किसी तरह का कोई फीस नहीं लगेगा)
  • Payment Mode (भुगतान की प्रक्रिया): Online (Debit Card/ Credit Card/ Net Banking)

 

Apply Online for SBI Circle Based Officer (CBO) Recruitment 2023

Apply OnlineClick Here 
Syllabus & Exam PatternClick Here
Official WebsiteClick Here
Details NotificationClick Here

इसे भी पढ़े:- BDO Officer Kaise Bane? Salary, Qualification

Leave a Comment

error: Content is protected !!