12वीं कक्षा पास करते ही स्टूडेंट्स पुलिस डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. पुलिस डिपार्टमेंट समय-समय बारहवीं पास अभ्यर्थियों के लिए पुलिस कांस्टेबल की जॉब निकालती रहती है. तो आज आप जानेंगे कि 12th ke Bad Policer Kaise Bane? 12th के बाद पुलिस बनने के लिए क्या करें? Police ke Liye Qualification
12th ke Bad Police Banne ke Liye Kya Kare?
12th के बाद पुलिस बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें और दौड़ (खेल-कूद) का अभ्यास करें. उसके बाद जब शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास (10+2) हेतु पुलिस डिपार्टमेंट पुलिस कांस्टेबल की जॉब notification निकालती है, उस समय अप्लाई करें. आवेदन करने के बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल) उत्तीर्ण करना होगा.
Police ke Liye Qualification
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण हो.
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) पास हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास हो.
Police ke Liye Height Kitni Honi Chahiye?
- पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम उंचाई 168 cm होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी की हाइट 160 cm होनी चाहिए.
- महिला अभ्यर्थी की उंचाई 160 cm होनी चाहिए.
- आरक्षित केटेगरी महिला अभ्यर्थी की हाइट कम से कम 157 cm होनी चाहिए.
पुलिस बनने के लिए योग्यता
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण किया हो.
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
- पुरुष कैंडिडेट की हाइट 168 cm तथा महिला आवेदक की हाइट 160 cm होनी चाहिए.
12th ke Bad Police Kaise Bane?
- 12th के बाद पुलिस बनने के लिए सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- और न्यूनतम उम्र 18 वर्ष पूरी करें.
- उसके बाद जब शैक्षणिक योग्यता 10+2 स्तर की पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
- समय-समय पर पुलिस डिपार्टमेंट बारहवीं पास अभ्यर्थियों के लिए पुलिस कांस्टेबल की जॉब निकालती है.
- जब Police Constable Recruitment आवेदन फॉर्म निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा (written Test) उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करना होगा.
- अगर इंटरव्यू में सफल होते हैं, तो मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
- मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद पुलिस विभाग में कांस्टेबल की पोस्ट मिलेगी.
- इस तरह से आप 12th के बाद पुलिस बन सकते हैं.
पुलिस कांस्टेबल की सैलरी (after12th How to Become a Police)
पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 25,000 रूपये प्रतिमाह से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. बारहवीं पास करने के बाद पुलिस कांस्टेबल का पोस्ट मिलता है. अगर आप इससे अधिक वेतन की पोस्ट पाना चाहते हैं,तो आपको ग्रेजुएशन स्तर की पोस्ट प्राप्त करनी होगी.
12th ke Bad Police ki Taiyari Kaise Kare?
- 12th के बाद पुलिस की तैयारी के लिए बारहवीं कक्षा की पढाई अच्छे से करें और अच्छे अंकों में परीक्षा उत्तीर्ण करें.
- क्योंकि लिखित परीक्षा का प्रश्न हाईस्कूल स्तर का होता है.
- लिखित परीक्षा (Written Exam) की तैयारी के लिए पुलिस भर्ती किताब मिलती है.
- उस किताब को खरीदक, परीक्षा तैयारी अच्छे से करें. पुलिस भर्ती परीक्षा की पुस्तक आपके शहर में मार्किट उपलब्ध होगी.
- प्रत्येक राज्य में पुलिस भर्ती की किताब (Police Bharti Book) अलग-अलग होती है, अपने राज्य की पुलिस भर्ती बुक खरीदकर पढाई करें.
- पुलिस भर्ती की परीक्षा में सरल प्रश्न ही आते हैं, लेकिन फिर भी आपको ध्यान से मन लगाकर अच्छे से पढाई करना होगा.
- क्योंकि कभी-कभी प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी हम गलत उत्तर लिख देते हैं.
- शारीरिक जाँच में उम्मीदवार की Height और Chest की जाँच होती है.
- जिसमें आपकी न्यूनतम उंचाई और सीना होनी चाहिए.
- अगर आपकी छाती की माप कम है, तो आप प्रतिदिन सुबह में दौड़ें और पुश-अप करें, इससे छाती का माप बढेगा.
- यदि हाइट कम है, तो आप ताडासना योगका अभ्यास कीजिये इससे Height में वृद्धि होगी.
- अधिकतर उम्मीदवार सभी परीक्षा को पास कर लेते हैं, लेकिन दौड़ में पीछे रह जाते हैं.
- इसलिए आप प्रतिदिन दौड़ने का अभ्यास कीजिये.
- शुरूआत के दिनों में कम समय तक दौडिए, धीरे-धीरे अधिक समय तक दौड़ाने का प्रयास कीजिए.
- Medical Test में उम्मीदवार की हेल्थ की जाँच होती है, उम्मीदवार को किसी भी तरह का कोई भी गंभीर बिमारी न हो.
- स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम (Exercise) करें, व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रखता है.
इसे भी पढ़ें:- Traffic Police Kaise Bane?
1 thought on “12th के बाद पुलिस कैसे बनें? Police ke Liye Qualification, Height, 12th के बाद पुलिस की तैयारी करें?”