वर्त्तमान समय में अधिकांश छात्र- छात्राएं पुलिस विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं. कोई छात्र आईपीएस ऑफिसर, पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं, तो कोई ट्रैफिक पुलिस बनना चाहते हैं. लेकिन ट्रैफिक पुलिस बनना इतना आसान नहीं है. तो आज हम आपसे Traffic Police Kaise Bane? के बारे में बात करेंगे.
पुलिस विभाग के किसी भी पद में नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. धैर्य, मेहनत और लगन के साथ पुलिस परीक्षा की तैयारी करनी होगी. क्योंकि इसकी परीक्षा बहुत कठिन होती है. पढाई के अलावे शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility) भी होनी चाहिए.
Traffic Police ka Kaam Kya Hota Hai?
ट्रैफिक पुलिस का मुख्य कार्य सड़कों पर ट्रैफिक को नियंत्रित करना है. ट्रैफिक के लिए दिशा-निर्देश देना, टिकेट जारी करना और सड़कों पर आवाजाही करने वाले वाहनों की स्थितियों को देखना एवं नियंत्रित करना होता है.
बड़े-बड़े शहरों में सड़कों पर ट्रैफिक बहुत होती है. ट्रैफिक के कारण दुर्घटना होने की संभावना रहती है. दुर्घटनाओं को रोकने करने के लिए ट्रैफिक नियंत्रण जरुरी होता है. वर्त्तमान समय में छोटे-शहरों की सड़कों पर भी काफी ट्रैफिक रहती है. इस कारण सरकार ट्रैफिक पुलिस की भर्ती समय-समय पर करते रहती है.
Traffic Police ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) पास हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास हो.
- हाई स्कूल, स्नातक के अलावे अन्य डिग्रीधारी उम्मीदवार भी पुलिस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- न्यूनतम इंटरमीडिएट पास करना अनिवार्य है.
ट्रैफिक पुलिस के लिए योग्यता: Traffic Police ke Liye Height
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए.
- पुरुष (Male) कैंडिडेट की लम्बाई (Height) 172 cm होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की उंचाई 160 cm होनी चाहिए.
- छाती (Chest): पुरुष उम्मीदवार की छाती 81 cm बिना फुलाए और 85 cm फुलाने पर होनी चाहिए.
Traffic Police Banne ke Liye Kya Kare? Traffic Police Kaise Bane?
- ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आप 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में पास करें.
- या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री पास करें.
- स्नातक पास करने के बाद Traffic Police Bharti के लिए Apply करना होगा.
- पुलिस विभाग (Police Department) समय-समय पर रिक्त पदों की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
- अगर आप ट्रैफिक पुलिस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको अधिसूचना (Job Notification) चेक करते रहना होगा.
- जब Traffic Police Recruitment निकलती है, उस समय आवेदन करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म (Apply) भरने के बाद परीक्षा होती है.
- परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित होती है.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) होता है.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक जाँच (Physical Test) होता है.
- फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू पास करने के बाद Traffic Police ki Training होती है.
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपकी नियुक्ति ट्रैफिक पुलिस पद के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें: Mahila Police Kaise Bane?
Traffic Police ki Salary Kitni Hai?
सभी राज्यों में ट्रैफिक पुलिस का वेतन अलग-अलग होता है. ट्रैफिक पुलिस का वेतन प्रारंभ में प्रति माह 19000 रूपये होता है. समय एवं अनुभव के साथ वेतन में वृद्धि होता है.
सैलरी के अलावे बोनस मिलता है. इसके साथ ही सेवानिवृत (Retirement) होने पर पेंशन भी मिलता है. कुल मिलाकर ट्रैफिक पुलिस की सैलरी अच्छी खासी होती है.
चयन प्रक्रिया: ट्रैफिक पुलिस एग्जाम पैटर्न
ट्रैफिक पुलिस की भर्ती के लिए पुलिस विभाग तीन चरणों में परीक्षा आयोजित करती है. तीनों चरणों की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति ट्रैफिक पुलिस पद के लिए होता है.
लिखित परीक्षा (Written Exam): यह ट्रैफिक पुलिस परीक्षा की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं. सही विकल्प चुनकर प्रश्नों का उत्तर देना होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए समय निर्धारित होता है.
शारीरिक जाँच (Physics Test): लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करते हैं, उन्हें शारीरिक टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवार की दौड़ होती है. निर्धारित समय में निर्धारित दुरी तय करनी पड़ती है. इसके अलावे अभ्यर्थी की उंचाई (Height), छाती की माप होती है.
साक्षात्कार (Interview): यह अंतिम चरण की परीक्षा होती है. फिजिकल टेस्ट के बाद इंटरव्यू होता है. लिखित परीक्षा और Physical Test पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. साक्षात्कार में आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. इंटरव्यू पास करने के बाद Training होती है. निर्धारित समय की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ट्रैफिक पुलिस पद में आपकी नियुक्ति होती है.
Traffic Police ki Taiyari Kaise Kare?
- लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए बाजार में किताब एवं मॉडल पेपर आती है.
- पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रैक्टिस बुक खरीदकर पढाई करें.
- परीक्षा की तैयारी के लिए इन्टरनेट का सहायता ले सकते हैं.
- पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों (Previous year Question) को हल करें. क्योंकि पिछले वर्षों की तरह ही प्रश्नों का मॉडल होता है.
- पढाई करने के लिए समय-सारणी बनाये.
- तैयारी करने के लिए आप Coaching ज्वाइन कर सकते हैं.
- Current Affairs को देखें. इसके लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें.
- शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए प्रतिदिन सुबह में दौड़े एवं व्यायाम करें.
- शारीरिक फिटनेस के लिए खान-पान पर ध्यान दें.
इसे भी पढ़ें: Army (आर्मी सेना) Kaise Bane? Army ki Taiyari Kaise Kare?
Hello sir
Me 10th pass hun to me join kar sakata hu please mujhe batavo
10+2 pura hone ke baad join kar sakate hai
Sir mera hight 5.2 inch sc. Category se hai hight hoga
Interu ke bad konsa test hota h
Interu ke bad konsa test hota h pliz btaoo hme bhi join karna h
Intermediate Pass Karne ke Baad Traffic Police Recruitment ke Liye Apply Karna Hoga
Apply Karne ke Baad Written aur Physical Test Hota Hai.
Traffic police mai maine 1time frome bhara hai to mujhe kya Learning krna hoga bty