नमस्कार दोस्तों! आज हम आपसे बात करेंगे कि Police Inspector Kaise Bante Hai?/Mahila Police Kaise Bane? आपमें से काफी लोग पुलिस बनकर देश की सेवा और सुरक्षा करना चाहते होंगें.
लेकिन बहुत कम लोगों का ही यह सपना पूरा हो पाता है. क्योंकि पुलिस बनने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है.
पुलिस बनने के लिए पढाई के साथ शारीरिक योग्यता होनी बहुत जरुरी है. उसके साथ ही आपकी दौड़ अच्छी हो. शारीरिक योग्यता में उंचाई (Height) बहुत जरुरी होती है. आपकी न्यूनतम ऊंचाई होनी चाहिए.
इसके लिए आप स्नातक (Graduate) पास हो. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप 12th के बाद (12th ke Baad Police Kaise Bane?) पुलिस नहीं बन सकते हैं.
पुलिस की अलग-अलग पद होती है. जैसे इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, हवालदार. 12वीं कक्षा पास करने के बाद भी आप पुलिस बन सकते हैं.
अगर आप भी पुलिस की नौकरी में रूचि रखते हैं, और आप सोच रहे हैं कि Police Kaise Bane? तो आप यह आर्टिकल Mahila Police Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़िए.
Police Kaise Bante Hai?
पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी भी विषय में उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद आप Police Vacancy की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.
आवेदन करने के बाद परीक्षा होती है, इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है. उसके बाद सफल अभ्यर्थियों की Medical Test और Interview होती है.
मेडिकल टेस्ट में आपकी शारीरिक जाँच होती है. उसके साथ उंचाई , छाती की जाँच होती है. शारीरिक जाँच के लिए दौड़ होती है. इसके लिए आपको तय समय में कुछ दुरी दौड़ना होगा.
पुरुष को 25 मिनट में 5 km दौड़ना होता और महिला अभ्यर्थी को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना होता है.
Police Banne ke Liye Yogyta (महिला पुलिस कैसे बने?)
अब हम पुलिस बनने के लिए योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए. पुलिस की ऊंचाई, छाती और शैक्षणिक योग्यता क्या है, इसके बारे में बात करेंगे.
- अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो.
- आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी विषय में 12th कक्षा उत्तीर्ण हो.
- उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच हो. आरक्षित वर्ग को 5-7 साल की छुट दी जाती है.
शारीरिक योग्यता (Police Banne ke Liye Physical Eligibility)
- पुलिस बनने के लिए पुरुष की ऊंचाई 165 cm होनी चाहिए.
- और महिला की ऊंचाई (Height) 150 cm होनी चाहिए.
- इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष की छाती (Chest) 83 cm होनी चाहिए और फुलाने के बाद 87 cm होनी चाहिए.
- पुरुष अभ्यर्थी को 5 km दौड़ना होगा 25 मिनट में तभी आप मेडिकल टेस्ट क्लियर करेंगे.
- महिला को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना होगा.
पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए ये सभी शारीरिक योग्यताएं होनी जरुरी है. इन सभी योग्यताओं को पूरा करेंगे तभी आप पुलिस बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखण्ड पुलिस (Jharkhand Police) कैसे बने?
Police Banne ki Taiyari Kaise Kare?
अगर आप पुलिस बनने की इच्छा रखते हैं, तो आप अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दीजिये.
- लिखित परीक्षा (Written Exam) की तैयारी के लिए किताब मिलती है. वह आपके शहर में उपलब्ध रहती है. उस किताब को खरीदकर आप परीक्षा तैयारी आसानी से कर सकते हैं.
- पुलिस भर्ती की परीक्षा में सरल प्रश्न ही आते हैं, लेकिन फिर भी आपको ध्यान देनी होगी, क्योंकि कभी-कभी प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी हम गलत उत्तर लिख देते हैं.
- शारीरिक जाँच (Medical Test) में आपकी Height और Chest की जाँच होती है.
- अगर आपकी छाती कम है तो आप प्रतिदिन दौड़ लगाइए.
- आपकी ऊंचाई कम है, तो आप ताडासना योग का अभ्यास कीजिये इससे Height में वृद्धि होगी.
- अधिकतर उम्मीदवार सभी परीक्षा को पास कर लेते हैं, लेकिन दौड़ में पीछे रख जाते हैं. इसलिए आप प्रतिदिन दौड़ाने का अभ्यास कीजिये. शुरूआत के दिनों में कम समय तक दौडिए, धीरे-धीरे अधिक समय तक दौड़ाने का प्रयास कीजिए.
12 वीं पास करने के बाद आप Police Bharti ke Liye Apply कर सकते हैं. अगर आप पहले से ही अभ्यास करेंगे, तो पुलिस भर्ती परीक्षा को आसानी से क्लियर कर सकते हैं.
Mahila Police Kaise Bane?
अगर आप पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. बारहवीं पास करने के बाद Police भर्ती के लिए Application Form भर सकते हैं. समय-समय पर Police Vacancy के लिए form निकलती है.
आवेदन फॉर्म भरने के कुछ दिनों के बाद परीक्षा होती है. उस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद Medical Test और इंटरव्यू होता है.
जो अभ्यर्थी सभी परीक्षा को उत्तीर्ण करता है, उसे अलग-अलग विभाग में पुलिस पद के लिए नियुक्त किया जाता है.
हाल ही में अभी असम पुलिस विभाग ने Assam Police Constable Vacancy निकाली है.
इसे भी पढ़े: Assam Police Vacancy 2020
निष्कर्ष: पुलिस कैसे बनते हैं? (Mahila Police Kaise Bane)
इस आर्टिकल में Police Inspector Kaise Bane? के बारे में डिटेल जानकारी है. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Police Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और ठीक से समझ में आ गया होगा कि पुलिस बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो, तो आप हमें Comment करके जरुर बताएं.
इसे भी पढ़े: JTET ki Taiyari Kaise Kare?
kya maharastra se up ka police banne ke liye padhayi ki book alag hota hai
hello sir yaa mam mujhe dught hai ki parsentge kitni honi chiye
Manila police ke liye height Kitna hota hai and book kon kon hai
kam se kam 150 cm
157cm Height, book ke liye book shop me pata kijiye ki mil jayenge
Great information thanks
Mujhe police training karni hai kiya Mujhe training mil sakti hai
Police banne ke liye bahut hi badhiya posts