Mahila Police Kaise Bane? महिला पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए योग्यता, Height, पुलिस बनने की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपसे बात करेंगे कि Mahila Police Kaise Bane? आपमें से काफी लोग पुलिस बनकर देश की सेवा और सुरक्षा करना चाहते होंगें. लेकिन बहुत कम लोगों का ही यह सपना पूरा हो पाता है. क्योंकि पुलिस बनने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है.

पुलिस बनने के लिए पढाई के साथ शारीरिक योग्यता होनी बहुत जरुरी है. उसके साथ ही आपकी दौड़ अच्छी हो. शारीरिक योग्यता में उंचाई  (Height) बहुत जरुरी होती है. आपकी न्यूनतम ऊंचाई होनी चाहिए.

Police Kaise Bante Hai? 

पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी भी विषय में उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद आप Police Vacancy की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने के बाद परीक्षा होती है, इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है. उसके बाद सफल अभ्यर्थियों की Medical Test और Interview होती है.

मेडिकल टेस्ट में आपकी शारीरिक जाँच होती है. उसके साथ उंचाई , छाती की जाँच होती है. शारीरिक जाँच के लिए दौड़ होती है. इसके लिए आपको तय समय में कुछ दुरी दौड़ना होगा.

पुरुष को 25 मिनट में 5 km दौड़ना होता और महिला अभ्यर्थी को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना होता है.

Mahila Police (महिला पुलिस) Constable कैसे बने? 

  • महिला पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करना होगा.
  • बारहवीं पास करने के बाद Police भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • पुलिस विभाग समय-समय पर Police/Mahila Police Recruitment Exam हेतु notification निकलती है.
  • जब Police Recruitment Application Form निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • आवेदन फॉर्म भरने के कुछ दिनों के बाद लिखित परीक्षा होती है.
  • written exam उत्तीर्ण करने के बाद Medical Test और इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू क्वालीफाई करने पर selection होगा.
  • सेलेक्शन के बाद पुलिस ट्रेनिंग दी जायेगी.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होगी.

Police Banne ke Liye Yogyata

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण हो.
  • उम्मीदवार का उम्र न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष हो.
  • आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5-7 साल की छुट दी जाती है.

पुलिस बनने के लिए हाइट, Mahila Police ka Height

  • पुलिस बनने के लिए पुरुष की ऊंचाई 165 cm होनी चाहिए.
  • और महिला की ऊंचाई (Height) 150 cm होनी चाहिए.
  • इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष की छाती (Chest) 83 cm होनी चाहिए और फुलाने के बाद 87 cm होनी चाहिए.
  • पुरुष अभ्यर्थी को 5 km दौड़ना होगा 25 मिनट में तभी आप मेडिकल टेस्ट क्लियर करेंगे.
  • महिला को 15 मिनट में 2.5 km दौड़ना होगा.

इसे भी पढ़ें: झारखण्ड पुलिस (Jharkhand Police) कैसे बने? 

Police,Mahila Police ki Taiyari Kaise Kare? 

अगर आप पुलिस बनने की इच्छा रखते हैं, तो आप अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दीजिये.

  • लिखित परीक्षा (Written Exam) की तैयारी के लिए किताब मिलती है. वह आपके शहर में उपलब्ध रहती है. उस किताब को खरीदकर आप परीक्षा तैयारी आसानी से कर सकते हैं.
  • पुलिस भर्ती की परीक्षा में सरल प्रश्न ही आते हैं, लेकिन फिर भी आपको ध्यान देनी होगी, क्योंकि कभी-कभी प्रश्न का उत्तर जानते हुए भी हम गलत उत्तर लिख देते हैं.
  • शारीरिक जाँच (Medical Test) में आपकी Height और Chest की जाँच होती है.
  • अगर आपकी छाती कम है तो आप प्रतिदिन दौड़ लगाइए.
  •  आपकी ऊंचाई कम है, तो आप ताडासना योग का अभ्यास कीजिये इससे Height में वृद्धि होगी.
  • अधिकतर उम्मीदवार सभी परीक्षा को पास कर लेते हैं, लेकिन दौड़ में पीछे रख जाते हैं. इसलिए आप प्रतिदिन दौड़ाने का अभ्यास कीजिये. शुरूआत के दिनों में कम समय तक दौडिए, धीरे-धीरे अधिक समय तक दौड़ाने का प्रयास कीजिए.

12 वीं पास करने के बाद आप Police Bharti ke Liye Apply कर सकते हैं. अगर आप पहले से ही अभ्यास करेंगे, तो पुलिस भर्ती परीक्षा qualify करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़े: JTET ki Taiyari Kaise Kare?

16 thoughts on “Mahila Police Kaise Bane? महिला पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए योग्यता, Height, पुलिस बनने की तैयारी कैसे करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!