एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग), सैन्य संगठनों BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, Assam Rifles अदि में कांस्टेबल की भर्ती हेतु समय-समय एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती अधिसूचना जारी करती है. तो आज हम जानेंगे SSC Constable GD ke Liye Yogyata क्या है? SSC Constable GD Kaise Bane? के बारे में. SSC Constable GD Qualification in Hindi.
SSC Constable GD Kya Hai?
एसएससी कांस्टेबल जीडी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission Constable (General Duty) होता है. सैन्य संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग, कांस्टेबल जीडी भर्ती अधिसूचना (SSC Constable GD) के नाम जारी करती है.
SSC Constable GD ke Liye Yogyata
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
- उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा पास हो.
- उम्मीदवार न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष होना चाहिए.
- OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है.
- SC/ ST उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष का छुट होता है.
- उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता-SSC Constable GD Qualification in Hindi
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से मैट्रिक (10th class) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
शारीरिक योग्यता-SSC Constable GD ke Liye Height
- पुरुष उम्मीदवार का ऊँचाई (Height)- 170 cm होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवार का हाइट 157 cm होना चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवार का सीना (chest) कम से कम 80 cm हो.
- सीना का विस्तार 5 cm होना चाहिए.
- उम्मीदवार का वजन- आयु और ऊँचाई के अनुपात में होना चाहिए.
SSC Constable (GD) Kaise Bane?
- एसएससी कांस्टेबल (जीडी) बनने के लिए सबसे पहले 10वीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद एसएससी कांस्टेबल जीडी के लिए आवेदन करें.
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) प्रतिवर्ष अर्ध-सैनिक बलों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए वैकेंसी अधिसूचना जारी करती है.
- जब SSC Constable GD ki Vacancy निकलती है, तब ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) उत्तीर्ण करना होगा.
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा.
- मेडिकल टेस्ट पास करने पर एसएससी कांस्टेबल (जीडी) में सेलेक्शन होगा.
- चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद ट्रेनिंग होगा.
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सम्बंधित अर्धसैनिक बल में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद में नियुक्ति होगा.
वेतन- SSC Constable GD ka Salary Kitna Hai?
एसएससी कांस्टेबल (जीडी) का सैलरी 21,700 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता आदि अन्य भत्ता मिलता है. अनुभव एवं समय के साथ वेतन में बढ़ोतरी होता है.
चयन प्रक्रिया-SSC Constable GD ka Selection Process Kya Hai?
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के द्वारा एसएससी कांस्टेबल जीडी का सेलेक्शन होता है.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है. इसमें जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, प्रारंभिक कक्षा का गणित, रीजनिंग और हिंदी/ अंग्रेजी चार विषय का प्रश्न होता है. प्रत्येक सब्जेक्ट से 25 प्रश्न होता है, कुल 100 प्रश्न पूछा जाता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है, कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय निर्धारित होता है.
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
इसमें उम्मीदवार की दौड़ (Race) होती है. पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़, 24 मिनट में पूरा करना होता है. और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 8½ मिनट में पूरा करना होता है.
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
इसमें उम्मीदवार की उंचाई और सीना की माप होती है. निर्धारित हाइट और चेस्ट होनी चाहिए.
चिकित्सा जाँच (Medical Test)
फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सा जाँच के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवार का शारीरिक तापमान और आँखों की रौशनी की जाँच होती है.
इसे भी पढ़ें- सब-इंस्पेक्टर (SI) कैसे बनते हैं? Qualification, Salary