IDBI Executive ke Liye Qualification, Yogyata, Salary, (IDBI Executive ka Selection Process)

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (IDBI), एग्जीक्यूटिव रिक्ति पद में भर्ती के लिए IDBI Executive भर्ती अधिसूचना जार की है. अगर बैंकिंग एग्जीक्यूटिव जॉब में रूचि रखते हैं, तो आवेदन कर सकते सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि IDBI Executive ke Liye Qualification, Yogyata क्या है? IDBI Executive Eligibility in Hindi.

IDBI Executive Kya Hai?

आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव यानि इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया, एग्जीक्यूटिव होता है. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया के एग्जीक्यूटिव पद को IDBI Executive के नाम से जाना जाता है.

योग्यता-IDBI Executive Eligibility in Hindi

  • आवेदन भारत देश का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए.
  • आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.
  • ST/ SC उम्मीदवार के लिए आयु-सीमा में 5 वर्ष की छुट होता है.
  • OBC उम्मीदवार के लिए आयु-सीमा में 3 वर्ष का छुट होता है.

IDBI Executive ke Liye Qualification

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation Degree) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण होना चाहिए.

वेतन- IDBI Executive ka Salary Kitna Hai?

आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव का सैलरी 29,000-34,000 रूपये प्रतिमाह है. वेतन के अलावे महँगाई भत्ते, आवास भत्ते, पेंशन आदि दी जाती है.

IDBI Executive ka Selection Process Process Kya Hai?

कंप्यूटर आधारित Online Test, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के द्वारा आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव का सेलेक्शन होगा.

  • Online Test
  • Document Verification
  • Medical Test

IDBI Executive Kaise Bane?

  • IDBI एग्जीक्यूटिव बनने के लिए सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम में Graduation डिग्री उत्तीर्ण करना होगा.
  • ग्रेजुएशन पास करने बाद आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन करना होगा.
  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (IDBI), समय-समय एग्जीक्यूटिव जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब IDBI Executive Recruitment सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Online Test) उत्तीर्ण करना होगा.
  • ऑनलाइन टेस्ट पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा.
  • सभी चरण की टेस्ट में उत्तीर्ण होने पर सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आईडीबीआई में एग्जीक्यूटिव पद में नियुक्ति होगा.

इसे भी पढ़ें- SBI PO Kaise Bane? Qualification, Eligibility

Leave a Comment

error: Content is protected !!