झारखण्ड पुलिस विभाग, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. रिक्ति पदों में भर्ती के लिए केवल झारखण्ड राज्य के निवासी उम्मीदवार से आवेदन मांगे जाते हैं. तो आज हम जानेंगे कि झारखण्ड पुलिस कैसे बनते हैं? झारखण्ड पुलिस बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Jharkhand Police Kaise Bane?
झारखण्ड पुलिस क्या होता है?
सभी राज्य सरकारें अपने राज्य के लिए पुलिस की भर्ती करती है. झारखण्ड सरकार भी अपने राज्य की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस की नियुक्ति करती है. झारखण्ड राज्य सरकार के अंतर्गत जिन पुलिस की नियुक्ति होती है, उन्हें Jharkhand Police कहा जाता है.
झारखण्ड पुलिस की योग्यता
- आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी हो.
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं पास हो.
- आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 हो.
- अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
Jharkhand Police ke Liye Qualification
- उम्मीदवार झारखण्ड राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा (10th) पास होना चाहिए.
- बारहवीं कक्षा (High School) किसी भी स्ट्रीम में पास हो.
- पुलिस विभाग में पदों के आधार पर शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होती है.
Age-Limit
- सामान्य वर्ग उम्मीदवार की उम्र-सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच हो.
- OBC उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच हो.
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र-सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच हो.
- महिला उम्मीदवार की आयु-सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो.
Jharkhand Police ke Liye Height.
- सामान्य वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (General/ OBC) के उम्मीदवार के लिए हाइट 160 cm और सीना (Chest) 81 cm होना चाहिए.
- (ST/ SC) अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति के लिए ऊंचाई 155 cm एवं सीना 79 cm निर्धारित है.
- महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई (Height) 148 cm हो. महिला वर्ग के लिए छाती की माप निर्धारित नहीं है.
Jharkhand Police Kaise Bane?
- झारखण्ड पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करना होगा.
- दसवीं कक्षा झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करना होगा.
- 10th पास करने के बाद झारखण्ड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
- झारखण्ड पुलिस विभाग समय -समय पर Jharkhand Police Vacancy के लिए Notification जारी करती है.
- जब झारखण्ड पुलिस भर्ती के लिए Application Form निकलता है, उस समय Apply करना होगा.
- आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा होता है.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद Physical Test होगा.
- शारीरिक जाँच के बाद मेडिकल टेस्ट पास करना होगा.
- Medical Test पास करने के बाद पुलिस पद के लिए चयन होता है.
- सेलेक्शन प्रोसेस पूरा होने के बाद ट्रेनिंग दी जाएगी.
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद Jharkhand Police पद में नियुक्ति होगा.
झारखण्ड पुलिस का सैलरी कितना है?
झारखण्ड पुलिस का बेसिक सैलरी 5200-20200 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता आदि अन्य भत्ते दी जाती है.
इसे भी पढ़े: IPS Officer Kaise Bane?
झारखण्ड पुलिस की भर्ती कैसे होती है?
लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के द्वारा झारखण्ड पुलिस की भर्ती होती है.
- आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) होती है.
- लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित विषय के प्रश्न होते हैं.
- लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Test) होता है.
- जिसमें दौड़ (Race) और शारीरिक उंचाई, सीना आदि का माप होता है,
- पुरुष एवं महिला उम्मीदवार के लिए दौड़ अलग-अलग होती है.
- निर्धारित समय में दुरी तय करनी पड़ती है. पुरुष वर्ग को महिला वर्ग से अधिक दुरी तय करना पड़ता है.
- शारीरिक परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट होता है, जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य की जाँच होती है.
- उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. दस्तावेज सत्यापन के बाद सेलेक्शन होता है.
- फिर चयनित उम्मीदवार की Training होती है.
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पुलिस पद में नियुक्ति होता है.
इसे भी पढ़े: Gram Sachiv Kaise Bane? ग्राम सचिव के कार्य
Running complete karne ke liye kitna distance aur kitna samay milega ?
Sir form bharane ke time bich mein kisi ka agar 18 saal ho gaya to form bhar sakte hain
18 saal pura ho jane ke baad form bhar sakte hai
Jharkhand police ki selleary kitni Hoti he