नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है.आज मैं आपसे JTET ki Taiyari Kaise Kare? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में सरकारी नौकरी हर व्यक्ति की चाहत होती है. सभी कोई नौकरी में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. कोई विद्यार्थी रेलवे, बैंकिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो वही कई छात्र-छात्राएं सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं.
हर कोई सरकारी टीचर बनना चाहता है, लेकिन Government Teacher बनना इतना आसान नहीं है. एक सरकारी शिक्षक बनने के लिए बहुत अधिक मेहतन करनी पड़ती है. क्योंकि सरकार शिक्षकों की भर्ती के लिए TET Exam आयोजित करती है. टेट एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को सरकार सरकरी शिक्षक के रूप में नियुक्त करती है.
केंद्र एवं राज्य सरकार टेट एग्जाम आयोजित करती है. केंद्रीय स्तर पर CTET और राज्य सरकारें अपने राज्य के लिए राज्य स्तर पर टेट परीक्षा आयोजित करती है. झारखण्ड सरकार अपने राज्य में सरकारी शिक्षक की नियुक्ति के लिए Jharkhand Teacher Eligibility Test (JTET) का आयोजन करती है.
आपमें से कई लोग झारखण्ड में सरकारी टीचर बनने के लिए झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET)में शामिल होना चाहते होंगे.और सोच रहे होंगें कि परीक्षा पास करने के लिए JTET ki Taiyari Kaise Kare? किसी व्यक्ति के मन में यह भी सवाल होगा कि JTET Online ki Taiyari Kaise Kare?
तो आज मैं आपसे Jharkhand TET ki Taiyari Kaise Kaise? के बारे में बात करने जा रही हूँ.अगर आप भी जानना चाहते हैं JTET Online Taiyari कैसे करें? झारखंड टेट का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न के बारे में, तो आप यह आर्टिकल JTET ki Taiyari Kaise Kare?अंत तक जरुर पढ़ें.
JTET ke Liye Qualification
दोस्तों , सबसे पहले हम बात करेंगे कि TET Exam ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको बहुत अधिक पढाई करनी पड़ती है. टेट एग्जाम में दो पेपर होते हैं, प्रथम पेपर प्राथमिक स्तर शिक्षक के लिए और द्वितीय पेपर उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए होता है. प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक दोनों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है.
प्राथमिक स्तर (1 से 5 ) शिक्षक के लिए:
- उम्मीदवार बारहवीं कक्षा किसी भी संकाय में उत्तीर्ण हो.
- बारहवीं कक्षा (10+2) में कम से कम 45% अंक होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) करना होगा.
उच्च प्राथमिक स्तर (6 से 8) के लिए:
- किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट पास हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (B.Ed) किये हो.
- या बीएड के अंतिम सेमेस्टर में होना चाहिए.
- प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र हो.
Jharkhand TET syllabus in Hindi
अगर आप झारखण्ड टेट की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको JTET ka Syllabus पता होना चाहिए. दोनों पेपर के लिए अलग-अलग सिलेबस होता है.
JTET 1 to 5 Syllabus in Hindi:
इसमें कुल पांच पेपर होते हैं, प्रत्येक पेपर में 30 प्रश्न होते हैं, 30-30 अंक का. कुल मिलाकर 150 प्रश्न होते हैं, 150 अंकों का.
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
- भाषा -I: हिंदी/अंग्रेजी/ उर्दू (Language I: Hindi/ English/ Urdu)
- भाषा -II: क्षेत्रीय भाषा (Language-II: Regional Language)
- गणित (Mathematics)
- पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
JTET 6 to 8 syllabus in Hindi:
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
- भाषा-I: हिंदी / अंग्रेजी/ उर्दू (Hindi/ English/ Urdu)
- भाषा -II: क्षेत्रीय भाषा (Regional Language)
- गणित एवं विज्ञान (Mathematics & Science)
- सामाजिक विज्ञान (Social studies)
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I,II सभी में 30-30 प्रश्न होते हैं, 30-30 अंकों का. गणित एवं विज्ञान विषय में 60 प्रश्न होते हैं और सामाजिक विज्ञान में 50 प्रश्न होता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. कुल 210 अंकों की परीक्षा होती है.
इसे भी पढ़ें: Data Entry Operator Kaise Bane?
Jharkhand TET ki Taiyari Kaise Kare? JTET Preparation in Hindi
TET Exam ke Liye Qualification के बारे में जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि JTET Ki Taiyari Kaise Kare? किसी भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करनी पड़ती है. बिना तैयारी किए एग्जाम उत्तीर्ण करना बहुत मुश्किल होता है.
- झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी के लिए सबसे पहले JTET Exam Pattern और सिलेबस के बारे जानकारी प्राप्त करें.
- टेट एग्जाम का सिलेबस क्या है? किस-किस विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं एवं कितने अंक का प्रश्न आता है.
- प्रश्नों को हल करने के लिए समय कितना मिलता है. ये सब जानना जरुरी होता है.
- एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों (JTET Previous Year Question Paper) को देख सकते हैं.
- पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों के माध्यम से पता चलेगा कि किस विषय से अधिक प्रश्न आते हैं. उसके अनुसार आप तैयारी कर सकते हैं.
- परीक्षा की तैयारी के लिए Tet Exam Practice Book आती है.
- यह किताब आपके शहर के बाजार में आसानी से मिल जाएगी. इस पुस्तक को खरीदकर तैयारी कर सकते हैं.
- टेट एग्जाम में अच्छा अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो परीक्षा की तैयारी के लिए NCERT Book पढ़ें.
- अधिकतर प्रश्न एनसीइआरटी किताब से आते हैं.
- पढाई करने के लिए समय-सारणी (Routine) बनाये. समय सारणी बनाकर सभी विषयों की पढाई करें.
- जिस विषयों में आप कमजोर हैं, उन विषयों पर अधिक ध्यान दें.
TET Exam ki Taiyari Kaise Kare?
- प्रतिदिन एक sample paper को हल करें. हल करने के बाद देखे कौन-सा प्रश्न गलत है. जो प्रश्न गलत होता है, उसे समझकर हल करने का प्रयास करें.
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) की तैयारी के लिए डिप्लोमा एवं डिग्री (D.El.Ed/ B.Ed) की पुस्तक पढ़ें.
- शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी के लिए NCF 2005 का अध्ययन करें.
- भाषा की तैयारी के लिए हिंदी व्याकरण का अध्ययन करें.
- Self Study पर ध्यान दें.
- टाइम मैनेजमेंट के लिए प्रतिदिन कुछ प्रश्नों को हल करें.
- अगर आपको तैयारी करने में समस्या हो रही है, तो आप इंस्टिट्यूट का सहारा ले सकते हैं.
- वर्त्तमान समय में बहुत सी Institute टेट एग्जाम की तैयारी करवाती है.
- यदि आप गावं में रहते हैं और वहां इंस्टिट्यूट की व्यवस्था नहीं है. तो आप JTET ki Online Taiyari भी कर सकते हैं.
- कई इंस्टिट्यूट Online Preparation कराती है.
- इसके अलावे आप You tube के माध्यम से भी तैयारी कर सकते हैं. बहुत से यूट्यूब चैनल टेट की तैयारी करवाती है.
इस तरह से तैयारी करके आप टेट परीक्षा उत्तीर्ण करके सरकारी टीचर बन सकते हैं. मेहनत करेंगे, तो प्रथम चरण में ही सफल हो सकते हैं.
निष्कर्ष: JTET ki Taiyari Kaise Kare?
तो दोस्तों, यही है JTET Online Taiyari. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल JTET ki Taiyari Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा JTET Syllabus in Hindi और JTET ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए?
Jharkhand TET ki Taiyari Kaise Kare? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: आईएएस (IAS) कैसे बने?
Nice