बिहार फारेस्ट रेंजर भर्ती 2020: Bihar Forest Ranger Vacancy 2022: Forest Ranger Jobs Apply Online

क्या आप Forest Officer Jobs की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. Bihar Police Subordinate  Service Commission ने  Forest Ranger Officer की भर्ती के लिए जॉब जारी की है. अगर आप Forest Ranger Jobs में रूचि रखते हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Bihar Forest Ranger Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.

बिहार पुलिस विभाग (Bihar Police) ने फारेस्ट रेंजर ऑफिसर ( Forest Ranger Officer) की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है. Bihar Police (BPSSC) ने 11 अगस्त, 2020 को इसकी सूचना जारी की है.

इस job vacancy में अगर आप रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप Bihar Forest Ranger Recruitment 2020 (Forest Ranger Vacancy 2020) के लिए Online Apply कर सकते हैं.

Bihar Forest Ranger Vacancy 2020 (Forest Ranger Recruitment 2020)

Organization NameBPSSC
Post Name (पद का नाम)Forest Ranger Officer
Total Post (कुल पद)43
How to Apply (आवेदन की प्रक्रिया)Online

आवेदन शुल्क (Application Fee) 

  • General/ OBC/ EWS/ EBC Category उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस:Rs. 700/-
  • SC/ ST/ अभ्यर्थी के लिए आवेदन फीस: Rs. 400/-
  • आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की प्रक्रिया: Online

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) (Bihar Forest Ranger Vacancy 2020) 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि: 13 अगस्त, 2020
  • Online Apply करने की अंतिम तिथि: 16 सितम्बर, 2020
  • Application Fee जमा करने की तिथि: 13 अगस्त से 16 सितम्बर, 2020

उम्र-सीमा (Age Limit) (as on 01-08-2020)

  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र: 21 वर्ष
  • General/ EWS पुरुष उम्मीदवार की अधिकतम उम्र: 42 वर्ष
  • सामान्य (General)/ EWS महिला उम्मीदवार की अधिकतम उम्र: 45 वर्ष
  • ST/ SC अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र: 47 वर्ष
  • BC/ EBC वर्ग के लिए अधिकतम उम्र: 45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) (Bihar Forest Ranger Recruitment 2020) 

  • उम्मीदवार के पास स्नातक (Bachelor Degree) की डिग्री होनी चाहिए.
  • पशुपालन, पशु पैथोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रासयान विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और Zoology या बीसीए (BCA) में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility) (Forest Ranger Bharti 2020)

  • पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई (Height): 163 cm 
  • महिला अभ्यर्थी की लम्बाई: 150 cm 
  • Male Candidate की छाती (Chest): 79-84 cm
  • दौड़: पुरुष उम्मीदवार को 25 Km की दुरी 4 घंटे में पूरी करनी होगी.
  • Female Candidate को 14 Km की दुरी 4 घंटे में तय करनी होगी.

Apply Online for Bihar Forest Ranger Vacancy 2020 (Bihar Forest Ranger Bharti 2020)

Apply OnlineAvailable on 13-08-2020
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़े: Forest Guard Kaise Bane? 

परीक्षा पैटर्न:

भारतीय वन विभाग Forest Ranger की भर्ती के लिए IFS Exam आयोजित करवाती है. Indian Forest Service Exam (भारतीय वन सेवा परीक्षा) तीन चरणों में होती है.

लिखित परीक्षा (Written Exam): यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होते है. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, पर्यावरण अध्ययन और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं.

शारीरिक जाँच (Physical Test): लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक जाँच होता है. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें आपकी उंचाई (Height), छाती की जाँच होती है. इसके अलावे उम्मीदवार की दौड़ की परीक्षा होती है. निर्धारित समय में दुरी तय करनी पड़ती है.

मेडिकल टेस्ट (Medical Test): लिखित परीक्षा और Physical Test में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को Medical Test के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद फारेस्ट रेंजर की ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपकी नियुक्ति फारेस्ट रेंजर पद के लिए होता है

Leave a Comment

error: Content is protected !!