नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Forest Guard Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है. कोई व्यक्ति आईपीएस ऑफिसर, वन अधिकारी बनना चाहते हैं, तो कोई व्यक्ति Forest Guard बनना चाहते हैं. अगर आपकी ऊंचाई अच्छी है, तो आप फारेस्ट गार्ड बन सकते हैं.
आपमें से काफी लोग फारेस्ट गार्ड (वन रक्षक) बनना चाहते होंगें, लेकिन फारेस्ट गार्ड बनना इतना आसान नहीं है. वन रक्षक बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. वन विभाग में नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam) पास करनी पड़ती है. यूपीएससी द्वारा संचालित इंडियन फारेस्ट सर्विस एग्जाम पास करनी पड़ती है.
अगर आप वन रक्षक बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Forest Guard Kaise Bante Hai? Forest Guard banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? फारेस्ट गार्ड बनने के लिए कौन-सी परीक्षा पास करनी पड़ती है.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Forest Guard Kaise Bane? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Forest Guard ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? Forest Guard ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल वन रक्षक कैसे बने? अंत तक जरुर पढ़ें.
Forest Guard ka Kya Kaam Hota Hai?
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगें कि Forest Guard Kya Hota Hai? फारेस्ट गार्ड वन का रक्षा करता है. वनों की अवैध कटाई को रोकता है. फारेस्ट गार्ड वनों की देखभाल करते हैं. इसलिए इन्हें वन रक्षक कहा जाता है.
वन रक्षक का मुख्य काम वनों की देखभाल करना है. जैसे वनों की कटाई को रोकना, जंगली जानवरों को वनों में घुसने से रोकना आदि. वन प्राकृतिक सम्पदा है. यह मौसम और प्रदुषण को नियंत्रित रखता है. इस कारण सरकार प्राकृतिक सम्पदा वनों को बचाने के लिए Forest Guard (वन रक्षक) की नियुक्ति करती है.
वन विभाग समय-समय पर फारेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन निकालती है.
Forest Guard ke Liye Qualification
- वन रक्षक बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास करना होगा.
- बारहवीं कक्षा की पढाई किसी भी संकाय में कर सकते हैं.
Forest Guard ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए.
- 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
- आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 163 cm होनी चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 150 cm होनी चाहिए.
- पुरुष अभ्यर्थी की छाती (chest) बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 cm होनी चाहिए.
- वजन- पुरुष और महिला दोनों का वजन शरीर की ऊंचाई के अनुसार हो.
- आवेदक के आँखों में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.
- फारेस्ट गार्ड बनने के लिए निर्धारित उंचाई का होना अनिवार्य होता है.
वन रक्षक कैसे बनते हैं? Forest Guard Kaise Bane?
फारेस्ट गार्ड बनने के लिए सबसे पहले आप 12वीं कक्षा पास करें. बारहवीं कक्षा पास करने के बाद Forest Guard Bhrti के लिए आवेदन करना होगा. भारतीय वन विभाग (Forest Department) समय-समय पर रिक्त पदों की भर्ती के लिए Forest Guard Vacancy निकालती है.
वन रक्षक की भर्ती के लिए फॉर्म निकलती है, उस समय आवेदन करें. Application Form भरने के बाद परीक्षा होती है. Forest Guard ki Bhrti के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) Indian Forest Service Exam (भारतीय वन सेवा परीक्षा) आयोजित करती है.
जंगल विभाग में फारेस्ट गार्ड बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भरतीय वन सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है. Indian Forest Service Exam (IFS Exam) पास करके आप Forest Guard की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Security Guard (सुरक्षा गार्ड) Kaise Bane?
परीक्षा पैटर्न: Forest Guard Job Kaise Paye?
भारतीय वन विभाग Forest Guard की भर्ती के लिए IFS Exam आयोजित करवाती है. Indian Forest Service Exam (भारतीय वन सेवा परीक्षा) तीन चरणों में होती है.
लिखित परीक्षा (Written Exam): यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होते है. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, पर्यावरण अध्ययन और करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं.
शारीरिक जाँच (Physical Test): लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक जाँच होता है. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें आपकी उंचाई (Height), छाती की जाँच होती है. इसके अलावे उम्मीदवार की दौड़ की परीक्षा होती है. एक निर्धारित समय में कुछ दुरी तय करनी होती है.
मेडिकल टेस्ट (Medical Test): लिखित परीक्षा और शारीरिक जाँच में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को Medical Test के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद फारेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग होती है.
Forest Guard ki Salary Kitni Hai?
एक फारेस्ट गार्ड/ वन रक्षक की सैलरी अच्छी खासी होती है. इतना कि वह अपना और अपने परिवार का खर्चा अच्छे से पूरा कर सकें. वन रक्षक की सैलरी 20,000 से 40,000 रूपये प्रतिमाह होती है.
निष्कर्ष: Forest Guard Kaise Bane? Forest Guard ke Liye Yogyata
तो दोस्तों, यही है Vanrakshak Kaise Bane? के बारे में. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Forest Guard Kaise Bante Hai? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Forest Guard ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए.
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े: Home Guard (होमे गार्ड) Kaise Bane?
Tettu alow hai ya nahi
Forest guard ki vacancy kitne salon ke gep me khulta hai?
Please reply…..
Ye to forest department par depend karta hai, notifications dekhte rahiye