क्या आप Banking Jobs की तलाश कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशख़बरी है. इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने CRP RRB IX (Gramin Bank Vacancy 2020) ऑफिसर स्केल I, II, II और ऑफिस असिस्टेंट पद (Post) के रिक्त पदों की भर्ती (IBPS PO Recruitment 2020) के लिए जॉब जारी की है. अगर आप इस Job में रूचि रखते हैं तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए IBPS PO Vacancy 2020 पढ़ते रहिए.
आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection) IBPS Recruitment ने Officer Scale I, II, III और Office Assistant (PO/ Clerk) की भर्ती के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी की है। IBPS PO Notification 2020 इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 30 जून, 2020 को जारी की है.
इस job vacancy में अगर आप रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करते हैं, तो आप IBPS PO Recruitment 2020 (Gramin Bank Vacancy 2020) के लिए Online Apply कर सकते हैं।
IBPS Notification 2020: IBPS PO Recruitment 2020
Post Name (पद का नाम) | Total Post (कुल पद) |
Office Assistant | 4624 |
Officer Scale I | 3800 |
Officer Scale II | 1058 |
Office Scale III | 156 |
Total Vacancy (कुल रिक्तियां) | 9638 |
How to Apply ( आवेदन की प्रक्रिया) | Online |
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- General/ OBC Category उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस:Rs. 850/-
- SC/ ST/ PWD/ और Ex-Serviceman अभ्यर्थी के लिए आवेदन फीस: Rs. 175/-
- आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की प्रक्रिया: Online (Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ Mobile Wallet/ Cash Card)
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) (RRB PO Vacancy 2020)
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि: 01 जुलाई, 2020
- Online Apply करने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई, 2020
- Application Fee जमा करने अंतिम तिथि: 21 जुलाई, 2020
- एप्लीकेशन प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 05 अगस्त, 2020
- Admit Card Download करने की तिथि: अगस्त, 2020
- परीक्षा की तिथि: सितम्बर/ अक्टूबर, 2020
उम्र-सीमा (Age Limit) (as on 01-06-2019)
- Office Assistant और Officer Scale I की न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष
- ऑफिसर स्केल II & III की न्यूनतम उम्र: 21 वर्ष
- ऑफिस असिस्टेंट की अधिकतम उम्र: 28 वर्ष
- Officer Scale I की अधिकतम उम्र: 30 वर्ष
- Scale II की अधिकतम उम्र: 32 वर्ष
- Scale III Officer की अधिकतम उम्र: 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- ऑफिस असिस्टेंट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन पास हो.
- इसके साथ ही Computer का ज्ञान और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
- Office Scale I के अभ्यर्थी 50% अंकों में Graduation पास हो. इसके साथ ही 2 वर्ष का अनुभव हो.
- Officer Scale I & II के अभ्यर्थी ग्रेजुएशन पास हो. इसके साथ ही 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
Apply Online for IBPS PO Recruitment 2020 (Gramin Bank Vacancy 2020)
Apply Online For Office Assistant | Click Here |
Apply Online Officer Scale I | Click Here |
Apply Online Officer Scale II & III | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
इसे भी पढ़े: Bank PO Kaise Bante Hai?
IBPS Exam Pattern in Hindi
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) Officer Scale I, II & III और Office Assistant की भर्ती के लिए IBPS (Institute of Banking Perssonel Selection) परीक्षा आयोजित करवाती है. IBPS की परीक्षा तीन चरणों में होती है.
Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा): प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. पहला पेपर Reasoning और दूसरा में Numerical Ability है. दोनों पेपर कुल 80 अंकों का होता है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) होते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 45 मिनट का समय निर्धारित होता है.
Mains Exam (मुख्य परीक्षा): यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है. इसमें कुल 5 पेपर होते हैं. Reasoning, Computer, Hindi, English, General Awareness पेपर होता है. सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलता है.
Interview (साक्षात्कार): यह अंतिम चरण की परीक्षा होती है. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार होता है.