Plumber Kaise Bane? Plumber ke Liye Qualification प्लम्बर का काम और सैलरी

अक्सर कई कम्पनियाँ प्लम्बर की भर्ती हेतु न्यूज़ पेपर या न्यूज़ वेबसाइट पर जॉब सूचना जारी करते रहती है. न्यूज़ पेपर या वेबसाइट पर प्लम्बर रिक्रूटमेंट देखकर आपके मन में सवाल आता होगा कि प्लम्बर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? तो आज आप जानेंगे Plumber ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Plumber Kaise Bane?

Plumber Kya Hota Hai?

प्लम्बर वह व्यक्ति होता है जो किसी भवन में निर्बाध और रिसाव रहित जलापूर्ति हेतु, पानी की पाइपलाइनों व नल की फिटिंग या मरम्मत आदि का काम करता है. नल (Tap Fitting), पाइप आदि की फिटिंग का काम प्लम्बर करता है.  किसी सरकारी व निजी व्यावसायिक या आवासीय भवन में प्लम्बर को काम मिलता है.

प्लम्बर बनने के लिए क्या करें?

प्लम्बर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास करें. उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई संस्थान से प्लम्बर ट्रेड में आईटीआई (ITI in Plumber) कोर्स करें. प्लम्बर कोर्स करके प्लम्बर का कार्य सीखना होगा. किसी अनुभवी प्लम्बर के साथ काम करके भी प्लम्बर का काम सीख सकते हैं.

Plumber ke Liye Qualification

  • प्लम्बर बनने के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • दसवीं कक्षा में विज्ञान और गणित विषय उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • किसी सरकारी या गैर-सरकारी आईटीआई संस्थान/ कॉलेज से प्लम्बर डिप्लोमा कोर्स (ITI in Plumber) किया हो.

Plumber Kaise Bane?

  • प्लम्बर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं पास करने के बाद किसी सरकारी ITI संस्थान या प्राइवेट संस्थान में Plumber Course में एडमिशन लें.
  • प्लम्बर ट्रेड में आईटीआई (ITI in Plumber) संस्थान में दाखिला लेकर एक वर्ष तक अच्छे से पढाई करें.
  • संस्थान/ कॉलेज प्लम्बर का किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी देती है.
  • यानि संस्थान प्लम्बर से जुडी ज्ञान जैसे, नल, पाइप की फिटिंग आदि की प्रैक्टिकल करवाती है.
  • एक वर्षीय प्लम्बर डिप्लोमा कोर्स पूरा होने के बाद डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता है.
  • प्लम्बर ट्रेड में आईटीआई करने के बाद किसी कंपनी में प्लम्बर जॉब पाने के लिए अप्लाई करना होगा.
  • समय-समय पर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी कम्पनियाँ प्लम्बर की भर्ती हेतु जॉब सूचना जारी करती है.
  • जब प्लम्बर भर्ती सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करें.
  • या किसी सरकारी या गैर-सरकारी व्यावसायिक या आवसीय भवनों में प्लम्बर का काम कर सकते हैं.
  • इसके अलावे सरकारी या निजी निर्माणधीन भवनों में प्लम्बर का काम कर सकते हैं.

Plumber ki Salary Kitni Hoti Hai?

प्लम्बर की सैलरी 15,000 रूपये प्रतिमाह होता है. विभिन्न शहरों व विभिन्न कंपनियों में प्लम्बर की सैलरी भिन्न-भिन्न होती है. सरकारी विभागों की अपेक्षा निजी संस्थान में प्लम्बर का वेतन कम होता है.  है. अगर आप किसी निजी व्यक्ति के घर में प्लम्बर का काम करते हैं, तो आप अपनी मजदूरी, मेहनत के आधार पर फीस ले सकते हैं.

प्लम्बर का काम क्या होता है?

  • किसी भवन में निर्बाध और रिसाव रहित पाइपलाइन जलापूर्ति हेतु, पानी की पाइपलाइनों व नल की फिटिंग करना.
  • पानी की पाइप व नल की फिटिंग करना.
  • ख़राब नल की मरम्मत करना.
  • जलापूर्ति की व्यवस्था हेतु मोटर, पाइप, नल आदि लगाना.

Plumber ka Kam Kahan Milega? 

  • किसी सरकारी या गैर-सरकारी कंपनी में प्लम्बर की जॉब पा सकते हैं.
  • व्यावसायिक व आवासीय निर्माणाधीन भवनों में प्लम्बर का काम कर सकते हैं.
  • सरकारी निर्माणाधीन भवनों में प्लम्बर का काम कर सकते हैं, इसके लिए भवन निर्माण करवाने वाले बिल्डर से संपर्क करें.
  • किसी निजी व्यक्ति के घर में प्लम्बर का काम कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:- ITI Kaise Kare? आईटीआई की फीस कितनी है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!