Jharkhand Excise Constable Syllabus in Hindi & Exam Pattern, झारखण्ड उत्पाद सिपाही का सिलेबस

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखण्ड आबकारी कांस्टेबल (उत्पाद सिपाही) भर्ती परीक्षा (Jharkhand Excise Constable Competitive Exam) हेतु, ऑनलाइन एप्लीकेशन की सूचना जारी कर दी है. अगर आप झारखण्ड उत्पाद सिपाही/ आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (JECCE) की तैयारी करना चाहते हैं, तो झारखण्ड उत्पाद सिपाही का सिलेबस (Jharkhand Excise Constable Syllabus in Hindi) को एक बार जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे Jharkhand Excise Constable ka Syllabus aur Exam Pattern के बारे में. Jharkhand Utpad Sipahi Exam Syllabus in Hindi.

Jharkhand Excise Constable Selection Process

शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से झारखण्ड Excise Constable (उत्पाद सिपाही) का सेलेक्शन होगा.

  • Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परीक्षण)
  • Written Test (लिखित परीक्षा)
  • Medical Test (चिकित्सीय जाँच)

Jharkhand Excise Constable Syllabus in Hindi & Exam Pattern

  • झारखण्ड आबकारी कांस्टेबल/ उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा (JECCE) लिखित परीक्षा (Written Test) तीन पेपर में होगा.
  • paper I– भाषा ज्ञान (English / Hindi), paper II– क्षेत्रीय भाषा ज्ञान, paper III- सामान्य अध्ययन विषय का होगा.
  • प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
  • तीनों प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (MCQ/ objective type) प्रकार का होगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दी जाएगी.
  • Negative Marking का प्रावधान होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी.
  • पेपर-1 Qualifying paper है. इसमें कम से कम 30% अंक प्राप्त करना होगा, उत्तीर्ण होने के लिए. इसका अंक मेरिट में नहीं जुड़ेगा.
  • paper- 2 और paper- 3 में 30% अंक लाना अनिवार्य है, 30 प्रतिशत अंक में पास होंगे.
  • केवल पेपर 1  और 2 के अंक से मेरिट बनेगा.
Jharkhand Excise Constable Exam Pattern in Hindi
प्रश्न-पत्र ( Paper )विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक परीक्षा का समय  
Paper 1- Language Testहिंदी भाषा802402 घंटे
अंग्रेजी भाषा40120
Total120360
Paper 2- Regional Language (क्षेत्रीय भाषा)उर्दु/ संथाली/ बंगला/ मुण्डारी/ हो/ खड़िया/ कुडुख/ कुरमाली/ खोरठा/ नागपुरी/ पंचपरगनीया1003002 घंटे
Paper 3- General Knowledgeसामान्य अध्ययन401202 घंटे
झारखण्ड सामान्य ज्ञान50150
सामान्य विज्ञान2060
सामान्य गणित1030
Total120360

झारखण्ड उत्पाद सिपाही का सिलेबस- Jharkhand Excise Constable Syllabus in Hindi

पेपर 1- भाषा ज्ञान ( Language Test)

Hindi Language
  • अपठित गद्यांश
  • हिंदी व्याकरण
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ
English Language
  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Error Spotting
  • Cloze Test
  • Sentence Correction
  • One Word Substitution
  • Para Jumbles
  • Active-Passive Voice
  • Synonyms-Antonyms
  • Idioms & Phrases

पेपर 2- क्षेत्रीय भाषा/ जनजातीय भाषा ज्ञान

पेपर 3- सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

General studies 
  • Current Affairs (सम-सामयिक)
  • राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार
  • भारतीय भाषाऐं
  • पुस्तक, लिपि,
  • राजधानी, मुद्रा,
  • खेल-खिलाड़ी
  • भारत का इतिहास, संस्कृति,
  • भूगोल, पर्यावरण,
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ
  • भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
  • पंचायती राज,
  • सामुदायिक विकास
  • झारखण्ड राज्य की सामान्य जानकारी
  • भारतीय भाषाएँ
Jharkhand GK (झारखण्ड का सामान्य ज्ञान)
General Science 
  • हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान
  • विज्ञान के मूल सिद्धांत
General Mathematics 
  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • छूट (Discount)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  •  क्षेत्रमिति

इसे भी पढ़ें- 12th के बाद पुलिस कैसे बने? पुलिस की तैयारी कैसे करें?

Leave a Comment

error: Content is protected !!