असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर कैसे बने? Assistant Agriculture Officer ka Salary, Qualification,

अगर आपकी भी रूचि कृषि क्षेत्र में हैं, तो कृषि (Agriculture) फील्ड में उच्च शिक्षा प्राप्त करके, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (सहायक कृषि अधिकारी) या एग्रीकल्चर असिस्टेंट के तौर पर करियर संवारना सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि Assistant Agriculture Officer Kaise Bane? Assistant Agriculture Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे कि एग्रीकल्चर असिस्टेंट कैसे बने? Assistant Agriculture Officer ka Salary कितना है?

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर/ Agriculture Assistant Kaise Bane?

एग्रीकल्चर असिस्टेंट (सहायक कृषि अधिकारी) बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) में उत्तीर्ण करें. पीसीबी सब्जेक्ट में बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Agriculture subject में बैचलर डिग्री (ग्रेजुएशन) पास करे.

एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए आवेदन करें. कृषि विभाग में कृषि अधिकारी और सहायक कृषि अधिकारी की भर्ती हेतु समय-समय पर जॉब अधिसूचना निकलता है.

Assistant Agriculture Officer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Agriculture subject में स्नातक डिग्री (Graduation Degree/ Bachelor Degree) उत्तीर्ण हो.
  • एग्रीकल्चर असिस्टेंट बनने के लिए एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन डिग्री (BA in Agriculture) होना अनिवार्य है.

Assistant Agriculture Officer ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री (एग्रीकल्चर सब्जेक्ट) में होना चाहिए.
वेतन- Assistant Agriculture Officer ka Salary Kitna Hai?

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर का सैलरी 30,000-80,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, आवास भत्ते, आदि अन्य भत्ते दी जाती है.

चयन प्रक्रिया-असिस्टेंट एग्रीकल्चर का सेलेक्शन प्रोसेस

लिखित परीक्षा (Written Exam) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर का सेलेक्शन होता है. चयन परीक्षा (लिखित परीक्षा) में दो पेपर होता है. दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होता है.

Assistant Agriculture Officer Kaise Bane?

  • असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम (पीसीबी) में पास करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation Degree एग्रीकल्चर सब्जेक्ट (BA in Agriculture) में उत्तीर्ण करें.
  • एग्रीकल्चर (कृषि) में ग्रेजुएशन पास करने के बाद असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • कृषि विभाग समय-समय पर असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिक्ति पदों में भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब Assistant Agriculture Officer Vacancy निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा पास करना होगा.
  • लिखित परीक्षा (written exam) पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू पास करने के बाद सेलेक्शन होगा.
  • चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पद में नियुक्ति होगा.

इसे भी पढ़ें- आंगनवाडी सुपरवाइजर कैसे बने? Anganwadi Supervisor ka Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!