Indian Navy Tradesman Mate Syllabus in Hindi & Exam Pattern, इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट का सिलेबस

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा) का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दी है. अगर इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं, तो लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु Indian Navy Tradesman Mate ka Syllabus aur Exam Pattern को जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे Indian Navy Tradesman Mate Syllabus in Hindi के बारे में.

Indian Navy Tradesman ka Syllabus aur Exam Pattern

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती परीक्षा एक चरण लिखित परीक्षा (Written Exam) में आयोजित की जायेगी.

  • लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होगा, जो कुल 100 marks का होगा.
  • जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दी जायेगी.
  • लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र 4 part में विभाजित होगा.
  • जिसमें Reasoning, General English, General Awareness और Numerical (Mathematics) का प्रश्न होगा.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
  • प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ (द्विभाषी) में होगा, केवल General English को छोड़कर.
Indian Navy Tradesman Mate Exam Pattern in Hindi
 Part (भाग)Subject (विषय)Total Marks (अंक)Exam Time (परीक्षा का समय)
IGeneral Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)25120 minute (2 घंटे)
IIGeneral English & Comprehension (सामान्य अंग्रेजी और समझ)25
IIINumerical Aptitude/ Quantitative Ability (संख्यात्मक योग्यता/ मात्रात्मक योग्यता)25
IVGeneral Awareness (सामान्य जागरूकता)25
Total100

Indian Navy Tradesman Mate Syllabus in Hindi

नेवी ट्रेड्समैन मेट लिखित परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों, टॉपिक्स का प्रश्न होगा. लिखित परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार का होगा,

General Intelligence and Reasoning (तर्क)

Mathematical Operationsगणितीय संचालन
Seriesश्रृंखला
Odd one Out गपशप
Analogyसादृश्य
Word Based Problemशब्द आधारित समस्याएँ
Drawing Interfaceड्राइंग अनुमान
Coding- Decoding कोडिंग-डिकोडिंग
Venn Diagramsवेन डायग्राम
Problem Solvingसमस्या समाधान
Non-Verbal Reasoningगैर-मौखिक तर्क

Numerical/ Quantitative Ability (गणित)

Number Systemसंख्या प्रणाली
Ratio and Proportionअनुपात और समानुपात
Averageऔसत
Profit and Lossलाभ और हानि
Discountछूट
Percentageप्रतिशत
Simple and Compound Interestसाधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
Time and Workसमय और कार्य 
Mensurationक्षेत्रमिति
Geometryज्यामिति
Trigonometryत्रिकोणमिति
Statistical Chartसांख्यिकीय चार्ट

General Awareness (सामान्य जागरूकता)

India and its neighboring Countriesभारत और इसके पडोसी
Sportsखेल
Historyइतिहास
Cultureसंस्कृति
Geographyभूगोल
Economicsअर्थशास्त्र
Environmental Scienceपर्यावरण विज्ञान
Indian Constitutionभारतीय संविधान 
General Policyसामान्य नीति
Current Events करंट इवेंट्स
Scientific Researchवैज्ञानिक अनुसन्धान
Physicsभौतिकी
Chemistryरसायन
Computer Scienceकंप्यूटर विज्ञान

General English & Comprehension

  • Reading Comprehension
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms & Antonyms

इसे भी पढ़ें- NDA ka Syllabus Kya Hai? NDA Syllabus & Exam Pattern

Leave a Comment

error: Content is protected !!